26जनवरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
26जनवरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

Dalmandi में लहराया tiranga



Varanasi (dil india live). 26 जनवरी 2023 यानी गणतंत्र दिवस देश दुनिया में धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में वाराणसी के दालमंडी स्थित कटरा मिर्जा अच्छू में गणतंत्र दिवस मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक थाना चौक शिवाकांत मिश्रा कि अगुवाई में मनाया गया। उन्होंने झंडा फहराया। इस अवसर पर डर्बीशायर क्लब के अध्यक्ष शकीला अहमद जादूगर  आए हुए  मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों को मेडल पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अब्बास मुर्तुजा शमसी, अजय यादव, पवन कुमार, अभिनव श्रीवास्तव, हाजी कलीम, जीशान हैदर, मिर्जा सैफ, सरवर नीर, मसूद अहमद, बचाऊ यादव, कमर उसैन व प्रमोद वर्मा आदि मौजूद थे।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...