पहचान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पहचान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 20 जुलाई 2022

अब ऐप से चेहरे की पहचान कर दर्ज होगी चिकित्साकर्मियों की उपस्थिति

सभी सरकारी अस्पतालों में लागू होगी व्यवस्था 

चिकित्सा सेवा को बेहतर बनाने के लिए सीएमओ ने दिया निर्देश

शहर के 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लागू हो चुकी है यह व्यवस्था


Varanasi (dil india live). चिकित्सा सेवा को बेहतर बनाने के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसके तहत जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में अब ऐप से चेहरे की पहचान कर चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों की उपस्थिति दर्ज की जायेगी। इसके लिए निर्देश जारी कर दिये गये हैं । जल्द ही इस व्यवस्था पर अमल शुरू हो जायेगा।

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने निर्देश दिये थे कि सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों की उपस्थिति फेस रिकग्नाइजेशन एण्ड जीयोफेस ऐप के जरिये दर्ज की जाए । इस निर्देश के बाद शहर के 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में यह व्यवस्था लागू कर दी गयी है । वहां इस ऐप के जरिये ही चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मियों की उपस्थिति दर्ज की जा रही है। सीएमओ ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन के क्रम में अब इस व्यवस्था को जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में लागू किया जा रहा है। इसके लिए मण्डलीय अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक, लालबहादुर शास्त्री चिकित्सालय (रामनगर), पं. दीन दयाल  उपाध्याय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला महिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक के अलावा जिले के सभी अधीक्षक/ प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजकर इस व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। पत्र में कहा गया है कि वह  अपने अधीन कार्यरत समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति ‘फेस रिकग्नाइजेशन एण्ड जीयो फेस के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें। इस सम्बन्ध में होने वाला व्यय ‘रोगी कल्याण  समिति’ में उपलब्ध धनराशि से किया जा सकता है। हर हाल में यह व्यवस्था एक सप्ताह के अंदर लागू कर दी जाय।

कैसे काम करेगा यह सिस्टम

‘फेस रिकग्नाइजेशन एण्ड जीयो फेस ऐप जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों, चिकित्सकाकर्मियों के मोबाइल फोन में स्टाल होगा। इसके पूर्व उनके चेहरे को स्कैन कर डेटा के रूप में ऐप में फीड किया जायेगा। अपने कार्यस्थल पर पहुंचते ही मोबाइल में स्टाल यह ऐप सक्रिय हो जायेगा और उपस्थिति  दर्ज हो जायेगी। खास बात यह है कि इस ऐप के जरिये किसी भी चिकित्साकर्मी उपस्थित/अनुपस्थित होने का विवरण सम्बन्धित अधिकारी कहीं से भी देख सकते हैं। यह भी  आसानी से पता लगाया जा सकेगा कि वह ड्यूटी पर समय से पहुंचा अथवा नहीं। ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों का विवरण भी ऐप में स्वतः दर्ज हो जायेगा।

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी

Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...