स्कूल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
स्कूल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 13 नवंबर 2024

Post Master General ने सेंट पॉल स्कूल की रजत जयंती वर्ष पर जारी किया विशेष आवरण

फिलेटली का शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने में अहम योगदान- श्रीकृष्ण कुमार यादव

Rajkot (dil India live). डाक टिकट संग्रह या फिलेटली के क्षेत्र में डाक विभाग द्वारा तमाम नए कदम उठाये जा रहे हैं। इसका उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता के विकास के साथ-साथ यह भी है कि तमाम समसामयिक विषयों, घटनाओं, देश की विभूतियों, जैव विविधता आदि से बच्चे इन डाक टिकटों के माध्यम से रूबरू हो सके। फिलेटली का शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने में अहम योगदान है। राजकोट परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने सेंट पॉल स्कूल की रजत जयंती वर्ष पर 12 नवंबर को विशेष आवरण व विरूपण जारी करते हुए उक्त विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर राजकोट मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री एस के बुनकर, सेंट पॉल स्कूल के प्राचार्य फादर जेम्स, सीनियर पोस्टमास्टर राजकोट श्री अभिजीत सिंघ और सेंट मेरी स्कूल के पूर्व प्राचार्य फादर बिनोय भी उपस्थित रहे।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक टिकट और विशेष आवरण अतीत को वर्तमान से जोड़ते हैं। डाक टिकट वास्तव में एक नन्हा राजदूत है, जो विभिन्न देशों का भ्रमण करता है एवम् उन्हें अपनी सभ्यता, संस्कृति और विरासत से अवगत कराता है। हर डाक टिकट के पीछे एक कहानी छुपी हुई है और इस कहानी से आज की युवा पीढ़ी को जोड़ने की जरूरत है। सेंट पॉल स्कूल जैसे तमाम संस्थान इसमें अहम् भूमिका निभा रहे हैं। इसी क्रम में  एक अभिनव पहल के तहत डाक विभाग विभिन्न स्कूलों में फिलेटली क्लब खोल रहा है, ताकि विद्यार्थियों में डाक टिकट संग्रह की अभिरुचि के प्रति उनकी प्रवृत्ति को विकसित किया जा सके। इससे विद्यार्थियों की शिक्षा में भी फायदा मिलेगा। डाक-टिकट संग्रह (फिलैटली) को शिक्षा प्रणाली की मुख्यधारा में लाने और प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से डाक विभाग द्वारा कक्षा 6 से 9 तक के बच्चों के लिए 6000/- रूपये वार्षिक की "दीन दयाल स्पर्श छात्रवृति योजना" भी आरम्भ की गई है। 

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि फिलेटली को "किंग आफ हॉबी व हॉबी आफ किंग" के रूप में जाना जाता है, जिसमें रूचि रखने पर विविध विषयों पर डाक टिकटों का संग्रह कर सकते हैं। साथ ही कहा कि संचार के बदलते दौर में आज की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया को अधिक तरजीह दे रही है, पर बच्चों को फिलेटली (डाक टिकट संग्रह और उनके अध्ययन) से जरूर जुड़ना चाहिए, इससे उनका सामान्य ज्ञान भी खूब विकसित होगा। 

सेंट पॉल स्कूल के प्राचार्य फादर जेम्स ने कहा कि सेंट पॉल स्कूल एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है जो बच्चों को न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि उनका सर्वांगीण विकास भी सुनिश्चित करता है। सेंट पॉल स्कूल पर डाक विभाग द्वारा जारी विशेष आवरण से इसकी पहचान को देश-दुनिया में नया आयाम मिलेगा।

शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023

BLC इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में स्टूडेंट्स ने दिखाया टेलेंट

बच्चों ने सजाई सुरमई शाम, रंगारंग प्रस्तुतियों से झूमे लोग

नृत्य, संगीत और सुरों की बही त्रिवेणी 








Varanasi (dil India live). 22.,12.2023. BLC इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार की शाम सुनहरी नजर आयी। मौका था BLC (बनवारी लाल, छेदी लाल) इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव "समर्पण" का। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बीएलसी इंटरनेशनल स्कूल पूरनपट्टी, डुबकियां  परिसर छात्र छात्राओं की एक से एक प्रस्तुतियों का गवाह बना। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर हरि प्रसाद अधिकारी, विभागाध्यक्ष दर्शन शास्त्र विभाग, व पूर्व निदेशक शोध संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी व विशिष्ट अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ अंग्रेजी विभाग के हेड डॉ. नलिनी श्याम कामिल का स्वागत व सम्मान स्कूल के चेयरमैन संतोष जायसवाल ने स्मृति चिन्ह देकर किया। मिर्जा़ विलायत बख्त के खूबसूरत संचालन में हुए आयोजन का आगाज़ गणेश वंदना से हुआ। बीएलसी इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य डा. आर एन चौबे ने इस दौरान स्कूल के निर्माण कि कहानी संस्थापकों बनवारी लाल व छेदीलाल के विचारों को साझा किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन स्कूल की उन प्रतिभाओं को मंच तो प्रदान करता ही है साथ ही वो यह भी दिखाता है कि स्कूल में शिक्षण गतिविधियों के साथ ही हुनर और टेलेंट की कोई कमी नहीं है। आयोजन में तृज्ञा गौतम, सृष्टि जयसवाल, अनन्या मिश्रा, विदुषी मिश्रा, अनिरुद्ध, शिवांश जयसवाल, हर्षित पटेल, प्रियल उपाध्याय, हर्षिता सिंह, श्रेया सिंह, तृषा पाठक, शिवराज, ऋतुराज, प्रियांशी, आरुष, अनन्या, निर्भय, भूमि मिश्रा, उज्जवल, रितिका, श्रेया जयसवाल, सांभवी गौतम, प्रिंस, अलीशा, देविका सिंह, श्रीजल, दिव्यांशी, रिद्धि, सिद्धि, आराध्या, आयुषी सिंह, वैष्णवी, साक्षी, आरुषि यादव, आरव, मयंक, आरुष, विनायक, तृषा यादव, आयुषी, तृषा राजभर, आदिश्री, आलोक, अंश दुबे, देवांश, अभिजय आदि ने रंगारंग प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। पंजाबी गीत, भांगड़ा, नाट्य और अन्य आयोजनों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान कालेज की विभिन्न प्रतिभाओं का अतिथियों ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डा. आर एन चौबे ने दिया।

रविवार, 13 अगस्त 2023

सरकारी School में students के लिए लगाया free eye जांच कैंप



Varanasi (dil India live). भारत जैसे विकासशील देश में स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं आज भी ग्रामीण लोगों की पहुंच से काफी दूर हैं। यही कारण है कि गाँव के लोग सरकारी अस्पतालों में भी आसानी से नहीं पहुंच पाते और प्राइवेट अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं का उपयोग उनकी आर्थिक स्थिति के दायरे से बाहर है। इस क्षेत्र में काफी सरकारी प्रयासों के बावजूद भी लोग स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं।

सरकारी स्कूल तक न सिर्फ स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने बल्कि इन सुविधाओं को हर ज़रूरतमंद बच्चे तक पहुंचाने के उद्देश्य से शिक्षिका छवि अग्रवाल अपने सामाजिक दायरे का प्रयोग कर समय-समय पर न सिर्फ़ अपने विद्यालय बल्कि आस-पास के भी विद्यालयों की भी सहायता करती रहती हैं। इस बार इस अद्भुत नेक पहल में छवि का साथ दिया है वाराणसी इलीट राउंड टेबल के अध्यक्ष नितेश सुखवानी जी ने ।संयुक्त रूप से काशी विद्यापीठ ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरी में एक निःशुल्क नेत्र जाँच कैंप का आयोजन कर हर बच्चे तक स्वास्थ्य सुविधा की पहुंच को सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया।जिसके अन्तर्गत विद्यालय के सभी बच्चों का आई टेस्ट किया गया तथा जाँच उपरांत निःशुल्क चश्मे भी वितरित किए गए। इस प्रक्रिया में 15 दिन का समय लगा। अपनी स्पष्ट दृष्टि पुनः प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खिल उठे। वो कहते हैं ना कि नज़र सही तो ख़ुशी के बहाने कई…। सहयोगी संस्था इलीट राउंड टेबल अध्यक्ष नितेश सुखवानी व सुरभि सुखवानी ने कहा कि स्कूल के बच्चों के लॉकडाउन में ऑनलाइन क्लासेज चलने से व ज्यादा मोबाइल का प्रयोग करने की वजह से देखने में परेशानी की शिकायतें मिल रही थी जिसके तहत संस्था ने सरकारी पाठशाला में नेत्र शिविर लगाने का फैसला लिया उन्होंने कहा कि शिविर में बच्चों की आंखें टेस्ट करवाकर कमजोर आँखों वाले बच्चों को चश्मे दवाएं वितरित कराई गई हैं। छवि अग्रवाल ने पदाधिकारियों को इस अनुपम कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी ऐसे शिविर लगाने की अपील की। इस मौके पर संस्था के सदस्य एवम् विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

बुधवार, 2 अगस्त 2023

Aadhar School में प्रवेश के लिए अनिवार्य नहीं

लोकसभा में केंद्र सरकार ने दी सफाई, आधार अनिवार्य नहीं 


New delhi (dil India live). स्कूलों में प्रवेश के लिए आधार को अनिवार्य बनाने को लेकर उठे सवाल पर केंद्र सरकार ने फिर सफाई दी है और कहा कि यह अनिवार्य नहीं है। किसी भी छात्र को आधार न होने के कारण प्रवेश देने या दूसरी अन्य सुविधाओं से वंचित नहीं किया जा सकता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआई) ने भी इस संबंध में राज्यों को दिशा- निर्देश दिए है। जिसमें साफ तौर यह कहा गया कि आधार संख्या के अभाव में किसी बच्चे को उनके लाभों या अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता है। लोकसभा में कांग्रेस सांसद शशि थरूर सहित दूसरे सांसदों ने इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार से पूछा था कि क्या राज्यों में स्कूलों में प्रवेश के लिए आधार संख्या को अनिवार्य कर दिया गया है, क्योंकि  प्रत्येक राज्य अब अनिवार्य रूप से इसकी मांग कर रहे है। उनका सवाल था कि राज्य यह कैसे कर सकते है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में इसकी अनिवार्यता पर रोक लगा रखी है। इसके जवाब में शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि शिक्षा वैसे समवर्ती सूची का विषय है। बावजूद इसके राज्यों को निर्देश दिया गया है कि वह स्कूलों में प्रवेश के लिए इसे अनिवार्य नहीं कर सकते है। इस संबंध में मंत्रालय ने एक अधिसूचना भी जारी कर रखी है, जिसमें साफ कहा है कि स्कूलों में प्रवेश या फिर केंद्र द्वारा संचालित किसी भी योजना के लाभ से ऐसे किसी भी बच्चे को वंचित नहीं कर सकते है, जिसके पास आधार नहीं है। यदि किसी बच्चे के पास आधार नहीं है तो प्रमाणीकरण लगा दी थी। छात्रवृत्ति सहित दूसरी योजनाओं के लिए आधार लिया जा रहा है। आधार न होने पर अभिभावकों को लगातार परेशान करने कि शिकायतें मिलती रही है।

 गौरतलब है कि स्कूलों में आधार की अनिवार्यता का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुका है। जिसके बाद ही कोर्ट ने इसे अनिवार्य बनाए जाने पर रोक के लिए दूसरे दस्तावेज को इस्तेमाल में लिया जा सकता है। इसके लिए बच्चों को बाध्य नहीं किया जा सकता है। लाभों से वंचित नहीं किया जा सकता।

शनिवार, 22 जुलाई 2023

School में लगाया पौधा, वृक्ष बनाने पर दिया जोर

पौधारोपण से  मिलेगा पर्यावरण संरक्षण में बढ़ावा 



Varanasi (dil India live)। वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ विकासखंड चिरईगांव के प्राथमिक विद्यालय गौराकलां के प्रांगण में शनिवार को प्रिंसिपल आरती देवी कि अगुवाई में किया गया।

वृहद पौधरोपण कार्यक्रम में प्रिंसिपल आरती देवी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि हम सभी को पौधरोपण कर उनकी सुरक्षा कर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पिता के लिए पुत्र का महत्व होता है, उसी प्रकार हमारे जीवन में वृक्ष भी जीवनदाता के रूप में उतने ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने पौधा लगा कर उसे वृक्ष बनाने पर जोर दिया और कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण के विभिन्न अंग हैं। धरती पर पेड़ पौधों के अस्तित्व के बिना मनुष्य,जानवरों और प्रजातियों का अस्तित्व संभव नहीं है।

     अटेवा पेंशन बचाओ मंच के ज़िला उपाध्यक्ष डॉ. एहतेशामुल हक ने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पेड़-पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं। फल-फूलों की प्राप्ति भी हमें पेड़-पौधों से ही होती है।पेड़ से सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि वे कार्बन डाई आक्साइड और आक्सीजन का आदान प्रदान करते हैं। वरिष्ठ अध्यापिका वंदना पांडेय ने बताया कि जहां हरियाली होती है वहां खुशहाली आती है।अधिक से अधिक पेड़ लगाने से प्रदूषित हवा से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। अन्त में पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान पौधै लगाकर नियमित देखभाल करने का संकल्प दिलाया गया।

इस अवसर पर वंदना पांडेय, डॉ एहतेशामुल हक, सादिया तबस्सुम, अनीता सिंह, शशिकला, प्रमिला सिंह, शक्ति कुमारी, विकास कुमार सोनकर, सोनी, रीना, आशा, रीता देवी, त्रिलोकी नाथ, सहित छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रजाति के दर्जनों पौधे लगाए।

रविवार, 9 जुलाई 2023

Team भावना से बदलेगी सरकारी स्कूलों की सूरत

प्रेरक शिक्षकों से संवाद में  शामिल हुए यूपी के 11 शिक्षक

देशभर के युवाओं से साझा किये अपने गतिविधि आधारित शिक्षण की कहानी


New delhi (dil India live). सरकारी स्कूलों की बेहतरी के लिए कार्य करने वाली सरकारी स्कूल डॉट इन की “प्रेरक शिक्षकों से संवाद” श्रृंखला में Sunday को उत्तर प्रदेश के अलग अलग जनपदों से 11 शिक्षक शामिल हुए और अपने विद्यालय में चल रहे उन रचनात्मक प्रयोगों की जानकारी साझा की जो बच्चों के शैक्षिक स्तर बढ़ाने में बेहद उपयोगी साबित हो रहे है। आयोजन में मुंबई विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, आईआईटी गुवाहाटी सहित 14 राज्यों से 60 से अधिक युवा शामिल रहे, जो यूपी के सरकारी स्कूलों में चल रहे कार्यों को जानने के लिए अपनी सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान इन शिक्षकों द्वारा तैयार पुस्तक नैपुण्य का भी ई-विमोचन किया गया है, जिसमें यूपी के 111 शिक्षकों ने अपने अपने विद्यालय में विभिन्न विषयों को पढ़ाने के लिए टीएलएम आधारित रोचक शैक्षिक गतिविधियों को अपनाया है और इसे इस पुस्तक में शामिल किया है।

आयोजन के दौरान अर्चना पाण्डेय (संपादक)प्रेरक शिक्षक व पुस्तक के सहभागी लेखक वाराणसी से अब्दुर्रहमान (सहसंपादक) एवं तूबा आसिम, नॉएडा से बबिता यादव (सहसंपादक) बस्ती से हरी कृष्णा उपाध्याय (सहसंपादक) एवं अर्चना यादव, पीलीभीत से लाल करण (सहसंपादक) एवं देवेन्द्र सिंह (सहसंपादक), बहराइच से डॉ यास्मीन बेगम, गाज़ियाबाद से कविता वर्मा, गाजीपुर से नुसरत फातमा ने भी युवाओं को संबोधित किया और अपने अपने स्कूलों में चल रहे रचनात्मक कार्यों व बच्चों के सीखने के स्तर को बेहतर बनाने के लिए किये जा रहे  प्रयासों की जानकारी दी। 

सरकारी स्कूल डॉट इन के फाउंडर अभिषेक रंजन ने बताया कि टीम की ओर से स्वागत भाषण में कंचन ने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हमारे प्रेरक शिक्षकों द्वारा तैयार रोचक शिक्षण अधिगम सामग्री पर आधारित यह पुस्तक देश के अनेकों शिक्षकों को प्रेरित करेगा जहाँ वे बेहद कम निवेश अथवा पुराने सामग्री से बनाये जा सकने वाले टीएलएम का इस्तेमाल बच्चों के लिए करेंगे।   

प्रोजेक्ट सहयोग के जरिये सरकारी स्कूलों में चल रहे प्रयासों की जानकारी आरुषी मिश्रा ने दिया। पूरे आयोजन की जिम्मेवारी सँभालने वाली पलक ने सरकारी स्कूल डॉट इन के कार्यों के बारे में आगत अतिथियों को जानकारी देते हुए बताया कि हम लगातार अपने कार्यों से सरकारी स्कूली शिक्षा में नई पीढ़ी का विश्वास मजबूत करने और सरकारी स्कूलों की बेहतरी के लिए उन्हें प्रेरित करने के कार्य में जुटे है। 

कार्यक्रम का संचालन धारणा त्रेहान ने, वही धन्यवाद ज्ञापन प्रीती रावत ने किया। आयोजन में प्रोजेक्ट सहयोग की टीम लीडर निशात शाहीन, पालिसी एडवोकेसी एंड रिसर्च, प्रोजेक्ट वेदना, प्रोजेक्ट गुड़िया के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही।

रविवार, 19 फ़रवरी 2023

Gulistan school में प्रतिभा का हुआ सम्मान

समारोह में शिक्षा को बताया जीवन के लिए जरूरी

प्रबंधक अब्दुल मुबीन ने क्वालिटी एजुकेशन पर दिया विशेष जोर 



Varanasi (dil india live). चौकाघाट काज़ीसादुल्ला पूरा स्थित गुलिस्तां स्कूल में रविवार को एक शानदार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बुनकर बिरादराना तंजीम बाइसी के अध्यक्ष सरदार हाजी हाफिज मोइनुद्दीन ने किया व संचालन स्कूल के प्रधानाचार्य मुहम्मद शाहिद अंसारी ने किया।

       इस शानदार सम्मान समारोह में ऐसे बच्चों को सम्मानित किया गया जो कई शिक्षण संस्थाओं में विगत दिनों हुई प्रतियोगिताओं में विशेष स्थान प्राप्त किया था। सभी छात्र एवं छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। समस्त अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। बुनकर इलाके से ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट, डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, सरकारी अफसर, टीचर इत्यादि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

        इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अब्दुल मुबीन ने कहा कि शिक्षा बिना जीवन अधूरा है। हमें सभी विषय पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बेहतरीन छात्र बनने के लिए अपने गार्जियन और अध्यापक की बातों को मानना होगा। लिखावट प्रतियोगिता में स्थान पाए छात्रों को मुबारकबाद पेश किया। सरदार बाईसी हाफिज मोइनुद्दीन ने अध्यापकों की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप बच्चों को शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी दें। बिना संस्कार के शिक्षा अंधकारमय है।

        इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अब्दुल मुबीन,प्रधानाचार्य मुहम्मद शाहिद,मदरसा मदीनतुल उलूम के प्रबंधक बाऊ हाजी,मदरसा बागे नूर के प्रबंधक हाजी सफीउर्रहमान,सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक,मदरसा मतलउलउलूम के मास्टर अकील अंसारी,मुफ्ती सईद,थानाध्यक्ष जैतपुरा,जिलानी साहब,मौलाना अब्दुल आखिर नोमानी,हाजी स्वालेह अंसारी,अब्दुल्लाह खालिद, असलम खलीफा के अतिरिक्त समस्त अध्यापक छात्र एवं छात्राएं सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

मंगलवार, 31 जनवरी 2023

Mother Halima central school में मौसिक़ी ‘आहंगे हयात’ में गायकों ने दिखाया जौहर


Varanasi (dil india live). मदर हलीमा सेंट्रल स्कूल में हुए मौसिक़ी प्रोग्राम ‘आहंगे हयात’ में कई गायक ने अपना जौहर दिखाया। हेमलता ने कई ग़ज़लें पेशकर श्रोताओं की वाहवाही लूटी। गायक प्रियांशू शिवांश, एजाज़ुल्लाह ख़ान ने अपनी प्रस्तुति से तालियाँ बटोरी। उत्कर्ष गिटार और सोमेनदास तबले पर सहभागिता की।कार्यक्रम की चीफ गेस्ट सुचरीता गुप्ता ने दर्शकों की माँग और ख़्वाहिशों को पूरा करते हुये दो बेहतरीन ग़ज़लें पढ़कर इस प्रोग्राम को बुलन्दी बख़्शी। बनारस घराने की वरिष्ठ गायिका को सुनकर श्रोतागण अभिभूत हुये। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ़ ऑनर प्रोफ़ेसर आभा सक्सेना और डॉ. शबनम रहीं। मदर हलीमा फ़ाउंडेशन के प्रबंधक नोमान हसन ने आगंतुकों का स्वागत किया। डॉ शबनम ने  विदुषी सुचारिता गुप्ता पर स्वलिखित पुस्तक मदर हलीमा लाइब्रेरी को भेंट की जबकि ख़ूबसूरत संचालन इमरान हसन ख़ान ने किया। कार्यक्रम का संयोजन शालिनी सिंह, अबुज़र सिद्दीक़ी, और मनीषा ने किया।

इस मौक़े पर उर्दू साहित्यकार अब्दुस्समी के अतिरिक्त अश्फ़ाक अहमद, मक़सूद ख़ान, इरफ़ान हसन, रिज़वान हसन, डॉ खन्ना, नीता चौबे, डॉ फ़ैज़ान, ख़ुर्शीद आलम, इंतिसाब आलम, एकराम, सैयद अरशद, क़मरूद्दीन, आसिफ़ अली, सुबहान हसन के साथ ग़ज़ल के शौक़ीन पुरुष महिलाएँ बड़ी संख्या में मौजूद रहीं।

शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

Modern public school में गणतंत्र दिवस पर हुआ अनेक आयोजन

मॉडर्न पब्लिक स्कूल में मना गणतंत्र दिवस


Varanasi (dil india live)। बड़ी बाजार स्थित द मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्रातः 10 बजे स्कूल के प्रिंसिपल श्री अब्दुल वफा अंसारी ने झंडारोहण किया, तत्पश्चात संस्था के सभी बच्चो ने एक साथ राष्ट्रगान गाया,जिससे पूरा स्कूल गूंज उठा। उसके बाद बच्चों में जानशीन, आरज़ू, ज़िया , फैजा ,अर्जियां, तबस्सुम, जैनब, फैजान मिस्बाह, शाइरा asma के द्वारा देश भक्ति गीत, और रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिससे आए हुए सभी मेहमान मंत्रमुग्ध हो गए। 

विशिष्ट अतिथि डॉक्टर रियाज अहमद ने अपने संबोधन में बच्चो को मार्ग दर्शन देते हुए कहा कि हमारा देश  एक सोने की चिड़िया की तरह है, और इस देश में सभी तरह के और सभी धर्मो के लोग रहते है, और न किसी की काले से पहचान होती है और न ही किसी गोरे से हम सब इसी मिट्टी के सपूत हैं। इस देश के सभी नागरिकों को अपना जीवन यापन , तथा रहन सहन का अधिकार हमारा संविधान हम सब को अपने हिसाब से रहने का अधिकार देता है, और यही संस्कृति हमारे देश की आन , बान, और शान है। 

अब्दुल वफ़ा अंसारी ने मेहमानों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा की हमारे देश की तरक्की में बच्चों का अहम किरदार होता है, बच्चे ही हमारे देश का भविष्य हैं। देश को बचाने  तथा उसको संवारने का काम हम सबको मिल कर करना है। और साथ ही साथ इस देश में नफरत को छोड़ कर हमे प्यार और मुहब्बत वाला रास्ता चुनना चाहिए, जिससे हम सबका हिंदुस्तान पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बनाएगा। संचालन जफर अहमद और रोजीना ने किया।

 इनके अलावा फैयाज अहमद खान, सोफिया, अंकित, रहमतुल्लाह, तबस्सुम, ओसामा इत्यादि के अलावा भारी संख्या में अभिभावक भी मौजूद थे।

गुरुवार, 12 जनवरी 2023

Vidhya gyan school की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित

प्रारंभिक परीक्षा में चयनित हो 3 बच्चों ने किया ठटरा गांव का नाम रोशन

Varanasi (dil india live)। विद्या ज्ञान स्कूल की प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी हुआ। जिसमें प्राथमिक विद्यालय ठटरा (प्रथम) सेवापुरी के तीन छात्रों निधि, अंकिता और वीरु ने  सफलता हासिल की। इन बच्चों की सफलता से जहां विद्यालय परिवार गौरांवित हुआ वही पूरा गांव खुशियां मना रहा है।

ज्ञात हो कि जिले के 41 छात्रों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए हुआ है। इसके बाद छात्रों को शिव नाडर फाउंडेशन की ओर से संचालित सीतापुर और बुलंदशहर के विद्या ज्ञान स्कूल में कक्षा छह से बारहवीं तक निशुल्क शिक्षा दी जाएगी।

खंड शिक्षा अधिकारी सेवापुरी संजय यादव सहित स्कूल के अध्यापक अब्दुर्रहमान, कल्पना सिंह, अंजली गुप्ता, नीलम केशरी, मनीष गौंड और अनवारुद्दीन अंसारी ने सभी चनित बच्चों को शुभकामनाएं दी।

शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022

Indradhanush में थेलमा डेविड school के बच्चों ने किया धमाल

रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुतियों ने किया दर्शकों को निहाल 





Varanasi (dil india live). थेलमा डेविड मेमोरियल स्कूल मलदहिया का वार्षिकोत्सव प्रधानाचार्य निहारिका महापात्रा के संयोजन व निदेशक और संस्थापक सुदीप महापात्रा की अगुवाई व फादर आनंद कि मौजूदगी में धूमधाम से मनाया गया। चौकाघाट के सांस्कृतिक संकुल में हुए इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हें मुन्ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने लोगों को निहाल कर दिया। अलग अलग राज्यों कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता लोगों को खूब पसंद आती। कार्यक्रम में प्रस्तुतियों के बीच बीच में दर्शन दीर्घा से बजने वाली तालियां कार्यक्रम कि सफलता कि कहानी पर स्वयं मुहर लगा रहीं थीं।

इस दौरान जहां यीशु जन्म की झांकी बच्चों ने प्रस्तुत की वहीं धरती पर उनके शांति और अमन के दिखाये गये रास्ते पर चलने की अपील की गई। वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मयूर डांस, भांगड़ा, लावणी व गिद्दा आदि की प्रस्तुति करके एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना को साकार रूप दिया। कार्यक्रम में आये हुए तमाम गेस्ट ने नन्हीं प्रतिभाओं की भूरि भूरि प्रशंसा की।अंत में राष्टगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

शनिवार, 29 अक्टूबर 2022

Fast food liver को करता है खराब: डाक्टर जी डी गुप्ता


Varanasi (dil india live)। बड़ी बाजार स्थित द मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एक दिवसीय निः शुल्क हेल्थ चेकअप, खून जांच व निः शुल्क दवा वितरण का आयोजन किया गया। कैम्प में 235 मरीजों को देखा गया। इस शिविर में वाराणसी के प्रसिद्ध चिकित्सक डाक्टर जी डी गुप्ता (एम डी), डॉक्टर राकेश पटेल, डॉक्टर सुनील गुप्ता, डॉक्टर सफीना, डाक्टर जाहिद, डाक्टर प्रशांत ने रोगी का चेकअप करते हुए उसके निवारण का हल बतलाया।

 डॉक्टर जी डी गुप्ता ने शिविर में आए सभी मरीजों को संबोधित हुए कहा कि हमें फास्टफूड, तंबाकू, पान मसाला इत्यादि से बहुत दूर रहना चाहिए। आज समाज में 70 प्रतिशत लोग फास्ट फूड खा कर बीमार हो रहे है, और अपने लीवर किडनी, आंतो को खुद से खत्म कर रहे हैं। शुगर संबंधित  मरीजों को उचित सलाह देते हुए कहा कि फल और सलाद का सेवन अधिक मात्रा में करें जिससे शुगर लेवल अच्छा रहता है।

 इस निः शुल्क शिविर का आयोजन संस्था के प्रधानाचार्य अब्दुल वफा अंसारी ने किया और आए हुए चिकित्सकों को धन्यवाद भी दिया। इस मौके पर चिकित्सकों के अलावा फैयाज़ अहमद, शिक्षक फैजानुल हक, सोफिया अहमद, रोजीना,  अंकित, रहमतुल्लाह, जुबैदा इत्यादि उपस्थित थे। 

          

              प्रधानाचार्य

       श्री अब्दुल वफा अंसारी

रविवार, 11 सितंबर 2022

The modern पब्लिक स्कूल के छात्र सलमान ने किया नीट क्वालीफाई


Varanasi (dil india live). बड़ी बाजार स्थित द मॉडर्न पब्लिक स्कूल के बुनकर छात्र मोहम्मद सलमान पुत्र अब्दुल अलीम अंसारी ने नीट मेडिकल परीक्षा 2022 में 646(OBC रैंक 1791) अंक हासिल कर पूरे स्कूल के शिक्षकों को गौरवान्वित किया है।

 स्कूल के प्रिंसिपल अब्दुल वफा अंसारी का कहना है कि छात्र सलमान एक बुनकर परिवार से आता है, और यह शुरू से ही अपनी कक्षा में मेधावी छात्र रहा है। छात्र सलमान ने नीट परीक्षा में इतने अंक आने पर पूरा श्रेय अपने माता पिता के साथ साथ स्कूल के अध्यापकों को दिया, जिन्होंने एक अच्छा मार्ग दर्शन दिया,और उनकी दुआएं हमेशा मेरे साथ रही।

इस हर्ष के मौके पर प्रिंसीपल अब्दुल वफा ने कहा की सलमान एक मेधावी,होनहार,निष्ठापूर्वक, और मेहनती लड़का है, और मेरी दुआ है की वह एक अच्छा चिकित्सक बनकर समाज की सेवा में हमेशा तत्पर रहेगा और देश का नाम भी रौशन करेगा।इस मौके पर स्कूल के शिक्षक तथा शिक्षिका सोफिया अहमद, रोजीना, रहमतुल्लाह, अंकित, जफर, इत्यादि ने छात्र मोहम्मद सलमान को दुआ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मंगलवार, 16 अगस्त 2022

Aazadi ka Amrit mahotsav:शान से लहराया तिरंगा


Varanasi (dil India live). 15 अगस्त को कम अपोजिट विद्यालय खानपुर विकास क्षेत्र चिरईगांव जनपद वाराणसी में चिरईगांव प्रधान संघ के अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह पटेल विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्तत इंदिरा सिंह तथा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीयन 1160 जनपद वाराणसी  के जिला अध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा सम्मिलित रूप से झंडारोहण का कार्य किया गया उक्त अवसर पर विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा देश भक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रधान संघ के अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह पटेल ने बच्चों की प्रस्तुति को देखकर बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 जनपद वाराणसी के जिला अध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह ने किया।

मंगलवार, 19 जुलाई 2022

स्कूल-कॉलेजों में मनाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

16 लाख बच्चों को खिलाई जायेगी कीड़ा निकालने की दवा

एक से 19 वर्ष तक के बच्चों का कृमि संक्रमण से किया जाएगा बचाव     

दवा को उम्र के मुताबिक चबाकर, पीसकर व चूरा बनाकर है खाना


Varanasi (dil india live). बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाव के लिए पेट के कीड़े निकालने की दवा खिलाने के लिए बुधवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि इस अभियान के तहत एक से 19 वर्ष तक के बच्चों व किशोर-किशोरियों को पेट के कीड़े निकालने की दवा खिलाई जाएगी । कृमि मुक्ति के लिए दवा सेवन कराने से बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है । स्वास्थ्य और पोषण में सुधार होता है। एनीमिया को नियंत्रित किया जा सकता है ।

सीएमओ ने बताया कि दिवस के लिए सम्पूर्ण तैयारियाँ कर ली गयी हैं। अभियान के तहत एक से 19 साल के बालक-बालिकाओं को कृमि से मुक्ति के लिए एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। इसके लिए बुधवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। किसी कारणवश दवा खाने से छूट जाने से बच्चों व किशोर-किशोरियों को 25 से 27 जुलाई तक चलने वाले मॉप अप चरण में दवा खिलाई जाएगी। आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस बात का ध्यान रखें कि इस दवा को चबाकर, पीसकर या चूरा बनाकर खिलाई जानी है। उन्होने बताया कि एक से पांच साल तक के सभी पंजीकृत बच्चों को, छह से 19 साल तक के स्कूल न जाने वाले सभी बालक-बालिकाओं एवं ईंट-भट्ठों पर कार्य करने वाले श्रमिक व घुमंतू लाभार्थियों को आंगनबाड़ी केंद्र पर दवा खिलाई जाएगी। छह से 19 साल तक के सभी छात्र-छात्राओं को सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, प्राइवेट स्कूलों, मदरसों में शिक्षकों के माध्यम से दवा खिलाई जाएगी।

जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक (डीसीपीएम) रमेश प्रसाद वर्मा ने बताया कि जनपद में 20 जुलाई को चिन्हित स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। इसके बाद 25 से 27 जुलाई तक मॉपअप चरण आयोजित होंगे। शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में 16,37,011 बालक-बालिकाओं को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। 

क्या होते हैं कृमि

पेट में कीड़े (कृमि) होने से बच्चे कुपोषण का शिकार हो जाते हैं और शरीर में खून की कमी हो जाती है। बच्चों में नाखून से बाहर की गंदगी उनके पेट में जाती है। इसके अलावा खुले में शौच के कारण भी कृमि का संक्रमण होता है। 

लक्षण  

बेचैनी, सिरदर्द, कुपोषण, चक्कर आना, वजन मे कमी, भूख न लगना, खून की कमी (एनीमिया) व पेट मे दर्द, उल्टी-दस्त आदि कृमि संक्रमण के लक्षण हैं ।

उपाय 

नाखून साफ व छोटे रखें, हमेशा साफ पानी पिएं, आस-पास सफाई रखें, खाने को हमेशा ढक कर रखें, साफ पानी से फल व सब्जियाँ धोएँ, खुले में शौच न करें, हमेशा शौचालय का प्रयोग करें, हाथ साबुन और साफ पानी से धोएँ विशेषकर खाने से पहले और शौच जाने के बाद, जूते पहनकर रहें। 

लाभ 

दवा कृमि से मुक्ति की क्षमता रखती है। स्वास्थ्य और पोषण में सुधार होता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है और एनीमिया नियंत्रण में रहता है। इसके साथ ही सीखने की क्षमता और कक्षा में उपस्थिति में सुधार होता है।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...