सम्मान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सम्मान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 7 अगस्त 2023

Education news: Hindi पर हुई शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन की कार्यशाला

अब्दुर्रहमान और अरविंद  का हिंदी संस्थान में सम्मान 




Varanasi (dil India live). शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा हिन्दी विषय की कार्यशाला उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ में आयोजित हुई  जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों से चनित शिक्षकों ने पी पी टी के माध्यम से स्वयं द्वारा किए जा रहे अपने श्रेष्ठ नवाचारों को प्रस्तुत किया। वाराणसी से सेवापुरी में प्राथमिक विद्यालय  ठटरा प्रथम के सहायक अध्यापक अब्दुर्रहमान और अरविन्द कुमार सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय धवकलगंज  ने भी अपनी श्रेष्ठ प्रस्तुतियां देकर सम्मानित होने का गौरव प्राप्त किया। कार्यक्रम में आए अतिथियों में पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ/सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ अजय सिंह ने शिक्षकों के प्रस्तुतीकरण, सहायक शिक्षण सामग्री की प्रशंसा की ।प्रधान सम्पादक डा अमिता दुबे, हिन्दी प्रवक्ता राज्य हिन्दी संस्थान प्रयागराज डा हरे राम पाण्डेय ने मुक्त कंठ से सभी के द्वारा प्रस्तुत नवाचारों की सराहना की। सभी  शिक्षक- शिक्षिकाओं को प्रतीक चिह्न व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में कार्यशाला आयोजक प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन मनोज कुमार सिंह ने सभी अतिथियों व नवाचारी शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन गरिमा यादव जनपद अमेठी ने किया।

रविवार, 25 जून 2023

Dr.Anurag Tandon का rotary club ने किया सम्मान

District Governor Anil Agarwal ने दिया प्रशस्ति पत्र 

Varanasi (dil India live). Rotary club District 3120  की Award Function 2022-2023 प्रयागराज में सम्पन्न हुआ। आयोजन में District Governor Anil Agarwal ने पंजाबी अस्पताल में निरंतर पिछले 30 वर्षो से निःशुल्क मोतियाबिन्द शिविर आयोजित करने पर Rotary Cub Midtown के अध्यक्ष व पूर्वांचल के ख्यातिप्राप्त चिकित्सक डा.अनुराग टंडन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

रोटरी ईस्ट को मिला मंडलीय पुरस्कार

रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट द्वारा सामाजिक सेवा क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए प्रयागराज में सम्पन्न पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न 12 क्षेत्रों में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर रत्ना बागची, राजेश गुप्ता, प्रभाकर जयसवाल, उमेश मिश्रा तथा क्लब के अध्यक्ष राजू राय उपस्थित थे।


मंगलवार, 21 मार्च 2023

Kashi prabudh mahila Manch ने कि मोटे अनाज पर संगोष्ठी

नारी सम्मान समारोह में बताया मोटे अनाज के फायदे 



Varanasi (dil india live). काशी प्रबुद्ध महिला मंच की ओर से भेलुपुर स्थित एक होटल मे श्री अन्न (millets) पर संगोष्ठी एवं नारी सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान मंच कि अंजलि अग्रवाल ने मोटे अनाज के फायदे तथा ज्यादा से ज्यादा अपनी खुराक में उसे शामिल करने, परिवार को स्वादिष्ट व्यंजन मोटे अनाज के बना कर देने पर प्रकाश डाला। अन्य महिला सदस्यों ने मोटे अनाज कि उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बाजरा, रागी, जौ, मक्का के विभिन्न व्यंजन बताए। कार्यक्रम में समाज में अपना महत्व पूर्ण योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन रेनू कैला एवं Dr ममता तिवारी ने किया। संयोजन एवं धन्यवाद शोभा कपूर ने किया। प्रिया अग्रवाल, Dr रीता भट्ट, ममता पंड्या, रीता अग्रवाल, रीता कश्यप, ममता जायसवाल, छवि अग्रवाल, Dr कमलेश गुप्ता, सगीता अग्रवाल, निधि मेहरोत्रा, नूतन रंजन, चंद्रा शर्मा, नीतू सिंह, मनीषा अग्रावल को सम्मानित किया गया।

रविवार, 19 फ़रवरी 2023

Gulistan school में प्रतिभा का हुआ सम्मान

समारोह में शिक्षा को बताया जीवन के लिए जरूरी

प्रबंधक अब्दुल मुबीन ने क्वालिटी एजुकेशन पर दिया विशेष जोर 



Varanasi (dil india live). चौकाघाट काज़ीसादुल्ला पूरा स्थित गुलिस्तां स्कूल में रविवार को एक शानदार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बुनकर बिरादराना तंजीम बाइसी के अध्यक्ष सरदार हाजी हाफिज मोइनुद्दीन ने किया व संचालन स्कूल के प्रधानाचार्य मुहम्मद शाहिद अंसारी ने किया।

       इस शानदार सम्मान समारोह में ऐसे बच्चों को सम्मानित किया गया जो कई शिक्षण संस्थाओं में विगत दिनों हुई प्रतियोगिताओं में विशेष स्थान प्राप्त किया था। सभी छात्र एवं छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। समस्त अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। बुनकर इलाके से ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट, डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, सरकारी अफसर, टीचर इत्यादि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

        इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अब्दुल मुबीन ने कहा कि शिक्षा बिना जीवन अधूरा है। हमें सभी विषय पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बेहतरीन छात्र बनने के लिए अपने गार्जियन और अध्यापक की बातों को मानना होगा। लिखावट प्रतियोगिता में स्थान पाए छात्रों को मुबारकबाद पेश किया। सरदार बाईसी हाफिज मोइनुद्दीन ने अध्यापकों की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप बच्चों को शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी दें। बिना संस्कार के शिक्षा अंधकारमय है।

        इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अब्दुल मुबीन,प्रधानाचार्य मुहम्मद शाहिद,मदरसा मदीनतुल उलूम के प्रबंधक बाऊ हाजी,मदरसा बागे नूर के प्रबंधक हाजी सफीउर्रहमान,सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक,मदरसा मतलउलउलूम के मास्टर अकील अंसारी,मुफ्ती सईद,थानाध्यक्ष जैतपुरा,जिलानी साहब,मौलाना अब्दुल आखिर नोमानी,हाजी स्वालेह अंसारी,अब्दुल्लाह खालिद, असलम खलीफा के अतिरिक्त समस्त अध्यापक छात्र एवं छात्राएं सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सोमवार, 17 अक्टूबर 2022

Kisaan union करेगा किसानों के सम्मान के लिए संघर्ष






Chandoli (dil india live). किसान न्याय मोर्चा, किसान यूनियन और विभिन्न किसान संगठनों की महापंचायत ग्रामसभा फेसुड़ाक के कम्पोजिट विद्यालय में हुई। पंचायत में फैसला लिया गया कि किसानों के सम्मान के लिए संघर्ष किया जाएगा। इस अवसर पर किसान मोर्चा के प्रदेश संयोजक महेंद्र प्रसाद एडवोकेट ने कहा कि कोई भी ऐसा कानून नहीं है जिसके तहत किसानों की जमीन को हड़पी जा सके। उन्होंने कहा कि किसानों की लड़ाई लंबी चलेगी इसलिए सबको कमर कसकर तैयार रहना होगा, तभी शासन, प्रशासन पर दबाव बनाया जा सकता है। इस अवसर पर विधायक प्रभु नारायण यादव ने कहा कि हम और हमारी पार्टी किसानों के आंदोलन के साथ हैं और जो भी निर्णय आप लोग करेंगे हम सदैव खड़े रहेंगे।

