हज़रत मुश्किल आसान शाह बाबा के उर्स में चढ़ी चादर
वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। हज़रत शेख जलालुद्दीन उर्फ मुश्किल आसान शाह (र.) के मिंट हॉउस, स्थित आस्ताने पर सालाना उर्स पूरी अकीदत व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया। उर्स में हर बार की तरह भीड़ नहीं थी बाल्कि इस अकीदतमंदों की संख्या बहुत ही कम थी। कोविड का पालन सभी ने किया। इस अवसर पर सालाना उर्स में हज़रत शेख जलालुद्दीन उर्फ मुश्किल आसान शाह के मज़ार पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैदर अब्बास चाँद एवं मोर्चे के लोगो ने देश एवं प्रदेश में अमन और चैन के लिए चादर पेश की। वही समाज सेवी डाक्टर गुफरान जावेद और वाराणसी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री मलिक शेख, शकील अंसारी, जिला मंत्री शेखु, जिला मंत्री इकबाल अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।