मदरसा/शिक्षा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मदरसा/शिक्षा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 20 सितंबर 2021

डा. जावेद को मदरसा बोर्ड का अध्यक्ष चुने जाने पर सुल्तान क्लब ने किया सम्मानित

हाजियों की सेवा में लगातार लगे रहने का फल: डा. जावेद

वाराणसी 20 सितंबर(दिल इंडिया लाइव)। सामाजिक संस्था "सुल्तान क्लब" की ओर से बड़ीबाज़ार कार्यालय में डाक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव(अल्पसंख्यक) व उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष बनाए जाने पर माल्यार्पण कर स्वागत के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. एहतेशामुल हक ने और संचालन महासचिव एच. हसन नन्हें ने किया।

          इस अवसर पर डॉ. इफ्तिखार जावेद ने कहा कि कई वर्षों तक हाजियों की सेवा में लगातार लगा रहा इसी का सिला है कि मुझे उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया जिस तत्परता के साथ हाजियों की खिदमत करता रहा उसी प्रकार से यूपी मदरसा बोर्ड को भी ऊंचाइयों पर ले जाने का पूरा प्रयास करूंगा,मदरसे में धार्मिक शिक्षा के साथ,हिंदी,अंग्रेजी,उर्दू, विज्ञान सहित कई प्रकार की शिक्षा दी जाती है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहब के सपने हैं कि मदरसों के बच्चों के एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कंप्यूटर होना चाहिए,हम उसे साकार करने की पूरी कोशिश करेंगे।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमें मुसलमानों के बच्चों की शिक्षा के लिए जो जिम्मेदारी दी है मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं हम मदरसों को नई तकनीकी से जोड़ने का भरसक प्रयास करेंगे। डा. एहतेशामुल हक ने कहा की डॉक्टर इफ्तिखार साहब जिस प्रकार से कई वर्षों तक हज कमेटी ऑफ इंडिया के सदस्य और मदरसा शिक्षा बोर्ड के सदस्य रहते हुए ईमानदारी से लोगों की सेवा करते रहे हमें यकीन है की मदरसा बोर्ड के चेयरमैन रहते आप उसी प्रकार से सेवा करते रहेंगे हमारे कई कार्यक्रमों में आपकी उपस्थिति प्रेरणादायक रही है।

      इस अवसर पर सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक, महासचिव एच हसन नन्हें, सचिव मुस्लिम जावेद अख्तर,उपाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा,कोषाध्यक्ष शमीम रियाज़,उर्दू बीटीसी टीचर्स एसोसिएशन के महामंत्री मोहम्मद जफर अंसारी,कोषाध्यक्ष महबूब आलम,अब्दुर्रहमान,इसके अतिरिक्त हाजी रियाज़ अहमद,हाजी साजिद,हाजी इमरान,सुलेमान अख्तर, अदीम अंसारी,सुहैल अंसारी,हाफिज मुनीर,मुहम्मद इकराम,इरफान इत्यादि थे। 

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...