Hind diwas लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Hind diwas लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 16 सितंबर 2025

Education: DAV PG College Varanasi Main Hindi सप्ताह के समापन पर विजेता पुरस्कृत

आन्तरिक चेतना को जागृत करती है हिन्दी-प्रो. मिश्रीलाल

Varanasi (dil India live). वाराणसी के डीएवी पीजी कॉलेज में हिन्दी विभाग के तत्वावधान में चल रहे हिन्दी सप्ताह के समापन समारोह में प्रतिभाओं का मंगलवार को सम्मान किया गया। विगत 8 से 16 सितम्बर तक चली विविध प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को मंगलवार को स्व. पीएन सिंह यादव मेमोरियल हॉल में स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। विजेताओं को महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल एवं विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश कुमार राम ने पुरस्कृत किया।

         विभिन्न प्रतियोगिताओं में सबसे पहले पोस्टर निर्माण में करण सिंह प्रथम, सचिन कुमार गुप्ता द्वितीय एवं प्रिया चौरसिया तीसरें स्थान पर रहे। स्वरचित कविता पाठ में जयंत शुक्ला, धर्मराज ठाकुर एवं सुहानी कक्कड़ क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। सस्वर छंद पाठ में शिवम सांवरा प्रथम, शिवनारायण द्वितीय एवं ऋषभ सिंह तीसरे स्थान रहे। हिन्दी क्वेस्ट में स्नातकोत्तर स्तर पर जयंत, करण एवं शिवम अव्वल रहे तो स्नातक स्तर पर आकाश दुबे, अनिमेष प्रवीण एवं श्वेता सिंह विजेता रही। 

       इस मौके पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए प्रो. मिश्रीलाल ने कहा कि हिन्दी साहित्य के माध्यम से हम अपनी उपयोगिता समाज मे सिद्ध कर सकते है, साहित्य हमे इंसान बनने की प्रेरणा देता है और आंतरिक चेतना को जागृत करता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। स्वागत प्रो. राकेश कुमार राम ने दी। संयोजन डॉ. अस्मिता तिवारी, संचालन डॉ. विजय यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नीलम सिंह ने दिया। कार्यक्रम में प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी, डॉ. श्वेता मिश्रा, डॉ. ओमप्रकाश कुमार, डॉ. त्रिपुर सुंदरी, डॉ. शमशीर अली आदि सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


(प्रताप बहादुर सिंह)

डीएवी पीजी कॉलेज, वाराणसी।