शनिवार, 21 जून 2025

राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम ने मनाया International yoga day celebration

पीठ व गर्दन दर्द की शिकायत वालों के लिए योग एक संजीवनी बूटी की तरह

sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). आज राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी द्वारा 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वाराणसी परिक्षेत्र के क्लस्टर बुनकरों के साथ मनाया गया। इस दौरान क्षेत्रीय प्रभारी आशीष सिंह द्वारा बुनकरों को योग के महत्व को समझाया गया। उन्होंने कहा कि जिन बुनकर को बुनाई करते समय पीठ दर्द एवं गर्दन दर्द की शिकायत रहती है, उनके लिए योग एक संजीवनी बूटी की तरह है। योग क्षेत्र के अनुभवी एवं लोक सभा सचिवालय नई दिल्ली से निदेशक पद से सेवानिवृत्त जगभूषण वर्मा द्वारा योग सत्र कराया गया जिसमें बुनकर भाइयो के साथ साथ क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के सभी कर्मियों एवं निगम के पंजीकृत कार्यालय नोयडा से उपस्थित सोहनी वर्मा द्वारा बढ़ चढ़ के भाग लिया गया। योग सत्र ज्ञानवर्धक एवं उत्साह वर्धक रहा।







कोई टिप्पणी नहीं: