सपा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सपा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 20 दिसंबर 2023

मुस्लिमों के अपमान पर सभी चुप क्यों रहते हैं


Varanasi (dil India live). 20.12.2023. माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनकर जी को अपनी जाति याद आ गई उन्होंने एक बयान देकर के कहा कि किस जाति और जाट जाति को अपमानित किया गया है और हमारे प्रधानमंत्री जी भी कर रहे हैं की 20 साल से मैं भी अपमान झेल रहा हूं एक तरफ तो हमारे प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि देश में कोई जाति नहीं होती पहले गरीबों का नाम लिया उन्होंने अब कर जाती बता रहे हैं लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि जिस तरीके से इस देश में पूर्व राष्ट्रपति राम गोविंद जी और इस समय के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी को मंदिर में जाने से रोका गया और जाति के नाम पर उनको अपमानित किया गया जिस तरीके से माननीय अखिलेश यादव जी को अपमानित किया गया उनके घर को गोमूत्र और गंगाजल से धुल गया उनको टोटी चोर कहा गया जिस प्रकार माननीय खड़गे जी की जात को बराबर अपमानित किया गया किया जा रहा है जिस तरीके से दलित और पिछड़ों को मुसलमान को अपमानित किया जा रहा है वह हमारे प्रधानमंत्री जी को माननीय धनकर जी को और भाजपा के नेताओं को दिखाई नहीं देता किस तरीके से संसद के अंदर एक मुस्लिम सांसद को गाली दी गई पूरे समाज को अपमानित किया गया पूरे सेकुलर समाज को अपमानित किया गया वह याद नहीं आ रहा है आज 2024 लोकसभा का चुनाव जीतने के लिए उपराष्ट्रपति जी भी अपनी जाति की दुहाई दे रहे हैं आज जिस तरीके से समाज के अन्य वर्गों को अपमानित किया जा रहा है वह हमारे भाजपा के नेताओं को दिखाई नहीं दे रहा है सोनिया गांधी जी के बारे में राहुल गांधी जी के बारे में ममता बनर्जी जी के बारे में नीतीश कुमार जी के बारे में माननीय मुलायम सिंह जी के बारे में और कितने नेताओं को इस देश में भाजपा द्वारा अपमानित किया गया वह दिखाई नहीं दे रहा है आज जगदीप धनकर जी को उनका अपमान दिखाई दे रहा है जो सरासर गलत है कहीं से सांसदों ने उनको अपमानित नहीं किया है इस तानाशाह हुकूमत के खिलाफ लोकतंत्र की हत्या करने वालों के खिलाफ संविधान बदलने की चाहत रखने वालों के खिलाफ सुरक्षा को लेकर के अगर संसद अपनी बात रखना चाहते हैं तो उनको निलंबित किया जा रहा है इससे बड़ी तानाशाही क्या हो सकती है इससे बड़ा अपमान क्या हो सकता है। भगवान करे भाजपा के नेताओं को शुद्ध बुद्धि आए। धन्यवाद।

(वरिष्ठ सपा नेता, अतहर जमाल लारी के सोशल मीडिया पोस्ट से)

शुक्रवार, 6 मई 2022

सपा नेता सभापति और सुभाष यादव को अलग अलग जेल में भेजा गया

सभापति रायबरेली और सुभाष गये कौशांबी जेल

Varanasi (dil India live ) उत्तर प्रदेश में दर्जनों आपराधिक मुकदमों का सामना कर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता सुभापति यादव और सुभाष यादव को प्रतापगढ़ जेल से एहतियातन अलग अलग जेल में शुक्रवार को स्थानांतरित कर दिया गया है। जेल प्रशासन के आदेश पर सभापति को रायबरेली और सुभाष को कौशांबी जेल में भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार पांच-पांच लाख रुपये के इनामी बदमाश के रूप में फरार चल रहे दोनों भाईयों को गत 23 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के सियालदह से गिरफ्तार कर प्रतापगढ़ जेल में बंद किया गया था। प्रतापगढ़ जिले के थाना आसपुर के देवसरा का निवासी सभापति यादव सपा का पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहा है और सुभाष यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य है।
पुलिस की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक जेल प्रशासन ने सभापति को रायबरेली एवं सुभाष को कौशाम्बी की जेल में भेज दिया है। दोनो भइयो को राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने पश्चिम बंगाल के सियालदह में 23 अप्रैल को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया था।
दोनों को सियालदह से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर प्रतापगढ़ की पुलिस 01 मई को लाई थी। दोनों के विरुद्ध चल रहे तमाम आपराधिक मामलों में पुलिस ने जेल में पूछताछ के बाद प्रशासनिक आधार पर अलग अलग जेलों में स्थानांतरित कर दिया।

सोमवार, 2 मई 2022

सपा ने शुरू किया नगर निगम चुनाव की तैयारियां

परिसीमन को लेकर नगर आयुक्त से सपाइयों ने की मुलाकात



Varanasi (dil India live )। आगमी नगर निगम के होने वाले चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। समाजवादी पार्टी जिला एवं महानगर संगठन के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड पहलवान एवं महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व में सपाजन नगर आयुक्त से आज नगर निगम कार्यालय में मुलाकात कर नगर निगम चुनाव तैयारी व परिसीमन के संबंध में गंभीर चर्चा की।

 राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप परिसीमन कार्य को तय सीमा के अंदर पूरा करने का मांग करते हुए सीमा विस्तारित क्षेत्र में वार्ड निर्धारण एवं परिसीमन कार्य पूरा करने पर जोर दिया जिससे नगर निकाय चुनाव अपने निर्धारित समय अवधि पर हो सके। साथ ही साथ सपा महानगर अध्यक्ष ने अन्य क्षेत्रीय समस्याओं से भी नगर आयुक्त को अवगत कराया। नगर आयुक्त ने सपा जिलाध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि शासनादेश पत्र के अनुसार 12 मई तक परिसीमन का कार्य पुरा कर पत्र शासन को भेज दिया जाएगा। 

नगर आयुक्त से मुलाकात करने वालो मे प्रमुख रूप से सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड पहलवान,सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, जिला महासचिव आनंद मौर्य महानगर महासचिव जितेंद्र यादव दक्षिणी विधानसभा प्रत्याशी व युवजन सभा जिला अध्यक्ष किशन दीक्षित, महानगर महिला सभा अध्यक्ष व कैंट विधानसभा प्रत्याशी पूजा यादव, महानगर उपाध्यक्ष रामबाबू यादव, महानगर उपाध्यक्ष अनिल सिंह पटेल, उत्तरी विधानसभा अध्यक्ष अजय चौधरी, कैन्ट अध्यक्ष दिलीप कश्यप, महानगर सचिव सत्यनारायण यादव, सतीश यादव "छोटू" आदि लोग रहे।

मंगलवार, 19 अप्रैल 2022

जेल में बंद सपा नेताओं से नहीं मिल पाये पूर्व मंत्री

ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि जुल्म की हद पार कर रहे डीएम  

● जेल प्रशासन द्वारा प्रतिनिधिमंडल को मुलाकात का मुद्दा उठेगा विधान सभा में 

●  जेल मे बंद सपा नेता कार्यकर्ताओ की रिपोर्ट सपा प्रमुख को देगा प्रतिनिधिमंडल 

 




वाराणसी 19 अप्रैल (दिल इंडिया लाइव)। ईवीएम प्रकरण में बंद सपा नेता एवं कार्यकर्ताओ से आज प्रातः 11:30 बजे समाजवादी पार्टी का  प्रतिनिधिमंडल जैसे ही सर्किट हाउस से जिला कारागार वाराणसी में बंद सपा कार्यकर्ताओं से मिलने निकला जेल के अधिकारी सर्किट हाउस पहुंचकर प्रतिनिधिमंडल से अनुरोध करते हुए बताया कि बिना अनुमति के मुलाकात करना संभव नही है। इसके बाद विधायक ओमप्रकाश सिंह एवं विधायक प्रभू नारायण सिंह यादव ने जिलाध्यक्ष सुजित यादव "लक्कड" एवं सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा को जिला कारागार भेजकर पत्र मे शामिल प्रतिनिधिमंडल को मुलाकात न करने का कारण बताओ पत्र का जवाब माॅगा जिलाध्यक्ष सुजित यादव लक्कड एवं महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा जिला कारागार पहुंचे जहाॅ पर जेल प्रशासन ने पहले से भारी पुलिस बल बुलाकर रखा था जेल अधीक्षक ने दोनो अध्यक्षो को  प्रतिनिधिमंडल के पत्र को मुलाकात संबंधी नियमो का हवाला देते हुए लिखित पत्र सौपा जिला कारागार अधीक्षक द्वारा प्रतिनिधिमंडल को यह कह कर वापस कर दिया गया कि जेल मैनुअल के प्रावधानों में किसी पार्टी प्रतिनिधिमंडल से बंदियों से मुलाकात कराए जाने का कोई प्रावधान नहीं है। जबकि प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों सर्वश्री ओमप्रकाश सिंह -पूर्व मंत्री/विधायक, प्रभु नारायण सिंह यादव, विधायक, आशुतोष सिन्हा एमएलसी, सुरेंद्र सिंह पटेल- पूर्व मंत्री, किशन दिक्षित पूर्व प्रत्याशी दक्षिणी विधानसभा एवं अशफ़ाक अहमद डब्लू पूर्व प्रत्याशी उत्तरी विधानसभा ने कहा कि जिला प्रशासन के इशारे पर जेल प्रशासन द्वारा प्रतिनिधिमंडल को मिलने नहीं दिया गया। जबकि सांसद, विधायक व एमएलसी जेल मैनुअल के प्रावधानों के तहत किसी भी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं से जेल में मुलाकात कर सकते हैं।

    इसके पश्चात प्रतिनिधि मंडल द्वारा सर्किट हाउस वाराणसी में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने पूरे घटनाक्रम को प्रेस के सामने क्रमवार संदर्भ रखा और जिला प्रशासन द्वारा की जा रही ज्यादती से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक माननीय ओमप्रकाश सिंह ने प्रेस के लोगों को बताया कि जिला प्रशासन के इशारे पर जेल प्रशासन द्वारा हम सभी साथियों को फर्जी मुकदमे में बंद पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने नहीं दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल वर्तमान विधायक गण का प्रोटोकॉल होता है वह जेल में जाकर पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सकते हैं और इसके पहले हमेशा से यही होता रहा है। लेकिन वर्तमान सरकार एवं जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा सारे नियमों को ताक पर रखकर पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। वर्तमान भाजपा सरकार अंग्रेजों से भी ज्यादा जुल्मी है। रमजान का महीना चल रहा है ऐसे में फर्जी मुकदमा लगाकर मुस्लिम समुदाय के 2 दर्जन से अधिक लोगों को जेल में बंद कर दिया गया है और उनसे मिलने भी नहीं दिया जा रहा है जो घोर निंदनीय है। इसी ईवीएम प्रकरण में चार लोगों को सेम डे बेल दिया गया बाद में अलग से धारा जोड़कर कार्यकर्ताओं को उत्पीड़ित करने के लिए जमानत रद्द कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि वीडियो फुटेज के आधार पर कार्यवाही की जा रही है तो वीडियो को सार्वजनिक किया जाना चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारी वाराणसी पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को उत्पीड़ित करने का आरोप लगाया उन्होंने बताया कि गलती जिला प्रशासन की थी उन्होंने बगैर किसी को सूचना दिए ईवीएम मशीनों को क्यों ले जा रहे थे। जैसा कि वाराणसी के कमिश्नर श्री दीपक अग्रवाल द्वारा सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार किया गया था कि जिला प्रशासन से चूक हुई है उनको सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचना दे कर ही ईवीएम मशीनों को बाहर निकालना चाहिए था। बावजूद इसके जिला प्रशासन द्वारा अपनी गलती और नाकामियों को छुपा कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है जो घोर निंदनीय है और यदि उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

      दोपहर में कचहरी जाकर प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने पीड़ित परिवार के सदस्यों एवं पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव* से मिलकर आगे की रणनीति पर कानूनी रूप से विचार विमर्श किया। तत्पश्चात इसके बाद प्रतिनिधि मंडल द्वारा जेलों में बंद  मुस्लिम बाहुल्य ईलाको के सपा कार्यकर्ताओं के घर जाकर उनके परिजनों से मिलकर उनको आश्वस्त किया गया और कहां गया कि इस दुख की घड़ी में पूरा समाजवादी परिवार आप लोगों के साथ है पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। बाद में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रतिनिधि मंडल द्वारा एक बैठक किया गया जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ एवं संचालन महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने किया।

    कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्री डॉ० उमाशंकर यादव, पूर्व प्रत्याशी कैंट विधानसभा श्रीमती पूजा यादव, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी उमेश प्रधान, डॉ० ओपी सिंह, संजू विश्वकर्मा,दीपचंद गुप्ता, जिला प्रवक्ता सन्तोष यादव बबलू एडवोकेट, अखिलेश यादव, श्रीमती पुतुल यादव, प्रशांत सिंह पिंकू, जमाल अंसारी, सोमनाथ यादव,अजय चौधरी,पूजा सिंह सचिन प्रजापति आदि लोग उपस्थित थे।


शनिवार, 5 फ़रवरी 2022

देखिए इस उम्मीदवार का कैसे हुआ स्वागत

सुभासपा शिवपुर के प्रत्याशी डॉ. अरविंद राजभर पहुँचे अपने विधानसभा

वाराणसी ०५ फरवरी (dil India live)। सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह के नेतृत्व में 386 विधानसभा के सपा, अपना दल ( कृष्णा पटेल) के संयुक्त प्रत्याशी डॉ अरविंद राजभर के प्रथम आगमन पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। डॉ. अरविंद राजभर प्रथम आगमन पर सबसे पहले राष्ट्रबीर महाराजा सुहेलदेव की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। आज सुहेलदेव जयंती समारोह तथा बसन्त पंचमी के दिन से अपने विधान सभा में भ्रमण कर लोगों का आशीर्वाद लेने के लिये लेरूपुर, खलिशपुर कमौली, सालारपुर रमना जल्हूपुर कोची आदि जगहों पर घूमकर आशीर्वाद प्राप्त किया| उधर पार्टी की वरिष्ठ महिला नेत्री वंदना सिंह ने कहा है कि सपा सुभासपा इस चुनाव में बहुमत से सरकार बनायेगी।

शनिवार, 29 जनवरी 2022

सपा ने इस नेता पर किया इतना भरोसा

सयुस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद ज़ुबैर शहर दक्षिणी के "चुनाव प्रभारी" 

समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फ़हद ने सौंपी अहम ज़िम्मेदारी


वाराणसी 29 जनवरी (dil india live)। समाजवादी युवजन सभा (सयुस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फ़हद ने सयुस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद ज़ुबैर को वाराणसी शहर दक्षिणी विधानसभा का "चुनाव प्रभारी" नियुक्त किया है। पार्टी द्वारा नई जिम्मेदारी सौंपे जाने पर मोहम्मद ज़ुबैर ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सयुस अध्यक्ष मोहम्मद फ़हद के प्रति आभार व्यक्त किया है। शहर दक्षिणी विधानसभा के नवनियुक्त चुनाव प्रभारी मोहम्मद ज़ुबैर ने कहा कि पार्टी ने उनकी निष्ठा और कार्यों के मद्देनजर उन पर जो भरोसा जताया है उसपर खरा उतरूंगा। कहा कि पहले से ही मैं पार्टी हित और चुनावी जीत के लिए मेहनत करता रहा हूँ। अब जो महत्वपूर्ण दायित्व मिला है उसके "रिटर्न गिफ्ट" के तौर पर इस विधानसभा सीट से पार्टी को जीत दिलाने की मेरी शत-प्रतिशत कोशिश होगी। इस विधानसभा के लोगों को पार्टी के "घोषणा-पत्र" की बातों से वाकिफ कराते हुए उन्हें पार्टी के फेवर में करना ही मेरा लक्ष्य है। साथ ही लोगों को "मतदान" के लिए जागरूक भी करूँगा। 

मंगलवार, 11 जनवरी 2022

जानिए इस बुनकर नेता का सपा में कितना बढ़ा कद

शमीम अंसारी सपा राज्य  कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य बने

वाराणसी 11 जनवरी(dil india live)l समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर बनारस के बुनकर नेता शमीम अंसारी को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया है। उन्हें विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किए जाने पर समाजवादी पार्टी के लोगों ने जहां बधाइयां दी, वही बुनकरों में खुशी की लहर देखी गई। इस अवसर पर शमीम अंसारी ने हर्ष जताते हुए कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी ।


बुधवार, 5 जनवरी 2022

इन सपाजनों का हुआ स्वागत


गाजीपुर 05 जनवरी(dil india live) । सपा के पार्टी कार्यालय समता भवन पर समाजवादी युवजन सभा के नव मनोनीत प्रदेश सचिव भगवान यादव, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव एम एच खान और समाजवादी महिला सभा के नवनियुक्त नगर सचिव प्रज्ञा सिंह नाज़नीन खातून का जिला अध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने 9 मनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि भगवान यादव जी और एमएच खान साहब तथा महिला सभा के नगर सचिव प्रज्ञा सिंह और नाज़नीन खातून के मनोनयन से कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा है उनके अंदर एक नए उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ है हमें उम्मीद है कि जिस भरोसे और विश्वास के साथ पार्टी ने जिम्मेदारी सौंपी है उस भरोसे और विश्वास पर शत-प्रतिशत खरा उतरते हुए ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश पर हुकूमत करने भाजपा सरकार का जुल्मों सितम काफी बढ़ गया है उनकी तानाशाही बढ़ती जा रही है वह लगातार लोकतंत्र का गला घोट रही है उन्होंने कहा कि आए दिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमें में फंसाने काम किया जा रहा है समाजवादी पार्टी का संघर्ष का इतिहास रहा है इस देश में जब जब किसी तानाशाह ने सर उठाने का काम किया है समाजवादियों ने अपने संघर्ष की बदौलत उनका फल कुचलने का काम किया है। इस स्वागत समारोह में मुख्य रुप से पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर ननकू यादव, निजामुद्दीन खान, अशोक कुमार बिंद, आत्मा यादव ,अरुण कुमार श्रीवास्तव ,रामबचन यादव ,दिनेश यादव , तहसील, राजेंद्र यादव नफीसा बेगम, प्रदीप राजभर ,राकेश यादव संतोष यादव ,रीना यादव गुड्डू यादव ,बैजू यादव शैलेश यादव सदानंद कनौजिया ,रामाशीष यादव ,ओम प्रकाश यादव ज्ञासुद्दीन भाई, प्रेम नारायण आदि उपस्थित थे कार्यक्रम संचालन उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।

सोमवार, 20 दिसंबर 2021

घरों पर लगाया सपा का झंडा

"2022 में साइकिल" पर दिया ज़ोर


वाराणसी 20 दिसंबर (dil india live)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर सपाजनों ने सोमवार को झंडा लगाओ अभियान चला कर, सपा की नीतियो व आगामी विधान सभा चुनाव में सपा उम्मीदवार को जीताने की अपील की गयी। इस मौके वक्ताओं ने कहा कि "2022 में साइकिल" ही लाना है।
इस दौरान समाजवादी पार्टी कार्यकर्त्ताओ ने दालमंडी, छतातले, घुघरानी गली, चौक आदि क्षेत्रों में घुम घुम कर झंडा लगा कर पार्टी का प्रचार प्रसार किया। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड के इमरान अहमद, इरफान खान, आदिल खान, जिया सिद्दीक, प्रिंस तिवारी, रोहित कुमार, इमरान, विकास यादव, सैफ खान समेत तमाम लोग मौजूद थे।

शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

अखिलेश कांग्रेस के लिए ये कैसा प्यार दिखा रहे हैं

कांग्रेस के लिये सम्मान मगर अमेठी और रायबरेली भी नहीं छोड़ेंगे

रायबरेली 17 दिसंबर (dil india live) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर उत्तर प्रदेश की जनता को दिक्कत, किल्लत और जिल्लत का सामना करने के लिये विवश करने का आरोप लगाते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी अपने सहयोगी दलों के साथ अमेठी और रायबरेली समेत प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और पूर्ण बहुमत की सरकार का गठन करेगी।

कांग्रेस के गढ़ में विजय रथ यात्रा से पहले पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस और सपा सम्मान और शिष्टाचार के नाते एक दूसरे के लिये लोकसभा की सीटें छोड़ते आये है लेकिन यह विधानसभा का चुनाव है जिसे सपा हमेशा से पूरी ताकत से लड़ती आयी है और यहां पर सपा को बड़ी जीत मिली है और इस बार भी अपील करने निकले है कि यहां शत प्रतिशत सीटों पर यहां की जनता सपा प्रत्याशियों को जिता दे।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के साथ सीटों की बातचीत को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि उनकी पार्टी ने इस बार तभी गठबंधन की घोषणा की जब सीटों पर चर्चा हो गयी। जब कौन कैसी सीट पायेगा, यह बात होने के बाद ही गठबंधन का एलान किया गया। उनकी कोशिश क्षेत्रीय दलों को साथ लाने की रही है और उसी कडी में प्रसपा को साथ लेने का फैसला लिया गया। उनको भी गठबंधन में जगह दी है। उनका भी क्षेत्रीय दल है। उनको भी साथ लेकर चलेंगे। जिस जिस दल का जिन क्षेत्रों में प्रभाव है, वहां उनको उसी हिसाब से सीटें दी जायेंगी।

अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों को अपने पांच साल के कार्यकाल में दिक्कत,किल्लत और जिल्लत के सिवा और कुछ नहीं दिया। भाजपा की कोशिश रही कि जनता के लिये दिक्कत कैसे पैदा की जाये और उनका समय समय पर अपमान किया गया। समाजवादी पार्टी (सपा) की पिछली सरकार की योजनाओं को अपना बताना और झूठ बोलना भाजपा सरकार की फितरत रही है।

उन्होने कहा कि सपा गठबंधन की सरकार आने पर पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को भी मानदेय देने की घोषणा की जायेगी। जनप्रतिनिधि रह चुके वे लोग भी सम्मान के हकदार हैं। पंचायत प्रतिनिधियों को मानदेय देने की शुरूआत पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने की थी। जनता को सपा के घोषणा पत्र का इंतजार करना चाहिये जिसमें वह बेरोजगारों के लिए भत्ता और राेजगार के अवसर पैदा करने की बात करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोई खेल नहीं आता, इसलिये खेल को प्रोत्साहन देने मे उनकी कोई रूचि नहीं है जबकि उनकी सरकार में वह खुद अधिकारियों के साथ मैच खेलते थे और नेता जी (मुलायम) की कुश्ती के बारे में तो सभी को पता है। उनकी सरकार ने राज्य में खेल को प्रोत्साहन देने के लिये कई खेल स्टेडियमों का निर्माण कराया।

रविवार, 21 नवंबर 2021

अबु आसिम आज़मी जानिये बनारस में क्या बोले



हार के डर से सरकार ने लिया कृषि कानून वापस

योगी-मोदी सरकार पर बरसे अबु आसिम आज़मी

अलिखेश यादव सरकार के आने का वक्त आ गया 

वाराणसी dil india live)। समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष व सपा के फायरब्रांड नेता अबु आसिम आजमी की अगुवाई में समाजवादी पार्टी ने बेनियाबाग स्थित नावेद काम्प्लेक्स से परिवर्तन यात्रा निकाली। इस दौरान अखिलेश यादव, अबु आसिम आज़मी जिन्दाबाद, मुलायम सिंह यादव, समाजवादी पार्टी जिन्दाबाद के नारे गर्मजोशी से सपा कार्यकर्ता लगाते दिखाई दिये। आयोजन में उत्साहित सपा कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े बजे और सपा का परचम लहराया गया। 

आयोजन के दौरान मीडिया से बातचीत में अबु आसिम आज़मी ने केन्द्र व प्रदेश सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब, किसान, मजदूृर विरोधी है। सरकार ने चुनाव में हार के डर से कृषि कानून वापस लिया। कार्यक्रम में अबु आसिम आज़मी ने कहा कि देश और प्रदेश मे मोदी-योगी की सरकार सपा के कामों को ही अपना बता कर लोकार्पण और उद्घाटन कर रही है। सरकार के पास अपना दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है। यही वजह है कि जो काम सपा ने अपने कार्यकाल में शुरू किया था उसी अधूरे काम को भाजपा उल्टा सीधा करके अपना नाम दे रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में महंगाई ने सारी हदे पार कर दी है। आलम यह है कि लोग सत्ता में बैठे हुए लोगों से उब कर मुक्ति चाहते हैं। सत्ता में बैठे लोगों का परिवर्तन करने का वक्त आ गया है। इस समय महंगाई इस कदर है कि शमशान में जलाने के लिए लकड़िया तक नहीं मिल रही है। जनता भाजपा के अंधेरे से निकलने के लिए आतुर है। पुन: अखिलेश यादव को सत्ता में लाकर ही हिटलररुपी योगी सरकार को हटाना होगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सैकड़ों किसान शहीद हो गये मगर सरकार ने कानून वापस नहीं लिया लेकिन जब देखा कि सरकार चुनाव में बुरी तरह से हार जायेगी तो न चाहने के बावजूद सरकार ने कानून वापस लिया। इस मौके पर वरिष्ठ नेता जुबैर अहमद ने लोंगों का स्वागत। किया।



Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...