दूल्हे की दाढ़ी का बहाना कर दूल्हन ने किया फिल्मी स्टाइल में शादी से इंकार
- सरफराज अहमद
जानिए क्या है पूरी कहानी
मिहीपुर गांव का एक युवक पिछले दिनों शाम में अपनी बारात लेकर नाचते गाते धूमधाम से अनीता के घर पहुंचा। घरातियों ने बारातियों का भव्य स्वागत किया। शादी की शानदार तैयारी थी, जनवासा, भोजन, डीजे और गिफ्ट की पूरी व्यवस्था थी। लेकिन जैसे ही द्वारपूजा और जयमाला का वक्त आया, माहौल पूरी तरह बदल गया।
स्टेज पर पहुंची दुल्हन ने शादी से किया इंकार
स्टेज पर पहुंचते ही दुल्हन अनीता ने साफ शब्दों में शादी करने से इनकार कर दिया। जब सभी ने इसकी वजह पूछी तो उसने कहा। ‘मैं दाढ़ी वाले लड़के से शादी नहीं करूंगी, मुझे क्लीन शेव लड़का चाहिए। यह सुनकर घरातियों और बारातियों में खलबली मच गई। दोनों पक्षों के बड़े-बुज़ुर्गों ने समझाने की कोशिश की कि शादी के बाद दूल्हा दाढ़ी बनवा सकता है, पर अनीता ने एक न सुनी। उधर दूल्हा भी अपनी इस तरह की गई बेइज्जती से काफी दुखी हो गया। शादी की खुशियां काफूर हो गई। हालांकि दूल्हे ने भी कहा मैं दाढ़ी बनवा दूंगा पर दूल्हन तैयार नहीं हुई। इस बारात और घटना की चर्चा चारों ओर हो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें