पुण्यतिथि लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पुण्यतिथि लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 8 जुलाई 2023

Ex PM चंद्रशेखर की पुण्यतिथि पर नमन


Varanasi (dil India live). 8 जुलाई को पूर्व प्रधानमंत्री, गरीबों, दलितों, पिछड़ों, किसानों के मसीहा चंद्रशेखर जी की पुण्यतिथि है हम नमन करते हैं उनको खिराजे अकीदत पेश करते हैं। उन्होंने ही मुझे 1984 में वाराणसी का लोकसभा का चुनाव लड़ाया और खुद हमारे चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री भाई मोरारजी देसाई और उस वक्त कर्नाटका के मुख्यमंत्री राम कृष्ण हेगड़े ने भी चुनावी सभाओं को संबोधित किया था। हम चंद्रशेखर जी के बहुत ही आभारी हैं कि उन्होंने हमें पहला लोकसभा का चुनाव लड़ाने का काम किया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।धन्यवाद.         

 (अतहर जमाल लारी, वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी, के सोशल मीडिया नेटवर्क से)

गुरुवार, 6 जुलाई 2023

Babu jagajeevan Ram कि 37 वीं पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई

देश के प्रिय नेता को पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि


Varanasi (dil India live).  संत रविदास मंदिर, राजघाट काशी में समतामूलक समाज के संवाहक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की 37 वीं पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई. लोगों ने अपने प्रिय नेता को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. 

बाबू जगजीवन राम कृतित्व एवं व्यक्तित्व विषयक संगोष्ठी पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि संत डॉक्टर भारत भूषण दास ने कहा बाबूजी बहुमुखी व्यक्तित्व के आयामी थे, उनमें देश प्रेम  मानव सेवा शोषित वंचित और सर्वहारा समाज के प्रति अगाध प्रेम था. विशिष्ट अतिथि प्रोफ़ेसर विजय प्रताप सिंह ने कहा जगजीवन राम का काशी नगरी से आत्मीय लगाव था काशी के विकास में उनका योगदान रहा. वे बिहार एवं यूपी के सेतु थे. तथा समतामूलक समाज के संवाहक थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सतीश कुमार उर्फ फागुनी राम ने कहा बाबूजी आधुनिक भारत के कुशल शिल्पी थे, कार्यक्रम को  डा. जय शंकर जय, नारायणदास, चौथी राम, आर एन सिन्हा, दुर्गा माझी, पार्षद बबलू साह आदि ने संबोधित किया.

मुख्य रूप से इंजीनियर गणेश प्रसाद. किशन जायसवाल. गोरख राम.किशन. धीरज माली, रमेश गुप्त, मदन यादव, धर्मराज, बबलू गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे, संचालन विरेंद्र कुमार. धन्यवाद ज्ञापन बचानी देवी ने किया.     

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...