शिक्षक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शिक्षक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 16 नवंबर 2024

38000 Students को राहत देने की टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया की मांग

कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा

-मदरसा नियमावली से अगे बढ़कर फैसले ले रहे हैं अधिकारी, इससे हो रहा शिक्षकों का शोषण


Varanasi (dil India live)। टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया उत्तर प्रदेश ने कामिल व फाज़िल को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ से सम्बद्ध कर 38000 छात्र-छात्राओं को राहत देने की मांग की है। मदरसों के साथ अब तक जारी सरकारी आदेश के अनुसार पालन न होने से शिक्षकों का शोषण बढ़ता जा रहा है। अधिकारी मदरसा नियमावली से अगे बढ़कर फैसले ले रहे हैं। सरकार हर महीने मदरसों के जांच के आदेश तो जारी कर दे रही है लेकिन इस के लिए कोई दिशा-निर्देश नहीं बना रही जिसका परिणाम यह है कि अधिकारी मदरसों की जांच कर रिपोर्ट नहीं जारी करते बल्कि कमियां बता कर शिक्षकों व कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं। माननीय सर्वोच्च न्यायालाय ने अपने फैसले में मदरसों पर हो रहे हर आपत्ति पर अपनी राय व्यक्त कर दी है। मदरसा बोर्ड को सविधान के अनुसार वैध मानते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालाय मदरसों में धार्मिक शिक्षा की अर्थ, महत्व और आवश्यकता पर प्रकाश डाला है। न्यायालय ने इसे एक बच्चे के सर्वांगीण विकास का माध्यम बताया है इस के बावजूद डर व खौफ का माहौल बनाया जा रहा है। इसे समाप्त किया जाना आवश्यक है। एसोसीएशन के महामंत्री दिवान साहेब ज़माँ ने यह मांग पराड़कर स्मृति भवन वाराणसी के ज़िला सम्मेलन में की। 


उन्होंने कहा कि इस कठिन व विपरीत परिस्थिति में भी शिक्षकों से जबरन त्याग पत्र लिये जा रहें हैं। उन्हें रीटायरमेंट लेने को मजबूर किया जा रहा है। जो नियम विरुद्ध है। इससे मदरसों की बदनामी हो रही है। शासनादेश का पालन न करते हुए शिक्षकों का वेतन मनमाने ढंग से रोका जा रहा है फिर सौदेबाजी कर इसे जारी कर दिया जा रहा है। नौकरी जाने के डर से डरा-सहमा शिक्षक हर शर्त पर जीने को मजबूर है। शिक्षकों को इस स्थिति से निकालने के लिए नियमावली 2016 में निलम्बन, निष्कासन, दंड और अपील का विस्तृत नियम सम्मीलित किया जाना अनिवार्य है।

मुख्य अतिथि विजय कुमार सिंह ने कहा कि अरबी मदारिस के छात्र-छात्राओं के लिये कामिल व फाज़िल कक्षाओं का होना आवश्यक है। इस सम्बन्ध में जो भी कानूनी सहायता होगी हर सम्भव की जायेगी। पूर्व एमएलसी डा. प्रमोद कुमार मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि हम सबके प्रिय नेता स्व० ओम प्रकाश शर्मा ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों को ऐसी समस्याओं से निपटने के लिये शिक्षक महासंघ एवं शिक्षक-कर्मचारी समन्वय समिति बनाकर माध्यमिक, बेसिक, अरबी मदारिस और संस्कृत पाठशाला जैसी अन्य संगठनों को एक साथ चलने का संदेश दिया। जिसकी आवश्यकता एवं महत्व हम सब अच्छी तरह समझ रहे हैं। आज उसी की देन है कि हम सब एक स्थान पर बैठ कर अपनी समस्याओं के समाधान की चर्चा करते हैं। ज़िला सिक्रेटरी डा. नबीजान ने कहा कि 22 मार्च 2024 को हाईकोर्ट के निर्णय के बाद से अरबी मदारिस पर एक तुफान आ गया था। जिसका मुकाबला एसोसीएशन ने आप सभी लोगों के सहयोग से किया और कामयाबी हासिल की। एसोसीएशन हमारी और आपकी ताकत है। जिससे हम अपनी सेवा और अधिकारों की सुरक्षा कर सकते हैं। जिसकी मौजूदा मिसाल सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय है। इसलिये संगठन को जितना ही मज़बूत व ताकतवर करेंगे उतनी आसानी से समस्याओं का समाधान होगा। अरबी मदारिस में आज भी हर मोड़ पर कई कठिन समस्यायें बाधा बनी है। जिसका हल एकता और निरन्तर प्रयास में है। मौलाना रियाजुद्दीन नोमानी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि अरबी मदरसों की शिक्षा के बारे में यह कहा जाता है कि इसमें वर्तमान समय के अनुसार शिक्षा नहीं दी जाती है। जबकि अरबी मदारिस में उर्दू अरबी के अतिरिक्त हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विषय, साइंस और कम्प्यूटर आदि की शिक्षा दी जाती है। यहाँ से शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चे विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेते हैं और वहाँ से नुमायां कामयावी हासिल करके मुल्क का नाम रौशन करते हैं। हम लोगों ने हमेशा यह मांग की है कि अरबी मदारिस को किसी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कर दिया जाय ताकि कामिल व फाजिल की डिग्रियों अन्य स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्रियों की तरह मान ली जायें और उसे कानूनी दर्जा हासिल हो सके।

ज़िला सम्मेलन में उच्च न्यायालय के एडवोकेट मुहम्मद अली औसाफ व संकल्प नारायण सिंह, एसोसीएशन के संयुक्त महासचिव हकीम अब्दुल हक (जौनपुर), हाफिज़ सलाहुद्दीन (जिलाध्यक्ष भदोही) प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य मौलाना नज़म अली खाँ (मीरजापुर), मौलाना शाहनवाज (प्रधानाचार्य, मऊ) मौलाना मकसूद आलम आदि ने विचार व्यक्त किये। कान्फ्रेन्स की अध्यक्षता मौलान रियाजुद्दीन नोमानी और संचालन डा० नबीजान ने की। कारी मुहम्मद मसूद अली ने तेलावते कलामे पाक से सम्मेलन का आगाज़ किया और मौलाना फैजुल्लाह प्रधानाचार्य जामिया फारुकिया ने सम्मेलन में आये सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रस्तुत किया। मौलाना मुहम्मद ज़ाहिद हुसैन ने एकता, अमन व शान्ति तथा शिक्षकों एवं कर्मचारियों की समस्याओं के अतिशीघ्र समाधान और सेवा सुरक्षा के लिये दुआ की। सम्मेलन में अरबी मदारिस के ओलमा (धर्मगुरु), शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

बुधवार, 2 अगस्त 2023

Madarsa teachers association ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

मदरसा शिक्षकों के साथ न्याय करे सरकार : हाजी दीवान साहेब जमा 

Varanasi (dil India live). टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया के प्रदेश महामंत्री हाजी दीवान साहेब जमा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सेवानिवृत्त मदरसा शिक्षकों के साथ न्याय करने कि मांग कि है। सीएम को भेजें पत्र में उन्होंने कहा है कि राज्य सहायता प्राप्त अरबी मदरसों के शिक्षकों/कर्म० के GPF से सम्बंधित नियमावली शासनादेश संख्या - 3230/52-3-2002-33 (33)/2001 दिनांक 15-03-2003 द्वारा बनाई गई है इसके नियम 33 में भुगतान की प्रक्रिया निर्धारित है जिस के अनुसार GPF का अंतिम भुगतान होता रहा है लेकिन वर्तमान निदेशक ने नियमावली के विपरीत सेवनिवृत्ति के बाद शिक्षकों / कर्मचारीयों की नियुक्ति की वैधता जाँचने की व्यवस्था लागू कर दी है जिसके कारण 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों / कर्मचारीयों के GPF का अंतिम भुगतान अब तक नहीं हो सका है। नियमावली के अनुसार GPF की पत्रावली जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के जाँचोपरांत उनकी संस्तुति सहित निदेशालय को प्रेषित होती रही है जिसके बाद निदेशालय से एक माह में अंतिम भुगतान का आदेश जारी हो जाता था। नई व्यवस्था के अनुसार पत्रावली निदेशक से निरीक्षक / रजिस्ट्रार को प्रेषित की जाती है तत्पश्चात वह फिर ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को जाँच हेतु वापस आती है जिससे 4-5 महीने का अनावश्यक समय बर्बाद हो रहा है जिससे सेवानिवृत्त शिक्षकों / कर्मचारियों को आर्थिक तंगी झेलनी पड़ रही है। इसलिए आप से अनुरोध है कि निदेशक द्वारा नियमावली के विपरीत बनाई गई व्यवस्था को समाप्त करने हेतु अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को आवश्यक निर्देश देने का कष्ट करें।

सोमवार, 13 मार्च 2023

G-20 Educational समिट में 4 जनपदों के 300 जुटे Teachers


Varanasi (dil india live). बेसिक शिक्षा विभाग वाराणसी एवं टीम उन्नयन द्वारा मंडलीय शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन आयुक्त सभागार कचहरी वाराणसी में किया गया। शैक्षिक संगोष्ठी का लक्ष्य बेहतर शिक्षा उन्नत भविष्य था। यह कार्यक्रम G-20 एजुकेशनल समिट 2023 के अंतर्गत आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश रविंद्र जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. कमलेश झा (संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र) थे। सम्मानित अतिथि ए. डी. बेसिक एवं डाइट के प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ल ने अपने उद्बोधन से शिक्षकों में ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम में खंड शिक्षाधिकारी चिरईगांव स्कंद गुप्ता, प्रदीप मिश्रा, काशी विद्यापीठ, संजय कुमार यादव सेवापुरी, अमित खंड शिक्षाधिकारी हरहुआ, क्षमाशंकर पांडेय, खंड शिक्षाधिकारी बड़ागांव, शशिकांत श्रीवास्तव, आराजी लाइन एवं डेटॉल के स्टेट रिप्रेजेंटेटिव संजय सिंह मौजूद थे।

संगोष्ठी में लगभग 4 जनपदों से 300 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इनमें समस्त वाराणसी मंडल से जनपद जौनपुर, गाजीपुर एवं चंदौली के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया एवं अपनी शैक्षिक गतिविधियों से जुड़ी प्रस्तुतियां दीं। उन्नयन संगोष्ठी की कोर टीम में शामिल सदस्यों अब्दुर्रहमान, कविता बसाक, दीप्ति मिश्रा, किरन, मनीषा, अंकिता प्रसाद, आकांक्षा, रीता सिंह, मंजू तिवारी, पिनाकिनी मिश्रा, अनिता राय के अथक प्रयास व सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ।

कार्यक्रम का संचालन  संयोजक टीम उन्नयन की संस्थापक छवि अग्रवाल द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन आकांक्षा शुक्ला ने किया।

बुधवार, 18 जनवरी 2023

Bsa office पर teacher's ने दिया धरना

वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं ने घेरा 

मांग: teacher's की समस्याओं का निदान हो 

मांगें नहीं पूरी हुई तो शिक्षक खामोश नहीं रहेंगे  





Varanasi (dil india live). उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ उ०प्र० प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देश पर "नई पेंशन योजना" में जबरदस्ती कटौती एवं उक्त स्कीम को मनमाने तरीके से शिक्षकों को थोपे जाने तथा वित्त नियंत्रक प्रयागराज के तानाशाहपूर्ण वेतन रोके जाने सम्बंधी आदेशों के विरोध में व पुरानी पेंशन लागू कराने के लिए 18-01-2023 को 02:00 बजे अपरान्ह से 04:00 बजे तक उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में जनपद वाराणसी के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों, शिक्षामित्र, अनुदेशक, साथियों द्वारा वित्त एवं लेखाधिकारी/बीएसए कार्यालय बेसिक शिक्षा वाराणसी पर भारी संख्या में उपस्थित होकर विशाल धरना दिया, साथ ही मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा वाराणसी को सौंपा गया। धरने में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ सहित प्राथमिक शिक्षक संघ, अटेवा पेंशन बचाओ मंच, प्राथमिक शिक्षक संघ 1160, शिक्षामित्र संघ, अनुदेशक संघ, विशिष्ट बीटीसी संघ के भी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

           धरने को सम्बोधित करते हुए जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने वित्त नियंत्रक द्वारा आदेश वापस न लिये जाने की स्थिति में शिक्षकों का आह्वाहन किया, यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक शिक्षकों को न्याय न मिल जाये। धरने को मुख्य रूप से  जिला महामंत्री रविन्द्र नाथ यादव, रविन्द्र कुमार सिंह, प्रान्तीय उपाध्यक्ष, श्री आनन्द कुमार सिंह, मण्डल महामंत्री, कु० प्रतिमा, प्रान्तीय उपाध्यक्ष, राजेश कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष, अटेवा के जिला महामंत्री बीएन यादव, संतोष सिंह, ब्लाक अध्यक्ष सेवापुरी, क्षितिज दीक्षित, ब्लाक अध्यक्ष पिण्डरा, कल्लन यादव, ब्लाक अध्यक्ष बड़ागांव, शिवजतन यादव, जिला मंत्री तथा जनपद स्तर के पदाधिकारी व ब्लाक स्तर के अध्यक्ष व मंत्री सहित अन्य पदाधिकारीयों ने भी सम्बोधित किया। साथ ही साथ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 के महेंद्र बहादुर सिंह, शिक्षामित्र संघ, अनुदेशक संघ, अटेवा, विशिष्ट बी०टी०सी० संघ के पदाधिकारीयों ने भी धरने को सम्बोधित करते हुए आंदोलन को धार दी। जिला महामंत्री रविन्द्र नाथ यादव द्वारा धरने में आये हुये सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशक व अन्य शैक्षिक संगठनों के प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित व आभार प्रकट करते हुए शिक्षकों का आहवाहन किया कि आप संगठन का इसी तरह सहयोग करते रहिए, संगठन हर समस्या का समाधान कराने का हर सम्भव प्रयास करेगा, तथा संगठन आपके के साथ हमेशा खड़ा रहेगा। ब्लाक से लेकर प्रदेश स्तर तक आपकी समस्याओं का समाधान कराने हेतु पूरी मजबूती के साथ लड़ा जायेगा।

         धरने में मुख्य रूप से महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष, छवि अग्रवाल, विशिष्ट बी टी सी टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष यशोवर्धन त्रिपाठी, अटेवा के ज़िला महामंत्री बी एन यादव, अटेवा के ज़िला सहसंयोजक एहतेशामूल हक, अटेवा के जिला मंत्री ज़फ़र अंसारी, शकील अंसारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के ज़िला अध्यक्ष सकलदेव सिंह, महामंत्री शैलेंद्र विक्रम सिंह, राजीव सिंह, ज्योति भूषण त्रिपाठी, अखिलेश विश्वकर्मा, राजीव कुमार उपाध्याय, इश्तियाक अंसारी, अनीता सिंह, हुसैन अहमद आरवी, सादिया तबस्सुम, हेना परवेज़, अब्दुर्रहमान, इमरान खान, दीवान परवेज़, रुखसार अहमद, गृषश्चंद्र यादव, संदीप यादव सहित भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाऐं मौजूद थीं।

गुरुवार, 12 जनवरी 2023

Bsa office Varanasi पर teacher's association ने दिया धरना

वेतन रोकने से नाराज़ सैकड़ों शिक्षकों ने दिया धरना 





Varanasi (dil india live). Varanasi के समस्त ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों के लगभग एक हजार अध्यापकों का एनपीएस के लिए प्रॉन आवंटन न होने पर Varanasi के लेखाधिकारी ने दिसंबर 2022 का वेतन रोकने का आदेश दिया है। इस आदेश से विभिन्न शिक्षक संगठनों में रोष था, इससे नाराज शिक्षकों ने वृहस्पतिवार को प्रातः 10 बजे पहली बार सभी गुट के संगठनों के पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरने दिया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में अध्यापक अध्यापिकाओं की भीड़ इकट्ठा हो गई। ऐसा मंजर पहली बार दिखाई दिया जिसमें सभी शिक्षक गुट के नेता शामिल रहे। धरने की अध्यक्षता पूर्व माध्यमिक (जूनियर हाईस्कूल) शिक्षक संघ के ज़िला अध्यक्ष विनोद उपाध्याय एवं संचालन जिला महामंत्री रविंद्रनाथ यादव ने किया।

         इस अवसर पर शिक्षकों ने कहा कि दिसंबर माह का अगर वेतन का भुक्तान समस्त शिक्षकों का नहीं किया जाता है तो शिक्षक आर पार की लड़ाई लड़ेंगे, अब लेखाधिकारी की मनमानी नहीं चलेगी। जब एनपीएस स्वेच्छा से है तो शिक्षकों पर दबाव और वेतन रोकना कहां से न्यायसंगत है। जबकि कोर्ट का आदेश है कि कर्मचारियों का वेतन बिना प्रॉन के भी न रोका जाए। धरने दे रहे शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने बीएसए वाराणसी डॉ अरविंद कुमार पाठक को धरना प्रदर्शन के दौरान जब ज्ञापन सौंपा तो बीएसए ने आश्वासन दिया कि किसी का भी वेतन नहीं रुकेगा,और तत्काल मुख्य कोषाधिकारी को वेतन देने के लिए पत्र जारी किया, तब जाकर 6 घंटे से धरना दे रहे शिक्षकों ने धरना समाप्त किया।

         धरना में मुख्यरूप से उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के विनोद कुमार उपाध्याय, रविंद्रनाथ यादव, दुर्गा प्रसाद सिंह, विशिष्ट बीटीसी टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष यशोवर्धन त्रिपाठी, अटेवा के ज़िला महामंत्री बी एन यादव, जिला सहसंयोजक एहतेशामुल हक, ज़िला संगठन मंत्री ज़फ़र अंसारी, सहसंयोजक प्रमोद कुमार पटेल, जिला मंत्री अजय यादव, शकील अंसारी, प्राथमिक शिक्षक संघ से ज्योति भूषण त्रिपाठी, शैलेंद्र विक्रम सिंह, राजीव सिंह, मनीष कुशवाहा, महेंद्र बहादुर सिंह, शैलेंद्र पांडेय के अतिरिक्त इमरान खान, आरती देवी, सादिया तबस्सुम, डा अखिलेश यादव, प्रमोद उपाध्याय, अखिलेश सिंह, अब्दुर्रहमान, महबूब आलम, आमरा जमाल, नाहिद फातिमा, बेबी फातिमा, नौशाद अमान, बाकर ज़हीर, अजमेरी बानो, रुखसाना बेगम, चिराग अंसारी, रईस अहमद, सफीउर्रहमान, मुहम्मद फैसल महजबीं सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शामिल थे।

शनिवार, 31 दिसंबर 2022

Nps थोपने के विरोध में सैकड़ों शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन

बोले शिक्षक : एनपीएस किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं 




Varanasi (dil india live). उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर नई पेंशन योजना (एनपीएस) में जबरदस्ती कटौती एवम् उक्त स्कीम को मनमाने तरीके से शिक्षकों पर जबरन थोपे जाने तथा वित्त नियंत्रक प्रयागराज के तानाशाह पूर्ण वेतन रोकने संबंधी आदेश के विरोध में एवं पुरानी पेंशन बहाली के लिए जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ज़िला महामंत्री एवं ब्लाक अध्यक्ष रवींद्र नाथ यादव के नेतृत्व में विकास क्षेत्र चिरईगांव के परिषदीय बेसिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, शिक्षामित्र अनुदेशक साथियों द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय आशापुर चिरईगाव पर भारी संख्या में उपस्थित होकर विशाल धरना दिया, साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी चिरईगांव को सौंपा गया। धरने में उत्तर प्रदेशीय जूनियर शिक्षक संघ  चिरईगांव सहित अटेवा , प्राथमिक शिक्षक संघ, शिक्षामित्र संघ अनुदेशक संघ के भी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

       धरने को संबोधित करते हुए जूनियर शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष रवींद्र नाथ यादव ने वित्त नियंत्रक द्वारा जारी तुगलकी आदेश वापस नहीं लिए जाने की स्थिति में  शिक्षकों का अहवाहान किया की एक जुट होकर जबरदस्त विरोध दर्ज कराया जाय। जरूरत पड़ी तो शिक्षक प्रदेश स्तर पर भी आंदोलन करने के लिए तैयार रहे। धरने को प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ज्योति भूषण त्रिपाठी, अटेवा के जिला महामंत्री बी एन यादव ,जिला सहसंयोजक एहतेशामुल हक, शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र दुबे, अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष गणेश दत्त यादव ,विशिष्ट बीटी सी संघ के जिला मंत्री अशोक यादव, प्राथमिक संघ 1160 के जिला अध्यक्ष महेंद्र बहादुर, डाक्टर सतेंद्र सिंह यादव ,सहित गिरीशचंद्र यादव, राकेश कुमार, यशपाल यादव, बिपिन मिश्रा, प्रमोद सिंह यादव, शिवकुमार विश्वकर्मा, मुन्ना प्रसाद, प्राथमिक के मंत्री शैलेंद्र पांडेय, जूनियर के मंत्री राजीव कुमार उपाध्याय, प्रीति शुक्ला आदि ने संबोधित किया।

