Rathyatra लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Rathyatra लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 25 जून 2025

Varanasi Main Rathyatra मेले में आज से रहेगा रूप डायवर्ट

यहां देखिए रूट डाइवर्जन किधर रहेगा, किन रास्तों पर न जाए

26 जून 2025 से 30 जून 2025 तक रथयात्रा मेले पर यातायात डायवर्जन


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). रथयात्रा मेला 26 jun से 30 jun तक चलेगा। मेलें में होने वाली भीड़ की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए महानगर में सुगम यातायात के निमित्त यातायात का डायवर्जन निम्नानुसार किये जाने का निर्णय यातायात पुलिस ने लिया है।इस दौरान निम्न आदेश दिया गया है 

1. बी0एच0यू0 भेलूपर की तरफ से रथयात्रा की तरफ आने वाले वाहनों को कमच्छा से साई मंदिर की तरफ मोड़ दिया जायेगा जो आकाशवाणी होते हुये महमूरगंज के रास्ते अपने गंतव्य को जायेंगे।

2. लक्सा से रथयात्रा की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को गुरूबाग तिराहे से नीमामाई तिराहे की तरफ मोड़ दिया जायेगा जो कमच्छा तिराहा होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

3. सिगरा से रथयात्रा की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को सिगरा चौराहे से महमूरगंज की तरफ व सोनिया पुलिस चौकी की तरफ मोड़ दिया जायेगा, वहॉ से होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

4. महमूरगंज चौराहे से रथयात्रा की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को आकाशवाणी तिराहा से सिगरा की तरफ मोड़ दिया जायेगा, वहॉ से होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

5. सिगरा चौराहा, आकाशवाणी, नीमामाई तिराहा के समीप कार, आटो, ई-रिक्शा, मोटर साइकिल, पैडल रिक्शा एवं सभी प्रकार के वाहनों को पार्किंग में खड़ा करा दिया जायेगा।

6. एम्बुलेंस एवं शव वाहन इस प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे।

7. यह डायवर्जन व्यवस्था दिनांकः 26.06.2025 से 30.06.2025 तक प्रत्येक दिन अपरान्ह 16.00 बजे से प्रातः 03.00 बजे तक लागू रहेगा।

भारी वाहनों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध 

1. जिन भारी वाहनों (ट्रक इत्यादि) को मण्डुवाडीह तक आना है, वह नो-इन्ट्री खुलने के बाद मोहनसराय, रोहनियॉं, चॉंदपुर मुढ़ैला होते हुए मण्डुवाडीह तक आ सकते हैं।

2. जिन भारी वाहनों (ट्रक इत्यादि) को सिगरा तक आना है कि वह नो-इन्ट्री खुलने के बाद मोहनसराय, रोहनियॉं, चॉंदपुर, लहरतारा, धर्मशाला, इंग्लिशिया लाइन, मलदहिया होते हुए सिगरा तक आ सकते हैं।

3. जिन भारी वाहनों (ट्रक इत्यादि) को सिगरा क्षेत्र से हरहुआ होकर अथवा बाबतपुर जाना होगा, वह वाहन नो-इन्ट्री खुलने के बाद सिगरा, मलदहिया, चौकाघाट, ताड़ीखाना पुलिस लाइन चौराहा, भोजूबीर, गिलट बाजार, तरना, हरहुआ होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

4. मण्डुवाडीह से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों के लिए आकाशवाणी तिराहा से रथयात्रा चौराहे तक जाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा तथा सिगरा चौराहे से रथयात्रा तक जाने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबन्ध रहेगा।