गिरजाघर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गिरजाघर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 25 दिसंबर 2022

Cristmas 2022:आराधना के बाद cristmas के जश्न में डूबा हुजूम

 






Varanasi  (dil india live)। प्रभु yeshu के जन्म दिन cristmas पर आराधना संग जश्न और उल्लास में समूचे मसीही Sunday को डूबे नज़र आये। लोगों ने गिरजाघरों में Aman के Rajkumar प्रभु yeshu masih की जहां आराधना की वहीं चर्चेज़ में अमन, एकता और देश की तरक्की व सौहार्द के लिए प्रार्थना हुई। मसीही घरों व कालोनियों में जश्न का माहौल दिखाई देने लगा। इस दौरान क्रिसमस गीत, तेरा हो अभिषेक aman के Rajkumar, आज हमारे दिल में जन्म ले हे प्रभु yeshu महान..,फिज़ा में गूंज रहा था। दुनिया भर के चर्च और गिरजाघर मुक्तिदाता ईसा मसीह के जन्म के गीत से gunj रहे थे। यूं तो yeshu birthday की विशेष आराधना मध्य रात्रि में ही शुरु गई थी  मगर बड़े दिन की पहली सुबह ईसा मसीह को मानने वालों ने आराधना करके जहां अपनी आस्था प्रकट की। वहीं देश दुनिया में कोविड से मुक्ति के साथ ही अमन और सौहार्द के लिए दुआएं मांगी। Cristmas  कि पहली सुबह संडे होने कि वजह से इस बार cristmas का जश्न का मजा दुगना हो गया था।

Morning से ही शुरू हुई आराधना


धर्म कि नगरी Varanasi में सबसे पहले कैंट स्थित सेंट मेरीज कैथड्रल (महा गिरजाघर) में yeshu masih की आराधना सुबह 8.30 बजे hindi व 9.30 बजे English में हुई। एक-एक घंटे की इस आराधना में बाइबिल का पाठ, ईसा जन्म का दर्शन बताया गया। प्रार्थना सभा में फादर थामस सी.फादर  सेबस्टियन, सिस्टर एन वीटा, सिस्टर ज्योति, सिस्टर ट्रीसा, सिस्टर अलफोनजा, सिस्टर रानी, सिस्टर अंजू समेत चर्च में काफी लोग मौजूद थे। क्रिसमस डे सर्विस के तहत रामकटोरा चर्च में पादरी आदित्य कुमार की अगुवाई में प्रार्थना सभा का आयोजन किया। पादरी ने कहा कि हमें बुराईयोें व पापो से मुक्ति दिलाने जग के rajkumar एक बालक के रूप में इस दुनिया में आये। आज उन्हीं की वजह से हम सभी उस aman के rajkumar की जयंती मना रहे हैं। हम प्रार्थना करे कि देश में अच्छे और विकास के काम हो, हमारा देश, हमारा मुल्क और हमारी कलीसिया शांति और तरक्की के रास्ते पर चले। इस पर लोगों ने एक स्वर से कहा, आमीन..। तत्पश्चात् क्रिसमस गीत फिज़ा में गूंज उठे..उठो आंखे खोलो मन फिराओ, मुक्तिदाता के दर्शन जो चाहो, व ..चलो जल्दी करो वैरी निंदिया न सोओ, कहीं तारा ओझल न हो जाये..। प्रार्थना सभा के बाद यहां लोगों ने एक दूसरे को केक खिला कर cristmas wish किया। सेंट पॉल चर्च सिगरा में पादरी सैम जोशुआ सिंह ने विशेष आराधना करायी। इस मौके पर पूरे चर्च से अमन, मिल्लत और सौहार्द की सदाएं कैरोल सिंगिंग के दौरान गूंजती रही। पादरी ने कहा कि हमें आज वचन लेना होगा कि हम पूरे साल बुराईयों से बचे और अच्छाईयों के साथ अपना रिश्ता जोड़े। तभी सच्चे अर्थो में हम cristmas का लुत्फ उठा पायेंगे, क्यों कि cristmas हमारे उद्धार का दिन है। लाल चर्च में पादरी संजय दान की अगुवाई में cristmas मिलन व विशेष आराधना सभा का आयोजन किया गया। सबसे पहले यहां आराधना हुई उसके बाद बधाइयों का दौर शुरू हो गया। 

cristmas मिलन में लोगों ने एक दूसरे को गले लगाया व चुम्मन का आदान प्रदान कर cristmas की बधाइयां दी। यहां  सैकड़ों लोगों ने एक दूसरे में केक का आदान-प्रदान किया। 


सेंट थामस चर्च गौदोलिया में पादरी न्यूटन स्टीवंस, चर्च ऑफ बनारस में पास्टर बेन जॉन, सेंट बेटलफुल गॉस्पल चर्च में पास्टर एंड्रू थामस, ईसीआई चर्च में पास्टर नवीन ज्वाय, पास्टर दशरथ पवार, सेंट जांस महरौली चर्च में फादर हैनरी, सेंट जांस लेढूपुर चर्च में फादर सुसाई राज, वाराणसी मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रेयर हाउस में पास्टर लालकुमा, विजेता प्रेयर मिनिस्ट्रीज में पास्टर अजय कुमार, पास्टर एसपी सिंह ने आराधना कराते प्रभु ईसा मसीह के रास्ते पर चलने की लोगों को हिदायत दी। यहां सिस्टर रेाज़ी, विशाल राय, पास्टर कैनथ चतरी, सिस्टर नीरजा आदि मौजूद थीं।

