एनडीआरएफ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
एनडीआरएफ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 4 दिसंबर 2023

NDRF के जवानों ने बेजुबान को कुएं से निकाला

संकट में थी गाय, जांबाज़ जवानों ने बचाई जान





Varanasi (dil India live).04.12.2023. एनडीआरएफ वाराणसी की टीम आपदा के समय जन मानस की सहायता हेतू राहत-बचाव कार्य के लिए सदैव तत्पर रहती है, लेकिन कभी यदि जीव-जंतुओं को बचाने की बात आती है तो मानवता के नाते अपने दायित्व को निभाते हुए एनडीआरएफ के बचाव कर्मी अपनी सार्थक भूमिका निभाते है। इसी क्रम में आज एक घटना गांव मजीठिया, थाना लालपुर पांडेयपुर के अंतर्गत घटित हुई I जिसमें एक गाय 50-60 फिट गहरे कुएं में जा गिरीI कुआं खेतों के बीच में था जिसका बहुत समय से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा थाI जैसे ही गांव वालों को इसकी जानकारी  मिली तो उन्होंने गाय को निकालने का प्रयास किया, कुएं में जहरीली गैस होने के कारण स्थानीय लोग गाय तक पहुंच नहीं बना पा रहे थेI जिसके बाद जिला प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई और घटना का संज्ञान लेते हुए चौकाघाट स्थित एनडीआरएफ टीम को घटना की जानकारी दी गई I 

एनडीआरएफ के उप महानिरिक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एनडीआरएफ टीम को घटना स्थल पर बचाव कार्य के लिए निर्देशित कियाI घटनास्थल पर पहुंची टीम ने स्थिति का जायजा लिया। कुएं में गिरी गाय की स्थिति को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए डीप डाइविंग सेट लगाकर, रोप रेस्क्यू के माध्यम से रेस्क्यूअर को नीचे उतारा गयाI अपनी जान जोखिम में डालकर एनडीआरएफ के रेस्क्यूअर ने गाय तक पहुंच बनाई और गाय को लगी चोटों को ध्यान में रखते हुए गाय को बाँधा और टीम ने रोप रेस्क्यू के माध्यम से सुरक्षित गाय को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस की मौजूदगी में गाय को गांव वालों को सौंपा गया।

शुक्रवार, 12 अगस्त 2022

Ndrf ने चलाया "हर घर तिरंगा" अभियान

देश भक्ति की लहर को "हर घर तिरंगा" द्वारा घर-घर पहुंचाने का प्रयास




Varanasi (dil india live). "आज़ादी के अमृत महोत्सव” के तत्वावधान में एनडीआरएफ वाराणसी, कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में देश भक्ति की लहर को "हर घर तिरंगा" यात्रा के द्वारा घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा हैं। उसी कड़ी में आज दिनांक 12 अगस्त को एनडीआरएफ वाराणसी के बचावकर्मियों के द्वारा दशाश्वमेध घाट, वाराणसी में तिरंगा वितरण एवं “हर घर तिरंगा” जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। 

इस अभियान के दौरान एनडीआरएफ रेस्क्यूअर, नगर निगम वाराणसी और स्थानीय प्रशासन के कार्मिकों के द्वारा हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर दशाश्वमेध घाट से जगंबरी गली, बंगाली टोला क्षेत्र में जागरुकता अभियान चलाय गया। देशभक्ति की लहर एवं हर हाथ में तिरंगा देख कर स्थानीय नागरिक काफी उत्साहित हुए।

एनडीआरएफ टीम द्वारा जागरुकता अभियान के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के महत्व, राष्ट्रीय ध्वज के नियम व प्रतीकात्मक विशेषताएं आदि के बारे में भी बताया गया। इस कार्यक्रम का लक्ष्य नागरिकों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करना तथा नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करना है।

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी

Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...