Jain लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Jain लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 12 जुलाई 2025

UP: Varanasi main Jain Community ने विश्व शांति के लिए किया सामूहिक पूजन

सिद्ध चक्र महामंडल विधान का हुआ समापन

जैन समाज ने दी 1008 अर्घ्य की आहुति

Varanasi (dil India live). श्री दिगंबर जैन समाज काशी के तत्वाधान में पिछले 8 दिन चल रहे  सिद्धचक महामंडल विधान  सम्पूर्ण की जैन समाज की उपस्थिति में धूमधाम से 1008 मंत्रों की आहुति देते हुए संपन्न हो गया। श्री दिगंबर जैन समाज काशी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया की जैन समाज द्वारा संपूर्ण पूजा पाठ विश्व शांति व आत्म कल्याण के लिए किया जाता है, जैन पूजा पाठ में कभी भी प्रभु से भौतिक वस्तुओं की मांग नहीं की जाती है सिर्फ मोक्ष की प्राप्ति के लिए प्रभु से कामना की जाती है। उपरोक्त सिद्धचक महामंडल विधान का उद्देश्य संपूर्ण संसार में सुख शांति में वृद्धि हो चोरी, अथवा कोई रोग ना फैले इसकी प्रभु से मन्त्रों की आहुति देकर कामना की गई।


इस अवसर पर आयोजन में समाज के अध्यक्ष आरसी जैन समाज मंत्री विनोद जैन, भेलूपुर जैन मंदिर के अध्यक्ष संजय जी जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि आत्म शुद्धि के इस विधान में जैन धर्म और शास्त्रों के बताएं हुए नियमों का पूजा में शामिल होने वाले जैन समुदाय पूरी तरह से पालन किया। भेलूपुर जैन मंदिर के मंत्री पवन जैन और राहुल जैन द्वारा पूजा के संचालन में सहयोग किया गया।

 इस अवसर पर जल चंदन, अक्षत, दीप, धूप, फल, अर्घ्य से प्रभु की पूजा की गई। इस दौरान 108 स्वर्ण और रजत कलश से भगवान का अभिषेक किया गया। कार्यक्रम की आयोजक  प्रमिला जैन, किरण जैन, राजुल बागड़ा, आशा जैन, अशोक जैन, पंडित कमलेश चंद जैन, आलोक जैन ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया।

शनिवार, 28 जून 2025

BREAKING News: जानिए कौन बना RAW चीफ

कौन हैं पराग जैन, जानिए नए RAW चीफ के बारे में 

भारत की बाह्य खुफिया एजेंसी को मिला नया नेतृत्व

Delhi (dil India live). भारत की बाह्य खुफिया एजेंसी RAW को नया चीफ मिल गया है। जी हां वो है IPS पराग जैन। अब देश की सबसे गोपनीय एजेंसी RAW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के पराग जैन नए प्रमुख बनाए गए हैं। पराग जैन 1989 बैच के पंजाब कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली नियुक्ति समिति (ACC) ने उनकी नियुक्ति को मंज़ूरी दी है। पराग जैन इससे पहले RAW में कई रणनीतिक पदों पर अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं। खुफिया तंत्र, सीमा पार गतिविधियों और राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति में गहरी पकड़।

ऐसे वक्त में जब भारत की सुरक्षा नीति और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है। अब पराग जैन भारतीय बाह्य खुफिया समुदाय के सुपर बॉस बनाएं गये हैं। RAW चीफ का कार्यकाल दो साल का होता है, जिसे आवश्यकतानुसार बढ़ाया भी जा सकता है।

रविवार, 2 मार्च 2025

भगवान श्रेयांश नाथ हुए चांदी की नालकी पर सवार

भक्तों ने फूल और भजनों से की प्रभु की आराधना





Varanasi (dil India live). जैन धर्म के 11 वें तीर्थंकर भगवान श्रेयांशनाथ का जन्म जयंती महोत्सव बहुत धूमधाम से सारनाथ स्थित भगवान श्रेयांश नाथ की जन्मस्थली पर मनाया गया। इस अवसर पर जैन समाज द्वारा भगवान श्रेयांश नाथ को चांदी की नालकी पर सवार कर गाजे बाजे के साथ सारनाथ के क्षेत्र में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में श्री दिगंबर जैन समाज काशी द्वारा अत्यंत प्राचीन सोने चांदी के साजो-सामान से शोभा यात्रा की खूबसूरती को बढ़ाया गया था। जैन समाज द्वारा भगवान की अष्टधातु की प्रतिमा को चांदी की नालकी पर विराजमान कर उपस्थित महिलाएं और पुरुष बड़े ही भक्ति भाव से भजन की प्रस्तुति कर रहे थे। इस अवसर पर प्रस्तुत भजन एक दिन जब मौत की शहजादी आएगी ना सोना काम आएगा, ना चांदी काम आएगी। तुमसे लागी लगन ले लो अपनी शरण, पारस प्यारा। मेटो मेटो जीसंकट हमारा। जग के दुख की तो परवाह नहीं है सर्व सुख की भी चाह नहीं है...।इत्यादि भजन उपस्थित लोगों के मन को मोहित कर ले रहे थे।क्या पुरुष, क्या स्त्री और क्या बच्चे शोभा यात्रा में जैसे सभी मंत्र मुग्ध हो गए थे। शोभा यात्रा में महिलाएं केसरिया साड़ी में तो पुरुष अधिकतर सफेद कुर्ता पैजामा जैसे ड्रेस कोड में थे। शोभा यात्रा में गाजे बजे वाले अपने अपने इंस्ट्रूमेंट्स से जुलुस की शोभा को बढ़ा रहे थे। शोभा यात्रा मंदिर के द्वार से प्रारंभ हो कर सारनाथ में ही परिक्रमा लगाते हुए पुनः मंदिर परिसर में आ कर समाप्त हुई। तत्पश्चात विश्व शांति के लिए भगवान श्रेयांश नाथ की अष्ट धातु की 12 की प्रतिमा और 12 फिट ऊंची विशाल पदमांसन प्रतिमा का 108 स्वर्ण और रजत कलशों से पूजन और पंचांभिषेक किया गया। जुलुस का संचालन समाज के उपाध्यक्ष और संयोजक राकेश जैन द्वारा किया गया। पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता जैन समाज के अध्यक्ष आरसी जैन और डॉ के.के. जैन ने किया। इस अवसर पर प्रधान मंत्री प्रदीप चंद जैन, समाज मंत्री विनोद जैन ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर संरक्षक दीपक जैन, विनय जैन, संजय जैन, आदिश जैन, विमल जैन, सुधीर कुमार पोद्दार, पवन जैन, दीपक जैन, अजय जैन इत्यादि प्रमुख लोग मौजूद थे।

चार तीर्थंकरों की जन्मस्थली को मिले संरक्षण

श्री दिगंबर जैन समाज काशी के अध्यक्ष आरसी जैन, उपाध्यक्ष राकेश जैन, संजय जैन, प्रधानमंत्री प्रदीप चंद जैन, समाज मंत्री विनोद जैन ने शासन और प्रशासन से  काशी में स्थित जैन धर्म की चार जन्मस्थली का कल्याण करने की मांग की है। इस अवसर पर जैन समाज के उपाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों में से चार तीर्थंकरों का जन्म स्थली काशी है। सरकार काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर जैन तीर्थंकरों की जन्मस्थली का भी विकास करे। जिससे काशी में धार्मिक तीर्थ यात्री और बढ़ जाएंगे साथ में काशी में आने वाली रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी होगी ।