समापन समारोह में उत्कृष्ठ प्रतिभाओ का सम्मान
वाराणसी 27 नवंबर (dil india live) दो दिवसीय मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन स्थानीय उदय प्रताप डिग्री कॉलेज वाराणसी के विशाल ग्राउंड में उप मुख्यमंत्री दिनेशनचंद्र शर्मा की उपस्थिति में किया गया। उक्त अवसर पर जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने शिरकत की। इस मौके पर बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों व अध्यापिकाओं तथा बच्चो के द्वारा बनाये गए टीएलएम की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा उत्कृष्ट प्रतिभाओ को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम स्थल पर रंगोली सजायी गई थी।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय चुप्पेपुर विकास खंड हरहुआ की अनुदेशिका आकांक्षा सिंह द्वारा माँ अन्नपूर्णा की छवि को राजर्षि की तपोभूमि पर अवतरित कराए जाने के प्रयास की कलाकृति विशेष रूप से प्रशंसा व कौतूहल का विषय बनी। इस अवसर पर धन्यवाद प्रकाश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षक प्रतिनिधियो के साथ मुख्यरूप से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंजियन (1160) के जिला अध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह व अन्य पदाधिकारीयो ने शिरकत किया।