गौसेआज़म लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गौसेआज़म लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 28 नवंबर 2021

हज़रत गौसे आज़म की फातेहा संग चला लंगर

गौसे पाक की फातेहा में जुटा अकीदतमंदों का हुजुम

वाराणसी (dil india live)। हज़रत सरकार ग़ौसे आज़म की फातेहा और लंगर का दौर इन दिनों मुस्लिम इलाक़ों में जारी है। शहर में कई जगहों पर पीरो के पीर हज़रत शेख अब्दुल कादिर जिलानी रहमतुल्लाह अलैह ग़ौसे आज़म की फातेहा और कुरानख्वानी के साथ ही लंगर का दौर चला। अर्दली बाज़ार में हशमतुल्लाह राजू के दौलतखाने पर कुरानख्वानी, फातेहा और मिलाद के बाद शनिवार की देर रात तक सरकार ग़ौसे आज़म का लंगर चखने लोग जुटे हुए थे। इस मौके पर मर्द व ख्वातीन का अलग-अलग इंतज़ाम किया गया था। ऐसे ही शहर के गौरीगंज, शिवाला, बजरडीहा, मदनपुरा, रेवड़ीतालाब, लल्लापुरा, कोयला बाज़ार, नई सड़क, पठानी टोला, जलालीपुरा, सरैया आदि इलाक़ों में सरकार ग़ौसे आज़म की शान में मिलाद, महफिल और फातेहा के साथ ही लंगर का

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...