झूला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
झूला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 22 सितंबर 2022

Majlis e taboot में जुटेंगे अजादार


Varanasi (dil India live).चेहल्लुम के बाद अर्दली बाजार के उल्फत कम्पाउन्ड में सक्का ए सकीना का मातम व मौला अब्बास का ताबूतहा जी एसएम जाफर एडवोकेट के आवास पर 26 सफ़र 24 सितंबर शनिवार को रात्रि 8 बजे से उठाया जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए हसन मेहंदी कब्बन ने बताया कि मजलिस का आगाज़ जीशान जौनपुरी की सोजखानी से होगा। जब कि पेशखानी तफसीर जौनपुरी, जैन बनारसी करेंगे।मजलिस को मौलाना सैयद कमब्बर अली रायबरेली खिताब करेंगे। बाद मजलिस मौला अब्बास का ताबूत व अलम  निकलेगा।जिसमें शहर की नामचीन अंजुमन आज़ादरे हुसैनी, अंजुमन जाफरिया अंजुमन सदाए अब्बास अंजुमन इमामिया नौहा व सक्का ए सकीना का मातम करेगी। जुलूस मास्टर ज़हीर हुसैन के इमाम बारगाह में जाकर समाप्त होगा। संचालन शाद सीवानी करेगें।