up लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
up लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 19 अगस्त 2025

UP Main Chandauli K मुशायरे में गूंजा बेहतरीन कलाम

दुनिया में हम रहें न रहें, पर वतन रहे...

मुशायरा व कवि सम्मेलन में पहुंचे दोहा कतर से भी शायर




Mohd Rizwan 

Chandauli (dil India live)। स्प्रिंग स्काई होटल मुगलसराय में उर्दू शिक्षक चंदौली व मीरास फाउंडेशन लखनऊ के सौजन्य से महफिले मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता मशहूर उस्ताद शायर आबिद हाशमी ने तो मंच संचालन डॉ अज़हर साईद (डायट लेक्चरर उर्दू) ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर अदीब श्री अतीक़ अंज़र (दोहा क़तर) की उपस्थिति ने मुशायरा और कवि सम्मेलन को अंतरराष्ट्रीय बना दिया। विशिष्ट अतिथि प्रो. नसीम अहमद (पूर्व विभाग अध्यक्ष उर्दू विभाग ,काशी हिंदू विश्वविद्यालय) ने स्वागत भाषण देते हुए स्वतंत्रता आंदोलन के संक्षिप्त इतिहास पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उनकी दो प्रमुख पुस्तकों इंतखाब ए ग़ज़लियत ए सौदा, मुसहफ़फ़ी का दीवान ए हशतुम और मसानवी बहररात मोहब्बत का विमोचन भी मुख्य अतिथि अतीक अंजर एवं अध्यक्ष आबिद हाशमी के हाथों किया गया। इस दौरान, 





दुनिया में हम रहें न रहें, पर वतन रहे,

मरने के बाद प्यारा तिरंगा कफ़न रहे...। जैसा कलाम मशहूर शायर अहमद आज़मी ने पेश किया तो मौजूद तमाम लोग देश भक्ति के रंग में रंगते चले गए। इस दौरान मुशायरा एवं कवि सम्मेलन में मुख्य रूप से स्वतंत्रता आंदोलन के वीर सपूतों के बलिदानों को याद करते हुए वर्तमान राजनीतिक एवं सामाजिक परिस्थितियों एवं हिंदू मुस्लिम एकता पर शायरी और कविताएं  डॉ. शाद मशरिकी, जमजम रामनगरी, सुहैल उसमानी, आलम बनारसी, आकाश मिश्रा, सुरेश अकेला, डॉ नवीन, इशरत जहां, ज़िया अहसानी, गौहर बनारसी, अशफ़ाक़ुर रहमान शरर, कासीमुद्दीन, दानिश इकबाल तथा शफ़ाअत अली शकूराबादी ने भी प्रस्तुत की। 




इस मौके पर धन्यवाद ज्ञापन अक्षर रोमानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर बनारस, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, मिर्जापुर एवं चंदौली आदि के श्रोताओं ने शायरी और काव्य पाठ का लुत्फ उठाया।










बुधवार, 13 अगस्त 2025

International: UP K Bareilly Mainउर्स-ए-रज़वी की तैयारियां हुई तेज़

देश दुनिया से बरेली में जुटते हैं आला हजरत के दीवाने 

तीन दिवसीय उर्स-ए-रज़वी 18 से, आरएसी ने की बैठक 

Sarfaraz Ahmad 

Bareilly (dil India live)। उर्स-ए-रज़वी 18 से 20 अगस्त तक बरेली के साथ ही देश दुनिया में मनाया जाएगा। हालांकि मुख्य आयोजन बरेली शरीफ़ में होगा जिसमें देश-विदेश से भी आला हजरत के चाहने वाले जुटते हैं। उर्स की तैयारियों के सिलसिले में पिछले दिनों आयोजित ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) के मुख्यालय 'बैतुर्रजा' पर एक बैठक की गई। इस बैठक की सदारत नबीरा-ए-आला हज़रत व आरएसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रजा कादरी ने की। बताया गया कि उर्स-ए-रज़वी 18 से 20 अगस्त तक मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों के सिलसिले में आयोजित बैठक में नबीरा-ए-आला हजरत मौलाना अदनान रजा कादरी ने आरएसी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को उर्स कि तैयारियों में जुटने के लिए कहा। उर्स के तीनों दिन के प्रोग्राम के लिए उलेमा, मशाइख, नातखां हज़रात से खुद नबीरा-ए-आला हज़रत बात करेंगे। जायरीन को बरेली जंक्शन और बस अड्डों से लेकर उर्स स्थल तथा दरगाह आला हज़रत तक पहुँचाने के लिए फी ऑटो सेवा व अकीदतमंदों के लिए हेल्पलाइन, ठहरने और लंगर से लेकर मेडिकल कैम्प लगाने तक का पिछली बार से बेहतर इंतजाम करने का निर्णय लिया गया।

इस मौके पर मुफ्ती उमर रजा, हाफिज इमरान रजा, मौलाना सलीम रज़ा, मौलाना सय्यद सफदर रजा, मौलाना कमरुज्जमा, मौलाना सय्यद तहसीन रजा, मौलाना रफी रजा, मौलाना इंदाज़ रजा, मौलाना लइक रज़ा, मौलाना आरिफ रजा, मौलाना लियाकत रज़ा, मौलाना ताज रज़ा, मौलाना अज़हर रज़ा, मौलाना गुलाम रहमानी, मौलाना तालिब रज़ा, मौलाना अब्दुल कादिर, मौलाना अज़हर रजा, अब्दुल लतीफ कुरैशी, राजू बाबा, हनीफ अजहरी, सय्यद मुशर्रफ हुसैन, सईद सिब्तेनी, मोहम्मद जुनैद, मुजफ्फर अली, चांद रज़ा, अमिक रजा, गुलहसन रजा, शाहबाज रज़ा, साजिद रजा, काशिफ रज़ा, उवैस खान, समीर बेग, सलमान रज़ा, मोहसिन रजा, साहिल रज़ा, यूसुफ रज़ा, अनवर हुसैन, इश्तियाक हुसैन, इशरत रज़ा, इस्लाम डायरेक्टर, अनीस रज़ा, रिज़वान रजा, अब्दुल मोइद रजा, काशिफ रजा, इब्ने हसन, फुरकान रज़ा, शोएब रज़ा, नूर मोहम्मद, अफजल रजा, गौस मोहम्मद, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद रज़ा, मोहम्मद ताहिर, फुरकान हुसैन, मोहसिन रजा, शाहनवाज़ रज़ा, सहित बड़ी तादाद उलमा आर ए सी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।


बैठक के बाद नबीरा-ए-आला हज़रत की क़यादत में तमाम लोग दरगाह अमीन-ए- शरीअत पहुँचे और कुल की फातिहा में शिरकत की। गौरतलब हो कि आला हजरत से अकीदत रखने वाले देश दुनिया में करोड़ों मुस्लिम है। उर्स के दौरान किस देश से कहा से कौन आ जाएं यह कोई नहीं जानता। इसलिए उर्स में बड़े पैमाने पर तैयारियां की जाती है।

मंगलवार, 12 अगस्त 2025

UP : Varanasi Main Bijli कर्मियों ने निजीकरण को आमजन के साथ बताया छलावा

निजीकरण की प्रक्रिया का विरोध, निजीकरण की प्रक्रिया हो निरस्त

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live)। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के बैनर तले बिजली के निजीकरण के विरोध में आज आंदोलन के 258 दिन भी बनारस के सभी बिजलिकर्मियो ने किया विरोध प्रदर्शन।

इस दौरान वक्ताओ ने बताया कि बनारस के बिजलिकर्मियो सहित प्रदेश के समस्त बिजलीकर्मी के साथ जनप्रतिनिधियों और आमजनमानस ने एक बार पुनः प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील की है कि तमाम घोटालों से भरे निजीकरण की सारी प्रक्रिया बहुत ही संदेहास्पद है और यह व्यापक जनविरोधी निर्णय है जिसके पक्ष में कोई नही है।

वक्ताओ ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की सारी प्रक्रिया पर सवाल उठाया है। संघर्ष समिति ने कहा है कि निजीकरण के पहले सरकार यह बताए कि स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट के अनुसार निजीकरण के बाद निजी घरानों को कितने वर्ष तक और  कितनी आर्थिक मदद करेगी सरकार। संघर्ष समिति ने कहा कि जिन शर्तों पर निजीकरण किया जा रहा है वही शर्तें सरकारी विद्युत वितरण निगमों पर लागू कर दी जाए तो सरकारी विद्युत वितरण निगमों का कायाकल्प हो जाएगा।

                विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के केन्द्रीय पदाधिकारियों ने आज यहां बताया कि भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा सितंबर 2020 में जारी ड्राफ्ट स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट की धारा 2.2 (बी) में लिखा है कि जिस विद्युत वितरण निगम का निजीकरण किया जा रहा है अगर वहां औसत बिजली विक्रय मूल्य और औसत राजस्व वसूली में अधिक अन्तर है तो निजीकरण के बाद सरकार निजी विद्युत कम्पनी को सब्सिडाइज्ड बल्क पॉवर परचेज कॉस्ट के आधार पर बिजली आपूर्ति तब तक सुनिश्चित करेगी जब तक निजी कम्पनी मुनाफे में नहीं आ जाती। 

         संघर्ष समिति ने कहा कि बिडिंग डॉक्यूमेंट की उक्त धारा के अनुसार सरकार यह स्पष्ट करे कि निजी कम्पनी को सब्सिडाइज्ड बल्क पॉवर परचेज कॉस्ट के आधार पर सरकार  कितने वर्ष बिजली आपूर्ति कराएगी और इस पर सरकार को कितने अरब रुपए की धनराशि खर्च करनी पड़ेगी।

        संघर्ष समिति ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्युत वितरण निगमों के घाटे का सबसे बड़ा कारण बहुत महंगी दरों पर निजी विद्युत उत्पादन घरों से बिजली खरीद के करार है। यहां तक कि ऐसे करार भी हैं जिनसे बिना बिजली खरीदे प्रति वर्ष 6761 करोड रुपए फिक्स चार्ज देना पड़ रहा है। 

         संघर्ष समिति ने कहा कि निजीकरण के ड्राफ्ट स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट के अनुसार सरकार निजीकरण के बाद निजी घरानों को महंगे पावर परचेज एग्रीमेंट के एवज में सब्सिडाइज्ड बल्क पावर सप्लाई करेगी और इसका  खर्चा सरकार उठायेगी। संघर्ष समिति ने कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि सब्सिडाइज्ड बल्क सप्लाई का प्रतिवर्ष कितना खर्चा आएगा और यह कितने वर्ष तक जारी रखा जाएगा । 

          इसके अतिरिक्त सरकार निजी घरानों को किसानों, बुनकरों आदि को मिलने वाली सब्सिडी की धनराशि भी देगी और सरकारी विभागों का बिजली राजस्व का बकाया भी देगी जो अभी सरकारी विद्युत वितरण निगमों को नहीं दे रही है।   

      संघर्ष समिति ने कहा कि इसके अलावा स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट की धारा 1.1 (ई) के अनुसार निजी कंपनियों को क्लीन बैलेंस शीट दी जाएगी और घाटे तथा  देनदारियों का सारा उत्तरदायित्व भी सरकार लेगी। 

       संघर्ष समिति ने कहा कि बिडिंग डॉक्यूमेंट की धारा 1.1 (एफ)  के अनुसार सरकार 05 से 07 वर्ष तक या और अधिक समय तक निजी घरानों को वित्तीय सहायता भी सरकार  देगी  और यह सहायता तब तक देती रहेगी जब तक निजी कंपनियां आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर न हो जाए और मुनाफा न कमाने लगे। संघर्ष समिति ने कहा कि बिडिंग डॉक्यूमेंट के अनुसार 42 जनपदों की सारी जमीन मात्र ₹1 प्रतिवर्ष की लीज पर दी जाएगी। वाराणसी, आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर और अन्य स्थानों पर जिनका निजीकरण किया जा रहा है जमीन बेशक कीमती है उसे मात्र ₹1 की लिस्ट पर दिए दिया जाना कौन सा रिफॉर्म है ?

       संघर्ष समिति ने कहा कि यदि यही सब करना है तो  सरकारी क्षेत्र के विद्युत वितरण निगमों को लगातार सुधार के बाद कौड़ियों के मोल बेचने की जरूरत क्या है ?

    सभा को सर्वश्री ई. रामाशीष, ई. प्रदीप कुमार, अंकुर पाण्डेय, सरोज भूषण, पंकज यादव, मो. सलाम, उमेश यादव, लालू, बृजेश यादव, पंकज यादव, धनपाल सिंगज, भैयालाल, रामजी भरद्वाज, मनोज यादव, रोहित कुमार, अजय तिवारी, अनुनय पाण्डेय, विनोद सिंह आदि ने संबोधित किया।

सोमवार, 11 अगस्त 2025

UP: Varanasi K Dharmendra Pandey राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना के जिलाध्यक्ष

धर्मेन्द्र को जिलाध्यक्ष वाराणसी में मनोनीत किए जाने पर हर्ष 

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गौ माता के संरक्षण के लिए बनाई गई राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शैलेंद्र पहलवान द्वारा आज वाराणसी के युवा समाजसेवी धर्मेंद्र पांडेय को वाराणसी जिले का सेना का जिलाध्यक्ष बनाया गया। उनका यह मनोनयन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीताराम तिवारी की स्तुति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शैलेंद्र पहलवान ने किया है। 


धर्मेन्द्र पांडेय को जिला अध्यक्ष मनोनीत किए जाने की घोषणा से बनारस के लोगों में हर्ष व्याप्त है। धर्मेंद्र पांडेय इसके अलावा शहर के कई समाजसेवी संगठनों सहित व्यापार मंडल के अध्यक्ष व भाजपा के वर्तमान में पदाधिकारी भी है। राष्ट्रीय गौ रक्षक  सेना के जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर वाराणसी के तमाम समाजसेवी व्यापारियों व अन्य लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।