Cristmas पर दिखी yeshu जन्म की झांकी


वाराणसी में यीशु मसीह के जन्म का पर्व क्रिसमस उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान विभिन्न चर्चेज़ में आराधना के बाद लोग मस्ती करते दिखाई दिये इस दौरान कही यीशु जन्म की झांकी दिखी तो कहीं लोग सेल्फी लेकर मस्ती करते दिखे। चर्च ऑफ बनारस छावनी में ईसा मसीह जन्मोत्सव पादरी बेन जॉन की अगुवाई में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रार्थना और आराधना के साथ ही yeshu जन्म पर आधारित ड्रामा व पंजाबी भांगड़े के साथ ही वेस्टर्न डांस का आयोजन किया गया जिसमें ऐशर, आराधना, एंड्रू, ममता, एस्तेर जॉय, सिलवीया, पूनम, विनीता और हेमंत व अखिलेश मसीह व विकास आदि व्यवस्था संभाले हुए थे। कार्यक्रम के बाद लोगों ने एक दूसरों से गले मिलकर cristmas की बधाईयां दी। आयोजन का आन लाईन भी प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन बेन जॉन व सू जॉन ने दिया।

सोमवार, 18 अप्रैल 2022

हैप्पी ईस्टर... की चर्चेज़ में गूंजी सदाएं

प्रभु यीशु के जी उठने पर खुशियों में डूबे मसीही


वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। प्रभु यीशु मसीह के जी उठने की खुशियों में इतवार को देश-दुनिया के साथ ही अपने शहर बनारस का मसीही समुदाय भी डूबा नज़र आया। चर्चेज़, गिरजाघरों व प्रार्थना स्थलों पर हैप्पी ईस्टर...की सदाएं गूंजती रही। संडे को जहां ईस्टर बन और एग खिला कर लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी वहीं गरीबों और मजलूमों की मदद की गई।

प्रभु ईसा मसीह के जी उठने की खुशी में चर्चेज से लेकर घरों तक आकर्षक सजावट की गयी थी। हर तरफ लोग खुशियां मनाते-बांटते दिखेंगे। सडे को जहां ईस्टर बन खिला कर लोग एक दूसरे को मुबारकबाद दिया। यूं तो ईस्टर का जश्न शनिवार की रात सेंट मेरीज महागिरजा में यीशु के जी उठने कि खुशी में भव्य आयोजन संग शुरू हो गया था। वहां इस्टर नाइट का आयोजन किया गया। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी में फेस्टिवल का उत्साह दिख रहा था। इस दौरान जी उठा, जी उठा, मौत गयी हार...गीत महागिरजा में गूंजने लगे। कलवारी का हुबहू पहाड़ पर कब्र खुली और उसमें प्रभु यीशु जी उठें। पूरा गिरजाघर बिशप यूज़ीन जोसेफ की अगुवाई में गीत गाता हुआ उठ खड़ा हुआ। प्रभु यीशु के जी उठने का जश्न जो शनिवार की देर रात शुरू हुआ वो समाचार लिखे जाने तक इतवार को अपने शबाब पर था।


ईस्टर संडे को चर्जेज में स्पेशल प्रेयर का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में मसीही समुदाय के लोग शामिल हुए। वे सुबह सुबह अपने हाथों में कैंडिल लेकर चर्च गए और वहां प्रेयर किया। सेंट मेरीज महागिरजा में फादर विजय शांतिराज, लाल गिरिजाघर में पादरी संजय दान, सेंट पाल चर्च में पादरी सैमजोशुआ सिंह, सेंट थॉमस चर्च में पादरी न्यूटन, बेथेलफुल गोस्पल चर्च में पास्टर एंड्रू थामस, ईसीआई चर्च सुंदरपुर में पास्टर नवीन ज्वाय व पास्टर दशरथ पवार, चर्च आफ बनारस में पादरी बेन जॉन, रामकटोरा चर्च में पादरी आदित्य कुमार सहित अन्य चर्चेज में लोग प्रार्थना करने जुटे हुए थे। घरों और चर्चेज में लोगों ने प्रभु के जी उठने की खुशी में एक से बढ़कर एक कैरोल गीत गाये। मसीही समुदाय के लोग अपने प्रियजनों की कब्रों पर श्रद्धा के फूल अर्पित करने भी पहुंचे हुए थे।

दरअसल हजारों साल पहले इंसानियत के दुश्मनों ने यीशु को क्रूस पर लटका दिया था। हर कोई इस क्रूर हादसे से सहम गया था। शुक्रवार को हुए इस हादसे के बाद अचानक रविवार यानी ईस्टर को प्रभु यीशु फिर से जी उठे थे। मातम की घड़ियां खत्म हुई और हर तरफ खुशियों की लहर दौड़ गयी। प्रभु जी उठे हैं। अब हमारे दुखों का अंत होगा। कहीं भी कोई रोता बिलखता नहीं दिखेगा। हर किसी के मन में ऐसे ही जज्बातों का समंदर उमड़ता दिखा।

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी

Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...