जानिए कौन हैं Kuldeep-Vanshika, सोशल मीडिया पर क्यों हो रही इतनी चर्चा
- सरफराज/रिजवान
Lucknow (dil India live). क्रिकेटर कुलदीप यादव ने बुधवार को लखनऊ में एक निजी समारोह में Vanshika से सगाई कर ली। वंशिका, कुलदीप की बचपन की दोस्त है। इस समारोह को पारंपरिक रखा गया था। समारोह में दोनों के करीबी सदस्यों और दोस्तों के साथ-साथ भारत और कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह सहित उत्तर प्रदेश के कई क्रिकेटर शामिल हुए। लखनऊ में हुई इस सगाई में कुलदीप और वंशिका की जोड़ी ने अंगूठियां बदलीं, जिससे उनके जीवन भर के बंधन में एक नया चैप्टर शुरू हो गया। मौजूद सभी लोगों ने दोनों को सगाई की बधाई और मुबारकबाद दी।
कौन हैं Kuldeep Yadav की Vanshika
लखनऊ के श्याम नगर की रहने वाली वंशिका कुलदीप की बचपन की दोस्त हैं। वह एलआईसी में काम करती हैं। वंशिका और कुलदीप बचपन की दोस्ती के बाद सालों से करीबी दोस्त और फिर एक दूसरे को दिल दे बैठे। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। कुलदीप की सगाई आईपीएल 2025 के खत्म होने के ठीक बाद होने से सोशल मीडिया पर भी छाई हुई है। इस सीजन में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले, हालांकि उन्होंने इस सीजन में 14 मैचों में 15 विकेट लिए। भले ही उनकी टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई, पर उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें खूब सराहा। इस बार विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करने का कमाल किया।
हमेशा भारत के लिए गेम-चेंजर हुए साबित
भारत के लिए 2017 में पदार्पण करने के बाद से, कुलदीप सभी प्रारूपों में एक विश्वसनीय प्रदर्शनकर्ता हैं, खासकर वनडे में, जहाँ उन्होंने 180 से अधिक विकेट लिए हैं। उनकी कुशल विविधताएं, खासकर ‘चाइनामैन' डिलीवरी, अक्सर भारत के लिए गेम-चेंजर साबित हुई हैं। अपने निजी जीवन में एक नए चरण की शुरुआत करते हुए, कुलदीप अब इंग्लैंड में आगामी इंटरनेशेनल असाइनमेंट पर नज़र रखेंगे, जहाँ टीम इंडिया उनके अनुभव और चालाकी पर भरोसा करेगी, खासकर रेड-बॉल क्रिकेट में।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें