मंगलवार, 24 जून 2025

UP के Varanasi में निर्माणाधीन International Cricket stadium के समीप किसानों का धरना 18 वें दिन भी जारी

पीएम के संसदीय क्षेत्र में क्रिकेट स्टेडियम के पास जबरन भूमि अधिग्रहण के विरोध में आन्दोलन होगा तेज- योगीराज सिंह पटेल

विपक्षी दलों ने समर्थन देकर दिए संकेत, सरकार की बढ़ेगी मुश्किलें

किसानों के आंदोलन में शामिल होने अखिलेश यादव के आने की अटकलें 


Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). उत्तर प्रदेश के विपक्षी दलों ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में अपनी वाराणसी जिले से तैयार करनी शुरू कर दी है। इसी के तहत विभिन्न दलों के बड़े-बड़े नेता यहां निर्माणाधीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हरहुआ- राजातालाब वांया गंजारी सहित आसपास गाँवों में मंज़ूर अर्बन टाउनशिप, स्पोर्ट्स सिटी और प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण के लिए जबरन भूमि अधिग्रहण के विरोध में 18 दिनों से चल रहे पूर्वांचल किसान यूनियन के बैनर तले धरना-प्रदर्शन में शामिल होने लगे हैं। ऐसी अटकलें है कि कुछ ही दिनों में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रमुख विपक्षी नेता अखिलेश यादव भी किसानों के धरना-प्रदर्शन के समर्थन में वाराणसी आ सकते हैं। किसानों को समर्थन देने मंगलवार को पहुंचे नेशनल इक्वल पार्टी के अध्यक्ष क्षत्रिय शशि प्रताप सिंह व सपा नेता बनारस वाले मिश्राजी उर्फ हरीश मिश्रा, विवेक यादव, मोहम्मद जीशान अंसारी ने अखिलेश यादव के आगमन के संकेत दिए हैं।


इन्होंने दिया किसानों के आंदोलन को समर्थन 

कांग्रेस पार्टी के ज़िलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान, अपनादल कमेरावादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल और लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर, मनरेगा मज़दूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर धरना स्थल पहुंचकर वहां 18 दिन से चल रहे किसानों के धरना-प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है। पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल ने भी पिछले 18 दिनों से यहाँ किसानों के समर्थन में धरने पर बैठे।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वराणसी में किसान आंदोलन और किसानों की भूमिका राजनीति में काफी महत्व रखती है। इससे पहले भी कई बार किसानों ने राजनीति की दशा और दिशा तय की है। जिले मे आने वाले दिनों में जबरन भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों का आंदोलन और तेज होगा।


18 दिन से धरने पर बैठे हैं किसान

आपको बता दें, यहां निर्माणाधीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पास पिछले 18 दिन से किसान यहां मंजूर अर्बन टाउनशिप, स्पोर्ट्स सिटी व प्रस्तावित फोरलेन सड़क चौड़ीकरण को रद्द कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। यह धरना सभा पिछले 18 दिनों से यहां किसानों द्वारा किया जा हैं। वहीं पूर्वांचल किसान यूनियन ने एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर अब तहसील और जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन एवं तालेबंदी का ऐलान कर दिया है। यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल ने बताया कि जिला प्रशासन के जबरन भूमि अधिग्रहण के विरोध में आगामी दिनों में घरना-प्रदर्शन और तेज किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बीते दिनों जिला प्रशासन की मनमानी के विरोध में यहाँ के दर्जनों गांवों के प्रभावित किसानों ने 18 दिनों से जिला प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हो सका है, जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है।


धरने की अगुआई पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल कर रहे हैं वही अध्यक्षता किसान नेता डा. राजेन्द्र सिंह व संचालन पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता ने किया। हरसोस ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह पटेल ने आभार जताया। 


इनकी रही खास मौजूदगी 

इस दौरान डा. राजेन्द्र सिंह, क्षत्रिय शशि प्रताप सिंह, योगीराज सिंह पटेल, राजकुमार गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह पटेल, हरीश मिश्रा, विवेक यादव, मोहम्मद जीशान अंसारी, दिनेश यादव कविजी, सुरज यादव, नागेंद्र, रामदुलार, रंजीत पटेल, गणेश शर्मा, राजेश कुमार पटेल, जियाराम पटेल, सुरेश वर्मा, कमलाकर सिंह, विनय मौर्य, पद्माकर सिंह, राजेन्द्र, निहोरी लाल, रामपत्ती, रामनाथ, लालजी, दीलिप सिंह, अजीत पटेल, रणजीत, हृदय पाल, मनोज कुमार सिंह, विरेंद्र पटेल, रामबालक पटेल, प्रहलाद पाल, राजेश कुमार, राजकुमार राजभर सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: