महिलाओं-बच्चों को दी योजनाओं की जानकारी
वाराणसी,23 सितम्बर (दिल इंडिया लाइव)। मिशन शक्ति के तहत जिले के सभी विकास खण्डों में बृहस्पतिवार को स्वावलम्बन कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं और बच्चों को उनके लिए चलायी जा रहीं योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। इसके साथ ही बच्चों और महिलाओं की हितकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उनसे आवश्यक औपचारिकताएं भी पूरी करायी गयीं |
स्वावलम्बन कैम्प में महिला एवं बाल विकास, बेसिक शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पति की मृत्यु उपरान्त मिलने वाली निराश्रित महिला पेंशन योजना के अलावा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में बताया गया। इसके साथ ही योजना के दायरे में आने वाले लोगों से औपचारिकताएं पूरी करायी गयीं । सेवापुरी में लगे स्वावलम्बन कैम्प में अपनी बेटी दिव्या के लिए कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदनपत्र भरने के बाद बबिता ने बताया कि यह कैम्प उनके लिए काफी लाभकारी रहा। यहां आने से उनकी बेटी का कन्या सुमंगला योजना का फार्म आसानी से भर गया, इसके लिए उन्हें कहीं भटकना नहीं पड़ा। सेवापुरी में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियो को भाजपा के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने प्रमाणपत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में महिला शक्ति केन्द्र की प्रभारी रेखा श्रीवास्तव के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार, संतोष समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।