खेल/खिलाड़ी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खेल/खिलाड़ी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 27 नवंबर 2021

मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

समापन समारोह में उत्कृष्ठ प्रतिभाओ का सम्मान






वाराणसी 27 नवंबर (dil india live) दो दिवसीय मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन स्थानीय उदय प्रताप डिग्री कॉलेज वाराणसी के विशाल ग्राउंड में उप मुख्यमंत्री दिनेशनचंद्र शर्मा की उपस्थिति में किया गया। उक्त अवसर पर जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने शिरकत की। इस मौके पर बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों व अध्यापिकाओं तथा बच्चो के द्वारा बनाये गए टीएलएम की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा उत्कृष्ट प्रतिभाओ को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम स्थल पर रंगोली सजायी गई थी।

 पूर्व माध्यमिक विद्यालय चुप्पेपुर विकास खंड हरहुआ की अनुदेशिका आकांक्षा सिंह द्वारा माँ अन्नपूर्णा की छवि को राजर्षि की तपोभूमि पर अवतरित कराए जाने के प्रयास की कलाकृति विशेष रूप से प्रशंसा व कौतूहल का विषय बनी। इस अवसर पर धन्यवाद प्रकाश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षक प्रतिनिधियो के साथ मुख्यरूप से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंजियन (1160) के जिला अध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह व अन्य पदाधिकारीयो ने शिरकत किया।

मंगलवार, 23 नवंबर 2021

शिक्षा के साथ खेल भी बेहद ज़रूरी: बीएसए



वाराणसी 23 नवंबर(dil india live)। स्थानीय उदय प्रताप कॉलेज प्रांगण में जिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राज्यमंत्री रविन्द्रर जायसवाल व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी राकेश सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर बीएसए ने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा के साथ ही खेल भी बेहद ज़रूरी है। खेल से बच्चों का विकास तेजी से होता है।

आकांक्षा की कला को सराहा

पूर्व माध्यमिक विद्यालय चुप्पेपुर विकासखंड हरहुआ कि अनुदेशिका आकांक्षा सिंह द्वारा रंगोली के माध्यम से राजर्षि की तपोभूमि की धरती पर भगवान शंकर को अवतरित कराने का अद्भुत प्रयास की कलाकृति विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी।


इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी, जनपद के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, उपस्थित सभी शिक्षक प्रतिनिधि एवं प्रतिभागी छात्र छात्राओं नें अतिथियों का ज़ोरदार स्वागत किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (पंजीकृत 1160) के जिला अध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह तथा प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष  सत्येंद्र सिंह यादव व्यवस्था संभाले हुए थे।



सोमवार, 22 नवंबर 2021

आर्म रेसलिंग में रहा पश्चिम का दबदबा

50 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दमखम


वाराणसी 22 नवंबर(dil india live)। पूर्वांचल आर्म रेसलिंग में आगरा के खिलाड़ियों का दबदबा दिखाई दिया। काशी डिस्ट्रिक्ट आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में सिटी गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित पूर्वांचल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में प्रदेश भर के खिलाड़ियों ने भाग लिया। विभिन्न भारवर्गो की कैटेगरी में 50 से अधिक खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया। 

सीनियर वर्ग मे 55 से 65 किलोग्राम भारवर्ग में आगरा के निजाम खान प्रथम, वाराणसी के अम्बुज सिंह द्वितीय तथा आदर्श प्रताप सिंह तृतीय रहे। 65 से 75 किग्रा में वाराणसी के अम्बुज सिंह प्रथम, निजाम खान द्वितीय तथा तेजस्वी चौबे तृतीय रहे। 75 किलोग्राम से अधिक भारवर्ग में जौनपुर के उत्कर्ष कुमार सिंह प्रथम, कासगंज के हैदर अली तथा वाराणसी के अम्बुज सिंह तृतीय रहे। वही जूनियर वर्ग में 0 से 55 किग्रा भारवर्ग में कासगंज के गुलाम मोहम्मद हुसैन प्रथम, यादिर अजीम द्वितीय तथा वाराणसी के अबुलैस तृतीय स्थान पर रहे। बाएं हाथ की एकमात्र कैटेगरी में जौनपुर के विकास और आदर्श क्रमशः प्रथम और द्वितीय रहे। तृतीय स्थान पर वाराणसी के अविनाश वर्मा रहे। विजेताओं को ट्राफी, सर्टिफिकेट, मेडल एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 


मुख्य अतिथि अभय सिंह ने विजेताओं को सम्मानित किया। संचालन अध्यक्ष अहमद फैसल महतो एवं मोहम्मद शाहिद ने किया। रेफरी की भूमिका में हैदर, मल्लिकार्जुन आदि रहे। इस अवसर पर ज्ञानसंकुल सिंह, मयंक, शरद वर्मा, फिरदौसी, रियासुद्दीन आदि निर्णायक मंडल में शामिल रहे।

परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता में लिया भाग





वाराणसी 22 नवंबर(dil india live)। चिरईगांव विकास खंड में ब्लॉक स्तरीय क्षेत्रीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षणिक सांस्कृतिक समारोह इंटर कॉलेज बरियासनपुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राकेश सिंह ने किया। कार्यक्रम में विकास क्षेत्र चिरईगांव गांव के 14 संकुलों की विजेता टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त करके प्रतियोगिता का स्वयं अवलोकन किया गया।

 प्रतियोगिताओं में 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर की दौड़, कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, ऊंची कूद डिस्कस एवं गोला फेंका, तथा कुश्ती का आयोजन किया गया। चिरईगांव के 14 संकुलों के 119 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक द्वारा प्रतियोगिता में उपस्थित रहकर प्रतियोगिता का सफल संचालन कराया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह द्वारा ब्लाक की प्रतियोगिता को जनपद में प्रथम स्थान से नवाजा गया, एवं कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।

 समारोह में मुख्य रुप से संगठन के अध्यक्ष रविंद्र सिंह यादव, ज्योति भूषण त्रिपाठी, गिरीश चंद्र पांडे, ब्लाक व्यायाम शिक्षक धर्मेन्द्र सिंह विकास, वरुण चतुर्वेदी, संतोष तिवारी आलोक मौर्य,प्रमोद पटेल, रजनीश वर्मा,सत्येन्द्र कुमार, ऋचा सिंह, मंगला तिवारी एवं खेल अनुदेशक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन खण्ड शिक्षा अधिकारी स्कन्द गुप्त द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देकर किया गया।

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी

Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...