पहले दिन किया था 24 करोड़ का कारोबार, बक़रीद ने दी और हवा
संडे से भी हाउस फुल को है खासी उम्मीद
dil India live (Desk). ‘हाउसफुल’ सीरीज की पांचवीं फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी शुरुआत की है। बीते 6 जून को रिलीज हुई इस मल्टीस्टारर फिल्म ने पहले ही दिन करीब 24 करोड़ रुपये का धमाकेदार कलेक्शन किया और अब दूसरे दिन की कमाई ने भी फिल्म को मजबूती दी है।
आज शनिवार यानी 7 जून को बक़रीद का त्योहार था और इसका सीधा असर सिनेमाघरों की भीड़ पर देखने को मिला। शाम तक फिल्म ने लगभग 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था, जिससे महज दो दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 54 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
रविवार की छुट्टी से भी फिल्म को है उम्मीद
दूसरे दिन के कलेक्शन में अभी और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। माना जा रहा है कि रविवार की छुट्टी से फिल्म को और भी मजबूती मिलेगी। ‘हाउसफुल 5’ को क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।
कुछ प्रमुख थिएटर्स में टिकट की कीमतों में इजाफा किया गया है, जिससे फिल्म की कमाई पर सकारात्मक असर पड़ा है। वहीं, वीकेंड पर दर्शकों की भारी आमद और वर्ड ऑफ माउथ के चलते यह ट्रेंड रविवार को भी जारी रहने की उम्मीद है।
दक्षिण भारत में फिल्म को कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ से कड़ी टक्कर मिल रही है। मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दो दिन में लगभग 23 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसमें तमिल वर्जन की कमाई हिंदी से काफी ज्यादा है।
ग्लैमरस चेहरों और स्टार कलाकारों की कतार
फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ जैसे धुरंधर सितारे नजर आ रहे हैं। इसके अलावा, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा और नरगिस फाखरी जैसे ग्लैमरस चेहरों ने फिल्म की स्टार पावर को और मजबूत किया है। अलग-अलग क्लाइमेक्स के साथ फिल्म के दो वर्जन भी दर्शकों की जिज्ञासा का केंद्र बने हुए हैं।
कुछ ने इसे ‘फैमिली एंटरटेनर’ बताया तो कुछ ने इसकी स्क्रिप्ट और ह्यूमर पर सवाल उठाए। बावजूद इसके, दर्शकों की भीड़ इस बात की गवाह है कि फिल्म को भरपूर मनोरंजन के लिए पसंद किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें