ज्ञान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ज्ञान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 12 जनवरी 2023

Vidhya gyan school की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित

प्रारंभिक परीक्षा में चयनित हो 3 बच्चों ने किया ठटरा गांव का नाम रोशन

Varanasi (dil india live)। विद्या ज्ञान स्कूल की प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी हुआ। जिसमें प्राथमिक विद्यालय ठटरा (प्रथम) सेवापुरी के तीन छात्रों निधि, अंकिता और वीरु ने  सफलता हासिल की। इन बच्चों की सफलता से जहां विद्यालय परिवार गौरांवित हुआ वही पूरा गांव खुशियां मना रहा है।

ज्ञात हो कि जिले के 41 छात्रों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए हुआ है। इसके बाद छात्रों को शिव नाडर फाउंडेशन की ओर से संचालित सीतापुर और बुलंदशहर के विद्या ज्ञान स्कूल में कक्षा छह से बारहवीं तक निशुल्क शिक्षा दी जाएगी।

खंड शिक्षा अधिकारी सेवापुरी संजय यादव सहित स्कूल के अध्यापक अब्दुर्रहमान, कल्पना सिंह, अंजली गुप्ता, नीलम केशरी, मनीष गौंड और अनवारुद्दीन अंसारी ने सभी चनित बच्चों को शुभकामनाएं दी।

शुक्रवार, 30 सितंबर 2022

Aasha trust ने कराया सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता




Varanasi (dil india live). सरकारी प्राथमिक स्कूलों से प्रतिभाशाली बच्चों के चयन और प्रोत्साहन के लिए सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के राजवारी एवं धौरहरा स्कूल के 16 सरकारी स्कूलों के लगभग 1100 बच्चों ने भाग लिया।

आशा ट्रस्ट के संयोजन वल्लभाचार्य पाण्डेय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 5 के बच्चों से 25 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर पूछे गये हैं जिसके परिणाम के आधार पर प्रति विद्यालय के तीनों कक्षाओं के तीन तीन बच्चों को चयनित किया जाएगा, जिन्हें संस्था द्वारा प्रमाण पत्र एवं उपहार दिए जायेंगे। इन चयनित बच्चों के लिए दूसरे चरण की प्रतियोगिता अगले महीने पुनः कराई जाएगी।

प्रतियोगिता के आयोजन में प्रदीप सिंह, ब्रिजेश कुमार, सूरज पाण्डेय, मनोज यादव, रमेश प्रसाद, माया, रचना, पूजा यादव का विशेष योगदान रहा.

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...