#नन्हें#रोज़ेदार#कहानी# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#नन्हें#रोज़ेदार#कहानी# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 11 मई 2021

अल्लाह मुल्क में अमन चैन कायम कर....आमीन


नन्हें रोज़ेदार की है ये कहानी

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। काजीसादुल्लाह पुरा के रहने वाले बुनकर खुर्शीद आलम के 13 साल के साहबज़ादे ओबैदुल्लाह खालिद ने इस रमज़ान महीने का अब तक का पूरा रोज़ा रखकर मिसाल पेश किया है। ओबैदुल्लाह का आज 28 वां रोज़ा है। ओबैदुल्लाह खालिद के लगातार रोजा रखने से पूरे इलाके में उसकी तारीफ हो रही है।

 मां बाप के मना करने पर भी वो रोज़ ज़िद कर के सहरी में उठ जाता है,और नमाज़ की पाबंदी के साथ दुआ में मशगूल हो जाता है। मदरसा दारुल उलूम बागे नूर, बुनकर कालोनी में दर्जा चौथी का यह छात्र अल्लाह से दुआ करता है कि ऐ अल्लाह हम सबको सेहत व तंदुरुस्ती दे और कोरोना महामारी जैसी वबा से पूरे मुल्क के लोगों को बचा और अमन व शांति पैदा कर।