शनिवार, 21 जून 2025

रात्रिकालीन हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में Vivek academy Shivpur चैम्पियन

5 A साइड रात्रिकालीन हॉकी टूर्नामेंट 40+ पुरुष में कैंट स्टार बना विजेता

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया विजेताओं को पुरस्कृत 

Varanasi (dil India live). वाराणसी के छावनी परिषद में 5 A साइड रात्रिकालीन हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में विवेक एकेडमी शिवपुर ने झांसी हॉस्टल को 4-0 से हराकर विजेता बना। विजेता टीम की ओर से सेराज ने दो गोल और सुजीत व पंकज ने एक एक गोल किया। झांसी हॉस्टल के लिए दोनों गोल पवन ने किया। तथा 

ज़फ़र का बेहतरीन प्रदर्शन 

40+ पुरुष हॉकी फाइनल में कैंट स्टार हॉकी क्लब ने एम स्टार बी एल डब्लू को 2-0 से हराकर विजेता की ट्राफी पर कब्जा किया। टीम का पहला गोल नौशाद अंसारी ने और दूसरा गोल जय प्रकाश ने किया। 40+ पुरूष हॉकी में वरिष्ठ खिलाड़ी ज़फ़र अंसारी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने पुरस्कार वितरण किया। मैच में विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अनिल शर्मा और राष्ट्रीय खिलाड़ी कमर अली रहे। मैच की अध्यक्षता पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी फहीम अहमद खान ने की और संचालन वाहिद खान और आनन्द श्रीवास्तव ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: