प्रशिक्षण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
प्रशिक्षण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 7 मई 2024

HAJ 2024: कैंप में दी गई आजमीन-ए-हज को मेडिकल, फिटनेस, टीका एवं ट्रेनिंग

पूर्वांचल हज सेवा समिति ने  लगाया दूसरा कैंप, जुटे ज़ायरीन


Varanasi (dil India live)। पूर्वांचल हज सेवा समिती के महासचिव अदनान ख़ान ने बताया कि हज कमेटी आफ इंडिया के सर्कुलर के मुताबिक़ हर आजमीने ए हज को अपना मेडिकल फिटनेस, टीकाकरण और ट्रेनिंग की सर्टिफिकेट जो हज कमेटी आफ इंडिया ने जारी किया है उसको बनवाया जाना है जिसके लिए पूर्वांचल हज सेवा समिति के बैनर तले दूसरा कैंप का संचालन स्वास्थ विभाग के सहयोग से  जनता सेवा अस्पताल रेवड़ी तालाब मदनपुरा में किया गया।

आज इस कैंप मे लगभग 125 हज यात्रियों ने ऑडियो वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से हज की ट्रेनिंग मास्टर हज ट्रेनर अदनान खान ने दिया गया और 42 हज यात्रियों का टीकाकरण कराया गया और सभी हज यात्रियों को मेडिकल किट और पिट्ठू बैग दिया गया|

इस मौके पे यू. पी. हज को ओर्डिनेटर अरमान अहमद, पूर्वांचल हज सेवा समिति के सदर हाजी रईस अहमद, हाजी ज़ुबैर, हाजी अब्दुल् अहद, तारिक़ हसन बब्लू, अहमद अली पप्पू, तलत महमूद, अयाज़, राजू, कमालू, वैस अख्तर, अख्तर हुसैन, पप्पू मेडिकल, इंतियाज़ आदि लोग हज यात्रियों की खिदमत मे लगे रहे।

मंगलवार, 30 अप्रैल 2024

HAJ 2024 के आजमीने हज की ट्रेनिंग 2 मई से

हज प्रशिक्षण संग मेडिकल, फिटनेस, एवं टीकाकरण भी 


Varanasi (dil India live). पूर्वांचल हज सेवा समिति के महासचिव अदनान ख़ान ने बताया कि हज कमेटी आफ इंडिया के सर्कुलर के मुताबिक़ हर आजमीने ए हज को अपना मेडिकल फिटनेस, टिका और ट्रेनिंग की सर्टिफिकेट जो हज कमेटी आफ इंडिया ने जारी किया है उसको बनवाया जाना है जिसके लिए पूर्वांचल हज सेवा समिति  ने दो केंद्रों का संचालन स्वास्थ विभाग के सहयोग से किया जायेगा l

पहला कैंप 2 May जुमेरात को सिटी गर्ल्स इंटर् कॉलेज काज़ी सदुल्लाहपुरा और दूसरा कैंप 6 May सोमवार को जनता सेवा अस्पताल रेवड़ी तालाब में होगा। सभी हज यात्रियों से गुज़ारिश  कि गई है कि सुबह 8:00 बजे तक कैम्प में पहुंच जाएं।

यह ज़रूरी काग़्ज़ात अपने साथ जरुर लाएं 

1. दो फोटो 

2. हेल्थ फिटनेस सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी

3. हज का पैसा जमा होने की रसीद। 

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी

Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...