medical लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
medical लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 23 फ़रवरी 2025

Free Medical camp से मिलती है सभी तपको राहत-रीबू श्रीवास्तव

निः शुल्क मेडिकल जांच शिविर में जुटे लोग

-



Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। आज 23 फरवरी को जिवधीपुर स्थित न्यू लाइफ मैटरनिटी होम में खून और जाँच निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें सुगर जाँच, युरिक एसिड, क्लास्टेरॉल, कैल्शियम, गुर्दे आदि की जांच एक्सपर्ट द्वारा की गई। जांच के लिए रजिस्ट्रेशन फीस मात्र 20 रुपये ही रखी गई थी। जांच शिविर में प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री व सपा नेत्री रीबू श्रीवास्तव ने पहुंच कर कैम्प का उद्‌घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंप से गरीब और जरूरतमंद समेत सभी तपके को मिलती है बड़ी राहत है। सभी अस्पतालों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। प्रमुख रूप से डॉ. मोइन अहमद अंसारी, कासिम शाह, मो. हसन, विनोद यादव, आसीफ अंसारी, नासीर अंसारी, आयुषी शास्त्री, शाहनाज़ परवीन, नगमा बेगम व  अम्मार आदि लोग उपस्थित थे। क्रार्यक्रम का आयोजन डॉ आमिर अंसारी ने किया। धन्यवाद आयुषी व आये हुए अतिथियों का स्वागत शहनाज ने किया।

बुधवार, 19 फ़रवरी 2025

परवाज़ के निः शुल्क मेडिकल कैम्प में मरीजों को दिया गया परामर्श संग मुफ्त दवाएं

नेत्र चिकित्सक ने की आंखों की जांच, दिया परामर्श 



Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। परवाज़ वेलफेयर सोसाइटी और ISSRA की ओर से बजरडीहा टापर स्कूल के समीप निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस फ्री मेडिकल कैम्प में सैकड़ों मरीजों की चिकित्सकों ने जांच की। इस मौके पर डाक्टरों ने मरीजों को जहां उचित चिकित्सकीय सलाह दी वहीं 2 दिन की दवाईयां भी निःशुल्क दी गई। आयोजन के दौरान आंख के डाक्टरों ने मरीजों की आंखों की निःशुल्क जांच कर आंखों में दवाइयां डाली और परामर्श दिया।इस मौके पर परवाज़ वेलफेयर सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी हाजी फारुख खां ने बताया कि इस मेडिकल कैम्प में पांच चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की, उन्हें दवाइयां और उचित परामर्श दिया। इससे पहले लोहता और लल्लापुरा समेत कई जगहों पर संस्था ने निःशुल्क कैंप लगाया था। जो बेहद सफल रहा और इसका बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया। इस मौके पर डा. इस्माईल ज़फ़र, डा. तालिब, डा. मोहम्मद हम्ज़ा, डा. सैयद, मौलाना हसीन अहमद हबीबी, डा. हाजी फारुख, शाहरुख खान आदि व्यवस्था संभाले हुए थे।

इनरव्हील सृष्टि के सदस्यों ने महिला पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य के लिए किया समम

महिला दिवस पर जुटी महिलाएं, हुए अनेक आयोजन  मोहम्मद रिजवान  Varanasi (dil India live). आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब...