भूमि अधिग्रहण के विरोध में निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के समीप चल रहा था धरना
Varanasi (dil India live). बारिश की आहट के चलते निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास भूमि अधिग्रहण के विरोध में लगातार 11 दिन से किसानों का आंदोलन चल रहा था। इस, आंदोलन को अब स्थगित कर दिया गया है।
इस आंदोलन को तकरीबन सभी सियासी दलों ने अपना समर्थन दिया था। लगातार चल रहे आंदोलन के बारहवें दिन का आंदोलन पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल के निर्देश पर स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान कहा गया कि मौसम साफ होने पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा। आंदोलन तब तक के लिए स्थगित किया गया है। मौसम साफ होने पर आंदोलन की सूचना दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें