सोमवार, 16 जून 2025

Famous Model Sheetal की गला रेतकर हत्या

दो दिन पहले शूटिंग के लिए घर से हुई थी रवाना 

शक की सूई शीतल के ब्वायफ़्रेंड पर


Hariyana (dil India live). हरियाणा के सोनीपत में मशहूर मॉडल शीतल@सिम्मी चौधरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। शीतल की हत्या में शक की सुई उसके अपने ही ब्वायफ़्रेंड पर जा रही है।

समाचार में बताया गया है कि मशहूर मॉडल शीतल@सिम्मी चौधरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। 2 दिन पहले वह घर से शूटिंग के लिए निकली थी। अब शीतल की लाश नहर में मिली है..! शीतल की बहन नेहा ने पुलिस को बताया की 2 दिन पहले उसकी बहन शीतल ने वीडियो कॉल करके बताया था की उसका बॉयफ्रेंड उसे मार पीट रहा है। इसके बाद फोन ऑफ हो गया। 


बहन की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के आरोपी सुनील की खोजबीन की तो सुनील एक अस्पताल में एडमिट मिला। इससे गुत्थी और उलझ गई है। सुनील ने पुलिस को दिए अपने बयान में कार नहर में गिरने की कहानी बताई। लेकिन कटा हुआ गला व हाथ पर कट के निशान क़त्ल की कहानी को बयान कर रहे है। बहरहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: