मिशन शक्ति अभियान के तहत स्वावलम्बन कैम्प लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मिशन शक्ति अभियान के तहत स्वावलम्बन कैम्प लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 9 सितंबर 2021

कैम्प’ में महिलाओं, बच्चों को दी गयी योजनाओं की जानकारी

 मिशन शक्ति अभियान के तहत लगा स्वावलम्बन कैम्प

वाराणसी, 9 सितम्बर (दिल इंडिया लाइव)। महिलाओं और बच्चों को उनके लिए चलायी जा रहीं योजनाओं  के बारे में जानकारी के लिए  कहीं भटकना न पड़े, इसके लिए बृहस्पतिवार को ‘स्वावलम्बन कैम्प’ का आयोजन किया गया। जिले के ग्रामीण इलाके में बने “कॉमन सर्विस सेंटर” में आयोजित इस कैम्प में महिलाओं और बच्चों की हितकारी योजनाओं के बारे में  जानकारी देने के साथ ही उनसे आवश्यक औपचारिकताएं भी पूरी करायी गयी।


मिशन शक्ति अभियान के तहत स्वावलम्बन कैम्प में महिला एवं बाल विकास, बेसिक शिक्षा व  स्वाथ्य विभाग के अधिकारियों ने प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। पति की मृत्यु उपरान्त मिलने वाली निराश्रित महिला पेंशन योजना के अलावा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना के बारे में बताया गया। साथ ही योजना के दायरे में आने वाले लोगों से औपचारिकताएं पूरी करायी गयी ।

जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि कैम्प का उद्देश्य प्रदेश सरकार की ओर से चलार्इ जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक महिलाओं और बच्चों तक पहुंचाना है और हम इसमें सफल भी हो रहे हैं। महिला शक्ति केन्द्र की जिला समन्वयक रेखा श्रीवास्तव ने बताया कि हम लोगों की पूरी कोशिश है कि योजनाओं का लाभ महिलाओं, बच्चों को मिल सके। इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। 

भवानीपुर स्थित कैम्प में अपनी बेटी हर्षिका के साथ कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन करने पहुंची सुनीता ने कहा कि कैम्प में उसे इस योजना के बारे में बताने के साथ ही उसका आवेदन पत्र भरवाने में भी मदद की गयी। डनियालपुरी के कैम्प में आयी बेचना देवी ने बताया कि निराश्रित पेंशन के आवेदन को भरने में उन्हें  मदद मिली।

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...