         धरने में मुख्य रूप से बी एन यादव, एहतेशामूल हक, दशरथ मौर्य, आरती गौतम, सुनीता जैसवार, संतोष कुमार , गोबिंद यादव,अरुण यादव,अरुण चौबे, परथेश्वर पांडे,अजय यादव, संदीप यादव, प्रमोद पटेल, शकील अंसारी, सारिका दूबे, हामिदा बेगम, आरती देवी, सादिया तबस्सुम, अनीता सिंह, प्रशांत उपाध्याय, अरबिंद यादव, कमलेश सिंह यादव, नौशाद अंसारी, शशिकला, राहुल यादव, केशरी रमेश सिंह यादव, मनकेशरी यादव, नीलम त्रिपाठी, अनिता यादव, विद्या यादव, इकबाल बानो, निर्मला सिंह, मीरा मिश्रा, शशिबाला यादव,घनस्याम पटेल केशरी कुमार पांडे सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

मंगलवार, 15 नवंबर 2022

Junior teacher association ने प्रोन्नति सहित विभिन्न समस्याओं को उठाया

एसोसिएशन की एलटी कालेज में हुई बैठक


Varanasi (dil india live)। उत्तर प्रदेशिय जूनियर हाईस्कूल (पू.मा.) शिक्षक संघ जनपद शाखा वाराणसी की एक मासिक बैठक कम्पोजिट स्कूल अर्दली बाजार (एल टी कालेज) में विनोद कुमार उपाध्याय जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन जिला महामंत्री रविन्द्र नाथ यादव ने किया। बैठक में जनपदीय पदाधिकारी, मण्डल व प्रान्तीय पदाधिकारी क्रमश:आनंद कुमार सिंह, रवीन्द्र कुमार सिंह सहित कुमारी प्रतिभा भी उपस्थित रही। बैठक में शिक्षकों से सम्बन्धित विभिन्न समस्याएं, जैसे-बकामा एरियर, चयन वेतनमान, उपार्जित अवकाश, जी. पी. एफ, लेखा पर्ची, निलंबित चल रहे शिक्षकों की बहाली, पदोन्नति, चयन/ पदोन्नति के फल स्वरूप मिलने वाली वेतन वृद्धि, प्रोन्नति बेतनमान आदि विभिन्न समस्याए जो ब्लाकों के अध्यक्ष मंत्री द्वारा बैठक में अवगत कराया गया पर सभी सदस्यों द्वारा आपस में गहन चर्चा करते हुए उसके समाधान/निराकरण हेतु सुझाव दिये गये कि सम्बन्धित अधिकारी से मिलकर तत्काल निराकरण कराया जाय। जिससे शिक्षकों को न्याय मिल सके एवं इधर-उधर भटकना न पड़े। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ब्लाक के अध्यक्ष मंत्री बराबर शिक्षकों के समर्पक में रहकर यह सुनिश्चित करें कि आपके ब्लाक में किसी भी शिक्षक को किसी तरह के शोषण का शिकार न होन पड़े। बैठक में संगठन को और मजबूत कैसे किया जाय इस पर भी सभी सदस्यों से सुझाब मांगा गया। ब्लॉक तथा जनपद की मासिक बैठक हेतु निर्धारित तिथियों में बैठके होती रहे, यह भी सुनिश्चित किया जाय। ब्लाकों के चुनाव / अधिवेशन कराये जाने पर भी चर्चा किया गया। बैठक में लगातार तीन बार अनुपस्थित रहने की स्थिति में नोटिस देकर संगठन से निष्कासित कर दिया जायेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सम्बंधित की होगी l

बुधवार, 7 सितंबर 2022

Innerwel club mitram ने मनाया तीज संग शिक्षक दिवस



Varanasi (dil india live). इनरव्हील क्लब वाराणसी मित्रम फिड़का रविंद्रपुरी,में तीज महोत्सव एवं शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर क्लब की शिक्षिकाओं शीला अग्रवाल एवं सरोज राय को सम्मानित किया गया, उन्हें उपहार भेंट किए गए। जिसमें शीला अग्रवाल एवं डॉक्टर ममता तिवारी ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला।

तीजोत्सव  में कजरी गाई गई, मनमोहक नृत्य किए गए, महिलाओं ने उत्साहपूर्वक रैंप वॉक में भाग लिया। इस अवसर पर क्लब की PDC व PAT अंजली अग्रवाल उपस्थित रहीं। सतरूपा केशरी, डॉक्टर रीता भट्ट, अमृता शर्मा, अध्यक्ष नूतन रंजन, सचिव चंद्रा शर्मा, सोनी मेहरोत्रा, सुनीता अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, निशा अग्रवाल, रेनू बहल, उमा केशरी, अमृता सिंह,स्वेता,पारुल, मंजू,रीता कश्यप, रानी केशरी आदि लोगो की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन पल्लवी केशरी ने किया, सभी का स्वागत अध्यक्ष नूतन रंजन ने किया, धन्यवाद ज्ञापन सचिव चंद्रा शर्मा ने दिया।

