टंडन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
टंडन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 25 जून 2023

Dr.Anurag Tandon का rotary club ने किया सम्मान

District Governor Anil Agarwal ने दिया प्रशस्ति पत्र 

Varanasi (dil India live). Rotary club District 3120  की Award Function 2022-2023 प्रयागराज में सम्पन्न हुआ। आयोजन में District Governor Anil Agarwal ने पंजाबी अस्पताल में निरंतर पिछले 30 वर्षो से निःशुल्क मोतियाबिन्द शिविर आयोजित करने पर Rotary Cub Midtown के अध्यक्ष व पूर्वांचल के ख्यातिप्राप्त चिकित्सक डा.अनुराग टंडन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

रोटरी ईस्ट को मिला मंडलीय पुरस्कार

रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट द्वारा सामाजिक सेवा क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए प्रयागराज में सम्पन्न पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न 12 क्षेत्रों में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर रत्ना बागची, राजेश गुप्ता, प्रभाकर जयसवाल, उमेश मिश्रा तथा क्लब के अध्यक्ष राजू राय उपस्थित थे।


Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...