Varanasi (dil India live). 20.12.2023. माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनकर जी को अपनी जाति याद आ गई उन्होंने एक बयान देकर के कहा कि किस जाति और जाट जाति को अपमानित किया गया है और हमारे प्रधानमंत्री जी भी कर रहे हैं की 20 साल से मैं भी अपमान झेल रहा हूं एक तरफ तो हमारे प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि देश में कोई जाति नहीं होती पहले गरीबों का नाम लिया उन्होंने अब कर जाती बता रहे हैं लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि जिस तरीके से इस देश में पूर्व राष्ट्रपति राम गोविंद जी और इस समय के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी को मंदिर में जाने से रोका गया और जाति के नाम पर उनको अपमानित किया गया जिस तरीके से माननीय अखिलेश यादव जी को अपमानित किया गया उनके घर को गोमूत्र और गंगाजल से धुल गया उनको टोटी चोर कहा गया जिस प्रकार माननीय खड़गे जी की जात को बराबर अपमानित किया गया किया जा रहा है जिस तरीके से दलित और पिछड़ों को मुसलमान को अपमानित किया जा रहा है वह हमारे प्रधानमंत्री जी को माननीय धनकर जी को और भाजपा के नेताओं को दिखाई नहीं देता किस तरीके से संसद के अंदर एक मुस्लिम सांसद को गाली दी गई पूरे समाज को अपमानित किया गया पूरे सेकुलर समाज को अपमानित किया गया वह याद नहीं आ रहा है आज 2024 लोकसभा का चुनाव जीतने के लिए उपराष्ट्रपति जी भी अपनी जाति की दुहाई दे रहे हैं आज जिस तरीके से समाज के अन्य वर्गों को अपमानित किया जा रहा है वह हमारे भाजपा के नेताओं को दिखाई नहीं दे रहा है सोनिया गांधी जी के बारे में राहुल गांधी जी के बारे में ममता बनर्जी जी के बारे में नीतीश कुमार जी के बारे में माननीय मुलायम सिंह जी के बारे में और कितने नेताओं को इस देश में भाजपा द्वारा अपमानित किया गया वह दिखाई नहीं दे रहा है आज जगदीप धनकर जी को उनका अपमान दिखाई दे रहा है जो सरासर गलत है कहीं से सांसदों ने उनको अपमानित नहीं किया है इस तानाशाह हुकूमत के खिलाफ लोकतंत्र की हत्या करने वालों के खिलाफ संविधान बदलने की चाहत रखने वालों के खिलाफ सुरक्षा को लेकर के अगर संसद अपनी बात रखना चाहते हैं तो उनको निलंबित किया जा रहा है इससे बड़ी तानाशाही क्या हो सकती है इससे बड़ा अपमान क्या हो सकता है। भगवान करे भाजपा के नेताओं को शुद्ध बुद्धि आए। धन्यवाद।
अतहर जमाल लारी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अतहर जमाल लारी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बुधवार, 20 दिसंबर 2023
मुस्लिमों के अपमान पर सभी चुप क्यों रहते हैं
Varanasi (dil India live). 20.12.2023. माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनकर जी को अपनी जाति याद आ गई उन्होंने एक बयान देकर के कहा कि किस जाति और जाट जाति को अपमानित किया गया है और हमारे प्रधानमंत्री जी भी कर रहे हैं की 20 साल से मैं भी अपमान झेल रहा हूं एक तरफ तो हमारे प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि देश में कोई जाति नहीं होती पहले गरीबों का नाम लिया उन्होंने अब कर जाती बता रहे हैं लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि जिस तरीके से इस देश में पूर्व राष्ट्रपति राम गोविंद जी और इस समय के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी को मंदिर में जाने से रोका गया और जाति के नाम पर उनको अपमानित किया गया जिस तरीके से माननीय अखिलेश यादव जी को अपमानित किया गया उनके घर को गोमूत्र और गंगाजल से धुल गया उनको टोटी चोर कहा गया जिस प्रकार माननीय खड़गे जी की जात को बराबर अपमानित किया गया किया जा रहा है जिस तरीके से दलित और पिछड़ों को मुसलमान को अपमानित किया जा रहा है वह हमारे प्रधानमंत्री जी को माननीय धनकर जी को और भाजपा के नेताओं को दिखाई नहीं देता किस तरीके से संसद के अंदर एक मुस्लिम सांसद को गाली दी गई पूरे समाज को अपमानित किया गया पूरे सेकुलर समाज को अपमानित किया गया वह याद नहीं आ रहा है आज 2024 लोकसभा का चुनाव जीतने के लिए उपराष्ट्रपति जी भी अपनी जाति की दुहाई दे रहे हैं आज जिस तरीके से समाज के अन्य वर्गों को अपमानित किया जा रहा है वह हमारे भाजपा के नेताओं को दिखाई नहीं दे रहा है सोनिया गांधी जी के बारे में राहुल गांधी जी के बारे में ममता बनर्जी जी के बारे में नीतीश कुमार जी के बारे में माननीय मुलायम सिंह जी के बारे में और कितने नेताओं को इस देश में भाजपा द्वारा अपमानित किया गया वह दिखाई नहीं दे रहा है आज जगदीप धनकर जी को उनका अपमान दिखाई दे रहा है जो सरासर गलत है कहीं से सांसदों ने उनको अपमानित नहीं किया है इस तानाशाह हुकूमत के खिलाफ लोकतंत्र की हत्या करने वालों के खिलाफ संविधान बदलने की चाहत रखने वालों के खिलाफ सुरक्षा को लेकर के अगर संसद अपनी बात रखना चाहते हैं तो उनको निलंबित किया जा रहा है इससे बड़ी तानाशाही क्या हो सकती है इससे बड़ा अपमान क्या हो सकता है। भगवान करे भाजपा के नेताओं को शुद्ध बुद्धि आए। धन्यवाद।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली
बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...
-
मुकम्मल की कुरान तो हाफिज साहेब को मिला इनाम में Varanasi (dil India live). अमूमन मस्जिदों में मुक़द्दस रमजान की खास नमाज़ तरावीह मुकम्मल कर...
-
कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...