शनिवार, 9 अगस्त 2025

UP: Varanasi Main 11 अगस्त को उठेगा अंगूरों वाला ताबूत

जियारत को पहुंचेगी शहर भर की खवातीन, 43 वें साल भी होगी मजलिस

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). वाराणसी में 11 अगस्त को डॉ नुजहत फातमा और नौशीन फातमा की अगुवाई में 8 वे इमाम अली रज़ा की शहादत पर ग़म मनाने के लिए मजलिस का आयोजन होगा और उसके बाद अंगूरों वाला ताबूत उठाया जाएगा। फरमान हैदर ने बताया कि इसे अंगूरों वाला ताबूत इसलिए कहते हैं कि इमाम रज़ा को जालिमों ने धोखे से अंगूर में ज़हर मिला कर खिलाया था जिसे १२४५ साल पहले उनकी शहादत हुई थी। इमाम का आलीशान रौजा ईरान के मशहद प्रांत में स्थित है। उनकी शहादत की याद में मजलिस का आगाज 1 बजे दिन में मोहतरमा माहे तलत और कनीज फातमा की तिलावत से होगा। इस मौके पर अनाया फातमा अल्लाह के नाम से मजलिस का आगाज़ करेंगी तो सोजख्वानी और मर्सिया तज़ीन फातमा और मेहरीन फातमा करेंगी। मजलिस को खिताब करने के लिए नौगांवां सादात अमरोहा से तंजीम आब्दी नौगांवां सादात (दिल्ली) रौनक अफरोज होंगी।

मजलिस के समापन पर हाय इमाम रज़ा की सदाओं के साथ अंगूरों वाला ताबूत उठाया जाएगा। भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खान की बड़ी बेटी जरीना फातमा जो पिछले ४२ सालों से लगातार नोहा पढ़ रही हैं अपने सहयोगियों के साथ नोहाख्वानी पेश करेंगी। नोहा पेश करने के लिए शिखा फातमा, गुड़िया फातमा, इमरोज़ फातमा भी मौजूद रहेंगी। दर्द भरे नौहो की बोल पर जोरदार मातमों का ख़्वातीन नज़राना पेश करेंगी।इस अवसर पर विशेष रूप से नोहख्वानी करने के लिए अंजुमन अंसारे हुसैनी अवामी बड़ी बाजार दोषीपुरा को आमंत्रित किया गया है।

मंगलवार, 5 अगस्त 2025

UP: Varanasi Main जनाबे सकीना की ताबूत की ज़ियारत को उमड़ा हुजूम

मजलिस में, या सकीना या अब्बास... की गूंजी सदाएं आंसुओं का पेश हुआ नजराना

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). आज ५ अगस्त (१० सफ़र १४४७ हिजरी) को शहीदाने कर्बला इमाम हुसैन की ४ साल की बेटी जनाबे सकीना का ग़म मनाते हुए उनकी शहादत को याद किया। दरगाहे फातमान में मातमी अंजुमन जव्वादिया के जेरे इंतजाम सौ साल से भी पुराना ताबूत का जुलूस निकाला गया। ताबूत की जियारत करने के लिए मर्द व खवातीन का हुजूम उमड़ा हुआ था। या सकीना या अब्बास की सदाओं से फिज़ा गमगीन हो गई। नोहा और मातम के साथ लोगों ने खेराजे अकीदत पेश किया। ऐसी ही कदीमी ताबूत अर्दली बाजार में नाजिम अकबर रिज़वी के अज़ाखाने पर उठाया गया। अंजुमन हैदरी चौक ने दर्द भरा नोहा पेश किया। काली महाल रिज़वी हाउस में इमरोज़ फातमा के संयोजन में बीबी सकीना का ताबूत उठाने के लिए शहर भर की औरतें कालीमहल पहुंची। यहां ज़ाकिरा कनीज जेहरा रिज़वी मुंबई ने मजलिस को खिताब किया। इस मौके पर नम आंखों से लोगो ने ताबूत की जियारत की। शहर भर में सभी अंजुमनों के साथ खवातीन ने भी इमामबाड़ों में जनाबे सकीना का ग़म मनाते हुए नोहा ख्वानी व मातम किया। 


औसानगंज नवाब की देवढी में मेंहदी बख्त के निवास पर भी खवातीन ने मजलिस का आयोजन किया। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने बताया कि यजीदी जुल्म को सहते सहते 1400 साल पहले 10 सफर को जनाबे सकीना ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी शहादत से जो इंकलाब बरपा, उसको सारी दुनिया आज भी याद करती है। फरमान हैदर ने बताया कि बुधवार एक सफर से इमाम हुसैन के चालीसवे के सिलसिले से मजलिसों का आगाज हो जाएगा जो स्वतंत्रता दिवस तक जारी रहेगा। वहीं 11 अगस्त सोमवार को काली महल में खवातीन इमाम रज़ा का अंगूरों वाला ताबूत दोपहर एक बजे दिन में उठाएंगी।


