cricket लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
cricket लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 12 जुलाई 2025

International: लॉर्ड्स Cricket टेस्ट में चमके KL Rahul

राहुल का बल्ला गरजा, ठोंका लॉर्ड्स में दूसरा शतक

dil India live (desk) इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट में केएल राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी ठोक दी है। राहुल का ये लॉर्ड्स में दूसरा शतक है। इसी के साथ राहुल ने इंग्लैंड दौरे पर अपनी शानदार बल्लेबाजी को जारी रखते हुए इतिहास रच दिया है।

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के ओपनर ने अपना 9 वां टेस्ट शतक पूरा किया। इसके साथ ही राहुल ने वो कर दिखाया, जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले सिर्फ एक बार हुआ था। राहुल इस ऐतिहासिक मैदान में एक से ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए।

इनसे पहले ‘कर्नल’ के नाम से मशहूर दिग्गज बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने इस मैदान पर एक या दो नहीं बल्कि 3 शतक जमाए थे। राहुल की ये उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे महान भारतीय बल्लेबाज इस मैदान पर एक बार भी शतक नहीं जमा सके थे।

लॉर्ड्स पर रचा नायाब इतिहास 

केएल राहुल ने ये अपने करियर में दूसरी बार लॉर्ड्स पर सेंचुरी ठोकी है। इससे पहले साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने सेंचुरी लगाई थी। केएल राहुल के करियर की ये कुल 10वीं सेंचुरी है। उन्होंने इस मैच में कुल 176 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। राहुल ने अपनी शतकीय पारी में कुल 13 चौके लगाए।

केएल राहुल अब 29 साल में लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर 2 बार नाम दर्ज कराने वाले भारत के पहले बल्लेबाज हैं। हालांकि बुरी बात ये रही कि राहुल अपनी पारी में शतक लगाने के तुरंत बाद शोएब बशीर की गेंद पर कैच आउट हो गए।

केएल राहुल ने इस मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करना शुरू किया और वो तीसरे दिन तक शुरू से जमकर खेलने वाले भारत के इकलौते बल्लेबाज थे। केएल राहुल के अब इंग्लैंड की धरती पर कुल 4 शतक हो चुके हैं।

बता दें कि राहुल घरेलू मैदान पर दो या इससे अधिक शतक लगाने वाले चौथे विदेशी सलामी बल्लेबाज बन गए हैं और इस तरह से वह ऑस्ट्रेलिया के बिल ब्राउन, वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ जैसे खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं।


राहुल ने द्रविड़ को छोड़ा पीछे 

भारत के लिए दिलीप वेंगसरकर ने लॉर्ड्स में तीन टेस्ट शतक लगाए हैं। राहुल ने इस मामले में राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने लॉर्ड्स में एक-एक शतक लगाए हैं।

राहुल दुनिया के 13वें बल्लेबाज हैं जिन्होंने लॉर्ड्स में एक से अधिक टेस्ट शतक लगाए हैं। इस मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के दिलीप वेंगसरकर के नाम है जिन्होंने तीन शतक लगाए हैं।

वहीं, वॉरेन बार्डस्ले, डॉन ब्रैडमैन, बिल ब्राउन, जॉर्ज हेडली, गैरी सोबर्स, गॉर्डन ग्रीनिज, मार्टन क्रोव, माहेला जयवर्धने, ग्रीम स्मिथ, हाशीम अमला और स्टीव स्मिथ ने भी केएल राहुल की तरह लॉर्ड्स में दो शतक लगाए हैं। राहुल सेना देशों यानी दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सर्वाधिक शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे इस सूची में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली हैं।

शनिवार, 8 फ़रवरी 2025

Sonbhadra cricket academy का आशुतोष ने किया उद्घाटन

सोनभद्र की प्रतिभाएं भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगी क्रिकेट प्रतियोगिताएं 


Sonbhadra (dil India live). आज दुगौलिया में स्थित सेन्ट पॉल्स स्कूल के परांगण में सोनभद्र क्रिकेट ऐकेडमी का उद्‌घाटन आस्ट्रेलिया से आये आशुतोष मिश्रा व उनकी पत्नी श्वेता मिश्रा द्वारा किया गया। दोनों दम्पति qucence land cricket में आफिसर के रूप में सेवा दे रहे है। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा भारत को क्रिकेट खेल जोड़ता है और आने वाले समय में सोनभद्र के बच्चे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग ले। इसके लिए मैं अपना पुरा योग्यदान दूंगा।


 इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण डवलेपमेन्ट इण्डिया के डायरेक्टर बीएन जान ने अपने सम्बोधन से बच्चों को उत्साहित किया तथा सेंट पॉल्स स्कूल के प्रिंसीपल  तीग्गा गोरेती भी उपस्थित थी। उन्होंने भी अपने सम्बोधन से बच्चो का हौसला बढ़ाया। इस कार्यक्रम में उपस्थित धर्मवीर, लवकुश, प्रसात, अभिषेक सोनिया, सील्ब सिल्विया, पूनम, रामसुन्द,र बन्द्र प्रकाश, चन्द्रशेखर, ममता, सरोज, बच्चेलाल, रेन्नू, राजकुमार और सोनभद्र क्रिकेट एकेडमी के कोच  विकास मिश्रा भी मौजूद थे।