देर रात वार्ता का बजा बिगुल, वार्ता के बाद आगे का निर्णय लेगी संघर्ष समिति
Sarfaraz Ahmad
Varanasi (dil India live). विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 के बैनर तले आज पांच सूत्रीय मांग को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन सत्याग्रह देर रात पुलिस प्रशासन एवं मुख्य अभियंता जानपद द्वारा संघर्ष समिति पदाधिकारियो से वार्ता द्वारा पूर्वांचल के प्रबंध निदेशक से संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की कल प्रातः 10:30 बजे पाँच सूत्रीय मांगों के साथ उत्पीड़न की दृष्टि से किए गए स्थानांतरण आदेशों पर वार्ता करने का आग्रह किया गया जिसके बाद संघर्ष समिति ने अपना सत्याग्रह आंदोलन वार्ता के दौरान समस्याओं के निदान होने तक के लिए स्थगित किया गया। यह जानकारी अंकुर पाण्डेय ने दी है।
सभा की अध्यक्षता ई. मायाशंकर तिवारी एवं संचालन अंकुर पाण्डेय ने किया। सभा को ई. एस.के.सिंह, ई.विजय सिंह, ई. सियाराम यादव,विजय सिंह, वेदप्रकाश राय, मदन श्रीवास्तव, संतोष वर्मा, जिउतलाल, राघवेंद्र गोस्वामी, उमेश यादव, प्रशांत सिंह, उदयभान दुबे,रामजी भारद्वाज, रंजीत पटेल, अजित कुमार आदि ने संबोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें