UGC NET लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
UGC NET लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 22 जुलाई 2025

National : Aatif Saleem ने UGC NET परीक्षा में किया टाप

आतिफ की कामयाबी पर ब्रिलियंट ओरियंटल एजुकेशनल ग्रुप में हर्ष 

Fatehpur (dil India live).पटकापुर कानपुर निवासी व फतेहपुर में टीचर सलीम अहमद के बेटे आतिफ सलीम ने यूजीसी नेट परीक्षा में 99.99 फीसदी अंक के साथ आल इंडिया टाप किया है। आतिफ ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में एमए किया है। आतिफ की सफलता पर तमाम अजीजों के साथ ही साथ ब्रिलियंट ओरियंटल एजुकेशनल ग्रुप में भी हर्ष है। आतिफ का कहना है कि उसका उद्देश्य आईएएस बनकर देश सेवा और समाजसेवा करने का है। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और अध्यापकों को दिया है। 

डीएवी का भी टापर है आतिफ

आतिफ ने कानपुर में डीएवी से स्नातक किया था। स्नातक में भी उसने डीएवी टाप किया था। इसके बाद एमए के लिए उसने एएमयू, जामिया मिलिया इस्लामियां की प्रवेश परीक्षा में भी टाप किया था। इसके बाद उसने जेएनयू से एमए करने के लिए प्रवेश परीक्षा दी। वहां पर भी उसे सफलता मिली। इस पर उसने जेएनयू से एमए किया। उसका रिजल्ट अभी नहीं आया है।यूजीसी नेट की परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ। उसने इस परीक्षा में भी आल इंडिया टाप किया। उसे पीएचडी के लिए स्कालरशिप भी मिलेगी। 

आतिफ का कहना है कि जेएनयू में भी उसका अधिक समय लाइब्रेरी में ही व्यतीत होता था। जेएनयू देश की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी है। उसमें पढ़ने का सौभाग्य मिला है। उसका कहना है कि वह पीएचडी के साथ ही यूपीएससी की भी तैयारी करेगा। उसका उद्देश्य यूजीसी नेट की तरह यूपीएससी में भी टाप करना है। पढ़ाई के लिए घर में भी माता-पिता ने बेहतर माहौल दिया। आतिफ के मामा पीसीएस अधिकारी हैं। आतिफ से छोटा भाई अज़हान सलीम नेशनल ला यूनिवर्सिटी नई दिल्ली से बीएएलएलबी कर रहा है। ब्रिलियंट ओरियंटल एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन सैयद वासिफ हुसैन, प्रधानाचार्य वकील अहमद, आसिफ हुसैन, ताहिर हुसैन, अरशद नूर, पत्रकार शकील अहमद सिद्दीकी, जावेद अहमद खान आदि ने बधाई दी है।