4 जनपथद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
4 जनपथद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 13 मार्च 2023

G-20 Educational समिट में 4 जनपदों के 300 जुटे Teachers


Varanasi (dil india live). बेसिक शिक्षा विभाग वाराणसी एवं टीम उन्नयन द्वारा मंडलीय शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन आयुक्त सभागार कचहरी वाराणसी में किया गया। शैक्षिक संगोष्ठी का लक्ष्य बेहतर शिक्षा उन्नत भविष्य था। यह कार्यक्रम G-20 एजुकेशनल समिट 2023 के अंतर्गत आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश रविंद्र जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. कमलेश झा (संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र) थे। सम्मानित अतिथि ए. डी. बेसिक एवं डाइट के प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ल ने अपने उद्बोधन से शिक्षकों में ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम में खंड शिक्षाधिकारी चिरईगांव स्कंद गुप्ता, प्रदीप मिश्रा, काशी विद्यापीठ, संजय कुमार यादव सेवापुरी, अमित खंड शिक्षाधिकारी हरहुआ, क्षमाशंकर पांडेय, खंड शिक्षाधिकारी बड़ागांव, शशिकांत श्रीवास्तव, आराजी लाइन एवं डेटॉल के स्टेट रिप्रेजेंटेटिव संजय सिंह मौजूद थे।

संगोष्ठी में लगभग 4 जनपदों से 300 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इनमें समस्त वाराणसी मंडल से जनपद जौनपुर, गाजीपुर एवं चंदौली के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया एवं अपनी शैक्षिक गतिविधियों से जुड़ी प्रस्तुतियां दीं। उन्नयन संगोष्ठी की कोर टीम में शामिल सदस्यों अब्दुर्रहमान, कविता बसाक, दीप्ति मिश्रा, किरन, मनीषा, अंकिता प्रसाद, आकांक्षा, रीता सिंह, मंजू तिवारी, पिनाकिनी मिश्रा, अनिता राय के अथक प्रयास व सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ।

कार्यक्रम का संचालन  संयोजक टीम उन्नयन की संस्थापक छवि अग्रवाल द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन आकांक्षा शुक्ला ने किया।

Janta Dal United में भूकंप

बिहार में चुनाव से पहले आधा दर्जन ने जदयू से तोड़ा रिश्ता जदयू की धर्मनिरपेक्ष छवि पर खड़ा हुआ सवाल  Patna (dil India live). वक्फ संशोधन विध...