शनिवार, 27 अगस्त 2022

Shiksha mantri का महिला टीचर्स ने किया स्वागत

महिला शिक्षक संघ ने किया नई शिक्षा नीति का स्वागत 


Varanasi (dil india live). प्रदेश शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के वाराणसी दौरे के अवसर पर महिला शिक्षक संघ के वाराणसी मंडल और चंदौली इकाई के पदाधिकारियों ने औपचारिक शिष्टाचार भेंट की, महिला शिक्षक संघ ने मंत्री को आश्वस्त किया कि नई शिक्षा नीति एवं निपुण लक्ष्य के क्रियान्वन में हर संभव योगदान करने के लिए संघ तत्पर है, और प्रतिबद्ध भी, साथ ही शिक्षा मंत्री को महिला शिक्षकों की चुनौतियों और समस्याओं से अवगत कराया।

संघ का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष सुनीता तिवारी ने किया। वाराणसी जिले की अध्यक्ष छवि अग्रवाल ने टीम का परिचय दिया और बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों के बारे में मंत्री जी को अवगत कराया। टीम से मीडिया प्रभारी शुचिता पाण्डेय व अंकिता श्रीवास्तव महा मंत्री दीप्ती मिश्रा,व वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीति अग्निहोत्री, इरा सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहीं।

बुधवार, 24 अगस्त 2022

Bsa arvind kumar pathak को शिक्षकों ने सौंपा पत्रक




Varanasi (dil india live).उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ वाराणसी के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय व महेंद्र बहादुर सिंह जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार पाठक से मिलकर उनका स्वागत करते हुए शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया। इस दौरान मांग पत्र सौंपा गया जिसमें पूर्व में निलंबित शिक्षकों कि बहाली, उपर्जित अवकाश, पूर्व में रोके गए वेतन के भुगतान, प्रमोशन, लंबित बिलो के भुगतान आदि के निराकरण के संबध में मांग की गयी।

मिलने वालों में मुख्य रूप से आशीष कुमार श्रीवास्तव जिला महामंत्री, रविन्द्र कुमार सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष, रविन्द्र नाथ यादव अध्यक्ष चिरईगांव व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष वाराणसी आनंद कुमार सिंह मांडलिक महामंत्री ,कुमारी प्रतिमा, प्रांतीय उपाध्यक्ष, राजेश, जिला कोषाध्यक्ष, बाबूलाल नगर अध्यक्ष, संतोष कुमार सिंह अध्यक्ष सेवापुरी, सुनील कुमार तिवारी, अध्यक्ष चोलापुर, क्षितिज दीक्षित अध्यक्ष पिंड्रा, शिवजतन यादव जिला मंत्री, राजीव कुमार उपाध्याय मंत्री, यसपाल यादव उपाध्यक्ष, प्रीति शुक्ला महिला उपाध्यक्ष, आरती गौतम संयुक्त मंत्री, सुनीता जयसवार संयुक्त मंत्री, शिवकुमार विश्वकर्मा लेखाकार, बिपिन कुमार मिश्रा, संयुक्त मंत्री, प्रमोद कुमार सिंह, मुन्ना प्रसाद, दशरथ मौर्य, प्रशांत कुमार उपाध्यय,संदीप यादव ,अजय यादव, अश्वनी कुमार, प्रभुनारायण, महेंद्र प्रताप सिंह, सतीश जायसवाल, कमलेश कुमार सिंह यादव, प्रभात रंजन सिन्हा, अखिलेश विश्वकर्मा, हर्षित श्रीवास्तव, दयाशंकर मौर्या, गिरीश तिवारी, शुभेष झा, श्रीपत राम आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 19 अगस्त 2022

Education:खंड शिक्षा अधिकारी से मिलकर शिक्षकों ने समस्याएं गिनाई

चिरईगांव विकास खंड शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्ता को सौंपा ज्ञापन

 Varanasi (dil india live). चिरईगांव विकास खंड के शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्ता से मिलकर गिरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में अध्यापकगणों ने  चिरईगांव के समस्त अध्यापकों को देय उपार्जित अवकाश का अंकन सर्विस बुक में कराए जाने के लिए मांग पत्र सौंपा। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने त्वरित आदेश करते हुए शासनादेश के क्रम में पटल सहायक को सर्विस बुक में अंकन करने के लिए आदेशित किया ।

          इस मौके पर गिरीश चंद्र यादव, एहतेशामूल हक, बी एन यादव, जगदंबा प्रसाद तिवारी, कमलेश शर्मा, राजेश यादव, जावेद अहमद, हुसैन अहमद आरवी, राशिद अनवर, अश्विनी कुमार, गीता कुमारी दामिनी मिश्रा, ज्योति सिंह, बेबी फातिमा, राम राज भारती, जितेंद्र कुमार यादव, धर्मेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा, कल्याण कृष्ण मौजूद थे।

बुधवार, 17 अगस्त 2022

Upwta ने Bsa का किया स्वागत

बोले बीएसए अरविंद पाठक महिलाओं की समस्याओं को करेंगे हल
Varanasi (dil india live). उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ वाराणसी का एक प्रतिनिधि मंडल वाराणसी के नवनियुक्त बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाठक से मिला। इस दौरान  बीएसए का जनपद का सभी महिलाओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर महिला शिक्षक संघ की समस्त कार्यकारिणी द्वारा बीएसए को स्मृति चिह्न भेंट किया गया एवं संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं प्रयासों से अवगत कराया गया। बीएसए ने महिलाओं की समस्याओं के समाधान में सहयोग का आश्वासन दिया। उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष छवि अग्रवाल, महामंत्री दीप्ति मिश्रा, संयुक्त मंत्री मनीषा प्रसाद, संगठन मंत्री अनिता शुक्ला, उपाध्यक्ष डॉ नमिता सिंह, मीडिया प्रभारी अंकिता श्रीवास्तव एवं ब्लॉक अध्यक्ष काशी विद्यापीठ कविता बसाक आदि उपस्थित थीं।

मंगलवार, 16 अगस्त 2022

Aazadi ka Amrit mahotsav:शान से लहराया तिरंगा


Varanasi (dil India live). 15 अगस्त को कम अपोजिट विद्यालय खानपुर विकास क्षेत्र चिरईगांव जनपद वाराणसी में चिरईगांव प्रधान संघ के अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह पटेल विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्तत इंदिरा सिंह तथा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीयन 1160 जनपद वाराणसी  के जिला अध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा सम्मिलित रूप से झंडारोहण का कार्य किया गया उक्त अवसर पर विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा देश भक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रधान संघ के अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह पटेल ने बच्चों की प्रस्तुति को देखकर बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 जनपद वाराणसी के जिला अध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह ने किया।

शनिवार, 28 मई 2022

Cdo Varanasi से मिले शिक्षक

गर्मी की छुट्टी में ड्यूटी न लगाने की किया पुरजोर मांग 

शिक्षकों ने अपनी समस्याएं मुख विकास अधिकारी से की साझा 


Varanasi (dil India live)। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल ( पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ जनपद वाराणसी के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्य विकास अधिकारी से मिलकर ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों से आए दिन अन्य गैर शैक्षणिक कार्य कराए जाने के संदर्भ में पत्रक दिया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रतिनिधि मंडल की बातो को ध्यान से सुना गया तथा इस संदर्भ में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात कर आवश्यक दिशा निर्देश देने का आश्वासन दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी से चुनाव ड्यूटी के कारण रोके गए वेतन के संदर्भ में भी बात किया गया। इस पर सीडीओ द्वारा अवगत कराया गया की वेतन भुगतान से संबंधित आदेश कर दिया गया है।

प्रतिनिधि मंडल में जूनियर तथा प्राथमिक के संयुक्त  पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। जिसमें विनोद कुमार उपाध्याय अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ, रविन्द्र कुमार सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष व अध्यक्ष काशी विद्यापीठ, प्रतिमा कुमारी प्रांतीय उपाध्यक्ष, रविन्द्र नाथ यादव अध्यक्ष चिरईगांव व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष वाराणसी, संतोष कुमार सिंह अध्यक्ष सेवापुरी, बाबूलाल अध्यक्ष नगर क्षेत्र, वीरेन्द्र कुमार सिंह संयुक्त मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ, संजय सिंह, प्रशांत कुमार उपाध्याय जूनियर शिक्षक संघ, नागेश त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...