सक्का-ए-सकीना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सक्का-ए-सकीना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 11 सितंबर 2023

13 September सक्का-ए-सकीना का मातम

दर्द भरे नौहों के बीच अर्दली बाजार में उठेगा ताबूत, निकलेगा अलम


Varanasi (dil India live).11.09.2023. अर्दली बाजार का मशहूर सक्का-ए-सकीना का मातम 13 सितम्बर, बुधवार को रात्रि 8 बजे से अर्दली बाजार के उल्फत बीबी कम्पाउन्ड में होगा. एजाज अब्बास, हाजी एस एम जाफर के आवास पर होने वाले इस आयोजन के बारे में हसन मेंहदी कब्बन ने बताया कि पेशखानी अबु तालिब (सुलतानपूर ), शाद सिवानी, तफसीर बनारसी करेंगे. मजलिस को सैयद जाफर रिज़वी (दिल्ली) खिताब करेंगे. बाद मजलिस मौला अब्बास का ताबूत, आलम, जुल्फेकर निकलेगी. जिसमें मेहमान अंजुमन सिपाहे हुसैनी (सुलतानपूर), के अलावा मेजबान अंजुमन सदाए अब्बास, अंजुमन हुसैनिया, अंजुमन इमामिया नौहाख्वानी व मातम करेंगी. जुलूस मास्टर जहीर हुसैन के इमाम बारगाह में जाकर समाप्त होगा. निजामत संचालन नबील हैदर करेंगे.

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...