सोमवार, 4 अगस्त 2025

India Post: UP K Varanasi Mainडाक कर्मचारियों व खिलाड़ियों ने चलाया साइकिल

डाक-कर्मियों व खिलाड़ियों ने फिट इंडिया मूवमेंट को सराहा

Varanasi (dil India live). वाराणसी परिक्षेत्र के डाक कर्मचारियों व खिलाड़ियों ने फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत यूपी कालेज मुख्य गेट स्थित डाकघर से 5 कि.मी की साइकिल रेस का आगाज़ सोमवार को किया। रेस का उद्घाटन पूर्व राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी व वाराणसी परिक्षेत्र के डाककर्मी जगदीश शादेजा ने फ्लैग दिखा कर किया। इस अवसर पर डाक-कर्मियों व खिलाड़ियों ने फिट इंडिया मूवमेंट को सराहा।

इस अवसर पर साई के प्रभारी जगदीश द्विवेदी, अशोक यादव कुश्ती प्रशिक्षक, जितेंद्र कुमार एथलीट प्रशिक्षक, संजीव कुमार श्रीवास्तव एथलीट प्रशिक्षक, पूजा यादव, बॉक्सिंग प्रशिक्षक, जगदीश शादेजा राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी पोस्टमास्टर बंगाली टोला, अभिनव राय पोस्ट मास्टर महामंडल, मनीष पांडेय डाक सहायक चौबेपूर, राम रतन पांडेय डाक सहायक सारनाथ, अभिषेक पांडेय मदनपूरा, विकास राय बी.एच.यू, प्रदीप यादव, कुलभूषण तिवारी, मालवीय नगर, अतुल मौर्य, पंकज सिंह, हरिशंकर यादव, अजय यादव, सन्नी गुप्ता, विमल किशोर, रवि रंजन, नीतीश पांडेय, राकेश किरन, सदानंद, दिनेश तिवारी शामिल थे।



रविवार, 3 अगस्त 2025

Club: UP K Varanasi Main हुआ तीनों JCI का भव्य NVP VISIT

JCI के राष्ट्रीय नेतृत्व का किया गया भव्य स्वागत

Varanasi (dil India live). वाराणसी की पवित्र भूमि ने एक विशिष्ट और ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनते हुए, JCI के राष्ट्रीय नेतृत्व का भव्य स्वागत किया। JCI Kashi Shiva, JCI Kashi, और JCI shivganga के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित NVP VISIT 2025 कार्यक्रम ने नेतृत्व, एकता और संगठनात्मक समर्पण की नई मिसाल कायम की।

इस अवसर पर JCI India के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने तीनों LOMs के कार्यों की सराहना करते हुए, सदस्यता, नेतृत्व विकास और समाज सेवा के प्रोजेक्ट्स पर विस्तृत चर्चा की।


कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं

इस आयोजन की मुख्य विशेषताएं यह थीं की तीनों LOMs का संयुक्त मंच था, जो संगठनात्मक एकता और समन्वय का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत कर रहा था। इस दौरान LO Presidents द्वारा गतिविधियों का प्रभावी प्रस्तुतीकरण। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का प्रेरणादायी मार्गदर्शन तो मिला ही साथ ही सक्रिय सदस्यों का सम्मान होने से उनका उत्साहवर्धन भी हुआ। सौहार्दपूर्ण वातावरण में भव्य स्वागत, सत्कार समारोह जहां सम्पन्न हुआ वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी सभी ने लुत्फ उठाया।

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व स्वागत समारोह से हुई, जिसके पश्चात तीनों LOMs द्वारा अपने-अपने कार्यों, स्थायी प्रोजेक्ट्स, सदस्य वृद्धि, सामाजिक उत्तरदायित्व और नेतृत्व विकास कार्यक्रमों का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया गया।

 जानिए अध्यक्षों की क्या रही प्रतिक्रिया

 JCI Kashi Shiva के अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि “तीनों LOMs की यह संयुक्त मेज़बानी हमारे संगठन की ताकत और पारिवारिक भाव का प्रतीक है। आज का दिन प्रेरणा, दिशा और संगठनात्मक ऊर्जा का संगम रहा।”

JCI Kashi के अध्यक्ष Harshad Agarwal ने कहा कि “हम सभी ने मिलकर यह साबित कर दिया कि जब संगठन एकजुट होते हैं, तो किसी भी आयोजन को ऐतिहासिक रूप दिया जा सकता है। यह हमारी टीम भावना का प्रतीक है।”

 jci shivganga के अध्यक्ष ने कहा कि “इस कार्यक्रम ने हमारी नारी शक्ति, युवा जोश और संगठित नेतृत्व का आदर्श रूप प्रस्तुत किया। यह आयोजन हम सभी के लिए प्रेरणा बनकर रहेगा।”

 कार्यक्रम की सफलता के लिए तीनों LOMs की LGB टीमें, वरिष्ठ सदस्य, JCRT, JJ विंग्स, JCI सेनिटर्स व सभी वॉलंटियर्स ने अभूतपूर्व समर्पण दिखाया। हर छोटे से छोटे कार्य में जो अपनत्व, ऊर्जा और परिपक्वता दिखी – वही JCI की असली पहचान है। JCI India के इस राष्ट्रीय दौरे ने वाराणसी में नेतृत्व की उस ऊर्जा को जाग्रत किया है, जो आने वाले समय में सामाजिक परिवर्तन और सकारात्मक कार्यों की नई दिशा तय करेगा।

शनिवार, 2 अगस्त 2025

UP: PM Modi ने ऑपरेशन सिंदूर किया महादेव को Varanasi Main समर्पित

पहलगाम हमले का बदला लेने का वचन पूरा हुआ-पीएम

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएं थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, व  शिलान्यास 


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। प्रधानमंत्री ने 2,183.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त भी जारी की। काशी में प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई का भी जिक्र किया।

सेवापुरी के गांव बनौली में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं। पीएम ने कहा कि जब 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, 26 निर्दोष लोगों की बेहरमी से हत्या कर दी गई, उनके परिवार की पीड़िता उन बच्चों का दुख और उन बेटियों की वेदना, मेरा मन बहुत दुख से भर गया था, तब मैं बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना कर रहा था कि उन्हें ये दुख सहन करने की शक्ति दे, मैंने जो वचन दिया था, वो भी महादेव के आशीर्वाद से पूरा हुआ है।

पीएम मोदी ने कहा कि साथियों इन दिनों जब काशी में गंगाजल लेकर जाते हुए शिव भक्तों की तस्वीरें देखने का अवसर मिल रहा है और खास कर जब हमारे यादव बंधु बाबा का जलाभिषेक करने निकलते हैं तो वो बहुत ही मनोरम दृश्य होता है, इस बारे में जब काशी से धन जाता है तो वो अपने आप में प्रसाद बन जाता है। 21 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में जमा कर दिए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों में किसानों के नाम पर एक घोषणा भी पूरी होना मुश्किल थी, लेकिन बीजेपी सरकार जो कहती है वो करके दिखाती हैं। आज पीएम किसान सम्मान निधि सरकार के पक्के इरादों का उदाहरण बन गई है। पीएम ने कहा कि यूपी के सैकड़ों किसानों को इस योजना का लाभ मिला है। केंद्र सरकार की किसान धनधान्य योजना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना के तहत 2400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे,पिछले सरकारी की नीतियों की वजह से जो किसान पिछड़ गए,उन जिलों पर किसान धनधान्य योजना का फोकस होगा,इससे यूपी के कई किसानों को लाभ होगा।किसानों की आय बढ़ाने के लिए एनडीए सरकार पूरी शक्ति से काम कर रही हैं,हम बीज से बाजार तक किसानों के साथ खड़े हैं।


पीएम मोदी ने कहा कि हमने लाखों-करोड़ों की सिंचाई योजनाएं चलाईं हैं,किसानों को मौसम से काफी परेशान हो रही है,इससे बचने के लिए किसानों को पीएम फसल बीमा योजना शुरू की गई है।पीएम ने कहा कि इस योजना के तहत अब तक पौने दो लाख करोड़ रुपये का क्लेम किसानों को दिया जा चुका है।

पीएम मोदी ने कहा कि साथियों हमारी सरकार ये भी सुनिश्चित कर रही कि आपको आपकी फसलों की सही कीमत मिले, धानों जैसी फसलों की एमएसपी बढ़ाई गई है।साथ ही सरकार हजारों गोदाम भी बनवा रही हैं। पीएम ने कहा कि हमारा जोर कृषि क्षेत्र में महिलाओं का योगदान बढ़ाने पर है,हमारा ध्यान तीन करोड़ लखपति दीदी बनाना का है,अब तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा लखपति दीदी बना चुकी है,आधा काम पूरा हो चुका है।


पाक का दुख सपा व कांग्रेस से नहीं देखा...

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा, लेकिन साथियों ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पेट में दर्द हो रहा है,ये कांग्रेस पार्टी और उनके दोस्त इस बात को पचा नहीं पा रहे कि भारत ने पाक के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया, मैं आप से पूछता हूं कि भारत की ताकत पर आपको गर्व होता है कि नहीं होता है। साथियों आपने वो तस्वीरें देखी होंगी जो कैसे हमारे ड्रोन और मिसाइलों ने आतंकी ठिकानों को खंडहर बना दिया। पाक के कई सारे एयरबेस तो आईसीयू में पड़े हैं, पर पाकिस्तान का ये दुख सपा और कांग्रेस से नहीं देखा जा रहा।


पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की।देशभर के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों को 20,500 करोड़ सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित किए गए।इसके बाद पीएम ने दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित किए।पीएम ने दृष्टिबाधित छात्रा बबली को लो विजन का चश्मा भेंट किया और छात्रा से बातचीत की।पीएम ने संतोष कुमार पांडे व्हीलचेयर प्रदान की।

UP: VKM Varanasi Main दिव्यांगों द्वारा बनाई राखियों की लगी दो दिवसीय प्रदर्शनी

रंग-बिरंगी राखियों को खरीदने में टीचर्स तथा छात्राओं ने दिखाया उत्साह

दिव्यांग बच्चों के प्रयासों को सभी ने भरपूर सराहा


Varanasi (dil India live). शिक्षा का पहला उदेश्य समाज का समन्वित विकास है। इसी अवधारणा को साकार करते हुए वसंत कन्या महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग ने देवा इण्टरनेशलन सोसायटी फाॅर चाइल्ड केयर के साथ मिलकर दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई राखियों की दो दिवसीय प्रदर्शनी और स्टाॅल का आयोजन किया। इस दौरान टीचर्स तथा छात्राओं ने उत्साह से इन रंग-बिरंगी राखियों को खरीदा तथा दिव्यांग बच्चों के प्रयास को भरपूर सराहा।

स्टाॅल का उदघाटन 1 अगस्त को महाविद्यालय के प्रांगण में कार्यकारी प्राचार्या डाॅ शान्ता चटर्ची के कर-कमलों द्वारा हुआ था। इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिकाएँ तथा मनोविज्ञान विभाग की ओर से डाॅ. शुभ्रा सिन्हा, डाॅ. अन्जूलता सिंह, डाॅ. राम प्रसाद सोनकर तथा डाॅ. शशिप्रभा कश्यप उपस्थित थी। देवा सेण्टर की ओर से डाॅ. अनुपता श्रीवास्तव ने सक्रिय भागीदारी की। प्रदर्शनी 2 अगस्त को भी यथावत् उपलब्ध रही तथा अपने उद्वेश्य को सफलतापूर्वक पूर्ण किया।



शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

UP: Election commission ने मतदाता जागरूकता अभियान से क्रिकेटर Rinku Singh को हटाया

सपा सांसद प्रिया सरोज से सगाई के चलते हटाएं गए रिंकू सिंह 

रिंकू सिंह के फैंस को लगा बड़ा झटका

Mohd Rizwan 

Lucknow (dil India live)। भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को चुनाव आयोग ने मतदाता जागरूकता अभियान से हटा दिया है। दरअसल रिंकू सिंह की पिछले दिनों समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से सगाई हुई है, इस सगाई के बाद ही चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। चुनाव आयोग की तरफ से सभी प्रचार सामग्री से रिंकू की फोटो हटाने के आदेश दिए गए हैं। इससे उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है।   

जानिए क्या है आयोग का तर्क 

चुनाव आयोग का कहना है कि भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह यूथ आइकान है। यूथ आइकान होने पर ही रिंकू सिंह को मतदाता जागरुकता अभियान से जोड़ा गया था, लेकिन पिछले दिनों उनकी सगाई सपा सांसद प्रिया सरोज से हो गई है। सपा सांसद से सगाई से उनका राजनीतिक जुड़ाव हो गया है। निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक रूप से तटस्थता को देखते हुए यह निर्णय लिया है।

चुनाव आयोग का कहना है कि जब कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह से किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ जाता है तो उस व्यक्ति को जागरुकता अभियान से नहीं जोड़ा जा सकता है। ऐसे में रिंकू सिंह को निर्वाचन आयोग ने राज्यस्तरीय स्वीप आइकान के पद से हटा दिया गया है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मतदाता जागरूकता के संबंध जैसे पोस्टर, वीडियो तथा अन्य सभी स्थान वेबसाइट आदि से हटवाना सुनिश्चित करें।

सपा सांसद प्रिया सरोज से जून में हुई थी सगाई

रिंकू सिंह ने यूपी की मछलीशहर लोकसभा सीट से सपा सांसद प्रिया सरोज से जून में सगाई की थी। रिंकू और प्रिया सरोज की सगाई भव्य समारोह में सपा मुखिया अखिलेश यादव और डिंपल यादव समेत तमाम सपा के नेता व अन्य हस्तियां शामिल हुई थीं। नेताओं के अलावा खेल जगत की भी कई हस्तियां और दिग्गज इस सगाई समारोह में आए थे। सगाई के बाद से दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया।

मंगलवार, 29 जुलाई 2025

UP: Varanasi K आरंभ हॉस्पिटल में Rotary Club Varanasi Sarnath व सखी पैड बैंक ने किया रक्तदान

देश सेवा का सबसे बेहतरीन तरीका है रक्तदान-डा. श्वेता सरीन

Varanasi (dil India live). वाराणसी के सिद्धगिरी बाग स्थित रोटरी क्लब वाराणसी सारनाथ, सखी पैड बैंक द्वारा संयुक्त रूप  रक्तदान शिविर का आयोजन ख्यातिलब्ध आरंभ हॉस्पिटल में किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब वाराणसी सारनाथ की अध्यक्ष सुनीता भार्गव ने बताया कि इस शिविर में तकरीबन 52 यूनिट रक्तदान सदस्यों द्वारा का किया गया। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्तदान करने से तीन जिंदगियां बचाई जा सकती है और हर स्वस्थ इंसान 3 महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है। इस शिविर में मुख्य अतिथि डॉक्टर श्वेता सरीन ने सभी को रक्तदान के बारे में जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया और कहा कि समाज सेवा व देश सेवा का सबसे बेहतरीन तरीका है रक्तदान करना और सबसे महत्वपूर्ण भी।


मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी मंडल 3120 के वाराणसी रीजन के ब्लड डोनेशन अध्यक्ष रोटेरियन अमित गुजराती ने कहा कि रक्तदान महादान होता है, इसलिए सहयोग और मदद के लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए और रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। शिविर के संयोजक रोटेरियन नितिन जायसवाल, रितिका माहेश्वरी, आराध्या श्रीवास्तव, शांतनु सिंह, नितिन जायसवाल, अश्वनी कुमार, आशीष, प्राची गुप्ता, अमर भार्गव, मनोज गोयल, नम्रता मिश्रा, विशाल एवं अजितेश इत्यादि ने बड़े उत्साह के साथ ब्लड डोनेशन किया। रोटरी क्लब वाराणसी सारनाथ के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।


सोमवार, 28 जुलाई 2025

Medical: UP K Varanasi Main प्रधानों व स्वास्थ्य कर्मियों ने TB उन्मूलन की ली शपथ

सरकार द्वारा मुफ्त में बाटी जा रही है टीबी उन्मूलन के लिए दवाएं 

मरीज़ को 1000 प्रतिमाह दी जा रही है धनराशि 

Varanasi (dil India live). सेवापुरी ब्लॉक सभागार में प्रधानमंत्री के अभियानों में प्राथमिकता वाले अभियान राष्ट्रीय क्षय रोगी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मुक्त पंचायत जिनकी संख्या 44 है। इन गांवों के प्रधानों को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं निदेशक सहकारी संघ उत्तर प्रदेश राम प्रकाश दुबे ने गांधी जी की प्रतिमा तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा नेता ने गोष्ठी में स्वास्थ्य कर्मियों ग्राम प्रधानों को कार्यक्रम के महत्व एवं भागीदारी को बढ़ाने व सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली क्षय निरोधक दवाओ का भी जिक्र किया जो बाजार में उपलब्ध नहीं हो सकती। परंतु सरकार द्वारा मुफ्त में बाटी जा रही है। साथ ही न्याय पोषण योजना के तहत सरकार द्वारा ₹1000 प्रतिमाह मरीज को दी जाने वाली धनराशि का भी जिक्र किया। 


इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा ने पीरामल फाउंडेशन द्वारा प्रचार प्रसार वह टीबी के विरुद्ध ब्लॉक के दूरस्थ ग्रामों में जन भागीदारी बढ़ाने के क्षेत्र में किया गए कार्यों की सराहना की तथा खंड विकास अधिकारी ने रोगियों के नियमित हाल-चाल व प्रोत्साहन हेतु मरीजों को पोषण पोटली प्रदान करने के लिए प्रधानों से अपील किया।


प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सेवपुरी ने अधिक से अधिक आवश्यक लक्षण वाले लोगों की जांच पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उप पर्यवेक्षक माधव कृष्ण मालवीय ने किया कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता सत्यनारायण दुबे, अशोक पटेल संक्रमित मरीज के शीघ्र उपचार एवं बीमारी के रोकथाम पर बल दिया।