गौराकला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गौराकला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 22 जुलाई 2023

School में लगाया पौधा, वृक्ष बनाने पर दिया जोर

पौधारोपण से  मिलेगा पर्यावरण संरक्षण में बढ़ावा 



Varanasi (dil India live)। वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ विकासखंड चिरईगांव के प्राथमिक विद्यालय गौराकलां के प्रांगण में शनिवार को प्रिंसिपल आरती देवी कि अगुवाई में किया गया।

वृहद पौधरोपण कार्यक्रम में प्रिंसिपल आरती देवी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि हम सभी को पौधरोपण कर उनकी सुरक्षा कर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पिता के लिए पुत्र का महत्व होता है, उसी प्रकार हमारे जीवन में वृक्ष भी जीवनदाता के रूप में उतने ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने पौधा लगा कर उसे वृक्ष बनाने पर जोर दिया और कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण के विभिन्न अंग हैं। धरती पर पेड़ पौधों के अस्तित्व के बिना मनुष्य,जानवरों और प्रजातियों का अस्तित्व संभव नहीं है।

     अटेवा पेंशन बचाओ मंच के ज़िला उपाध्यक्ष डॉ. एहतेशामुल हक ने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पेड़-पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं। फल-फूलों की प्राप्ति भी हमें पेड़-पौधों से ही होती है।पेड़ से सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि वे कार्बन डाई आक्साइड और आक्सीजन का आदान प्रदान करते हैं। वरिष्ठ अध्यापिका वंदना पांडेय ने बताया कि जहां हरियाली होती है वहां खुशहाली आती है।अधिक से अधिक पेड़ लगाने से प्रदूषित हवा से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। अन्त में पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान पौधै लगाकर नियमित देखभाल करने का संकल्प दिलाया गया।

इस अवसर पर वंदना पांडेय, डॉ एहतेशामुल हक, सादिया तबस्सुम, अनीता सिंह, शशिकला, प्रमिला सिंह, शक्ति कुमारी, विकास कुमार सोनकर, सोनी, रीना, आशा, रीता देवी, त्रिलोकी नाथ, सहित छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रजाति के दर्जनों पौधे लगाए।

सोमवार, 1 अगस्त 2022

School: पुस्तक पाकर बच्चे हुए प्रसन्न


Varanasi (dil india live)। चिरईगांव विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय गौराकलां में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण का आयोजन इंचार्ज प्रिंसिपल वन्दना पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर प्रबंध समिति की अध्यक्ष अनीता देवी ने छात्र एवं छात्राओं को निःशुल्क पुस्तक वितरण किया।

       आयोजन में" अटेवा " पेंशन बचाओ मंच के जिला उपाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक ने कहा कि सरकार की ओर से प्रत्येक वर्ष बच्चों तक निःशुल्क पुस्तक वितरित की जा रही है ताकि उनका भविष्य अंधकार मय न हो, छात्र एवं छात्राएं निःशुल्क पुस्तक पाकर बड़े ही प्रसन्न हुए। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती अनीता देवी ने कहा कि सरकार की ओर से सरकारी स्कूल में कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं बच्चों को निशुल्क पुस्तकें, निशुल्क ड्रेस, निशुल्क बैग, निशुल्क जूता व मोजा और एमडीएम की व्यवस्था की गई है, सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में प्रवेश कराएं, सरकारी स्कूल में प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती है।

इंचार्ज प्रधानाध्यापिका वन्दना पाण्डेय ने कहा कि अपने बच्चों को घरों पर भी पढ़ने के लिए प्रेरित करें। डी बी टी के माध्यम से अभिभावक के खाता में सरकार की ओर से बच्चों के लिए ड्रेस बैग जूता मोज़ा कॉपी स्टेशनरी के लिए पैसा भेजा जा रहा है। आपलोग उसका सदुपयोग करें और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर वंदना पांडे, एहतेशामूल हक, सादिया तबस्सुम, अनीता सिंह, प्रमिला सिंह, त्रिलोकी प्रसाद गुप्त, रीता, सोनी, आशा इत्यादि थीं।

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी

Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...