इस अवसर पर इंद्रजीत  शर्मा ने कहा कि जब तक किसान आपसी भाईचारा बनाकर लंबी लड़ाई नहीं लड़ेंगे तब तक किसान का हित नहीं होगा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष शमीम मिल्की ने कहा कि किसानों ने दिल्ली में आंदोलन कर सरकार को किसान बिल वापस लेने के लिए बाध्य कर दिया था। उसी तर्ज पर हमें भी लड़ाई लड़ना होगा। इस अवसर पर संतोष यादव, रजनीकांत पांडे, रामानंद यादव, किस्मत यादव, सुशील यादव ,राम अवतार यादव, भोजू राम ,पारसनाथ तिवारी सहित अनेक किसान नेता मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता अशोक सिंह एवं संचालन राजबहादुर सिंह ने किया। सभा के अंत में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को 2 मिनट मौन रहकर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।

रविवार, 2 अक्टूबर 2022

International older persons day पर हुआ वृद्धजनों का सम्मान

अटेवा ने किया सेवानिवृत्त शिक्षक, कर्मचारियों व अधिकारियों का सम्मान 

बिना पेंशन के बुढ़ापा बहुत कष्ट दायक




Varanasi (dil india live)। अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच वाराणसी द्वारा वरुनापुल स्थित पी डब्लू डी डिप्लोमा संघ सभागार में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर "शहीद डॉ0 राम आशीष सिंह स्मृति सम्मान" देकर सेवानिवृत्त शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारीयों को सम्मानित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक चंद्रप्रकाश गुप्त एवं संचालन पूर्व जिला संयोजक विनोद यादव ने किया।

     अटेवा मंच वाराणसी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारीयों मे प्रमोद कुमार सिंह, रामचंद्र गुप्ता, जसराज सिंह, शिवनारायण, लालजी, रमाशंकर शास्त्री, इंद्रावती, मृदुला गुप्ता, मोहम्मद जमाल अहमद खान, मोहम्मद शकील अंसारी, रमाशंकर यादव, कान्ता प्रसाद को अंगवस्त्रम के साथ स्मृति चिन्ह देकर माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

 सम्मानित सदस्यों ने एक स्वर से कहा कि NPS केवल धोखा है, इसे समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना (OPS) अविलम्ब लागू करनी चाहिये अन्यथा NPS में रिटायर्ड शिक्षक, कर्मचारी,अधिकारी का बुढ़ापा बहुत कष्टदायक है।NPS से रिटायर्ड सदस्यगण ने कहा कि विना महगाई भत्ता के इतनी कम पेंशन मिल रही है कि जीवन जीने की अभिलाषा ही खत्म हो गयी है। 

    आज इस सम्मान समारोह में अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष- सत्येन्द्र राय,प्रदेश महिला विंग अध्यक्षा- रंजना सिंह, पूर्व जिला संयोजक-विनोद यादव, ज़िला महामंत्री बी एन यादव, नियमित वर्क चार्ज कर्मचारी संघ (PWD) जिला अध्यक्ष उमेश बहादुर सिंह, नीतीश प्रजापति, ज़िला सहसंयोजक एहतेशामुल हक, प्रमोद पटेल, जफ़र अंसारी, अजय यादव, गुलाब चंद कुशवाहा, अंजनी कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, मिथिलेश कुमार, शशांक रंजन, शैलेष, बी एन ठाकुर, संदीप यादव, सारिका दुबे, राजेश पटेल, राममूर्ति, शिवमुनि, शकील अंसारी, विनोद यादव, धर्मेंद्र कुमार सहित भरी संख्या में शिक्षक,कर्मचारी,अधिकारी उपस्थित रहे। 

   ्

सोमवार, 19 सितंबर 2022

Awards:सर्वश्रेष्ठ निक्षय मित्र को राज्यपाल करेंगी सम्मानित

वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य

  • अभी जिले में हैं 17 निक्षय मित्र, पौष्टिक आहार व उपचार में करेंगे मदद
  • सीएमओ और जिला क्षय रोग अधिकारी भी बने निक्षय मित्र


Varanasi (dil india live).यदि आप निक्षय मित्र हैं, अर्थात आपने किसी टीबी मरीज को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है, तो प्रदेश की राज्यपाल आपके इस सराहनीय कार्य के लिए आपको सम्मानित कर सकती हैं। इस संबंध में राज्य क्षय नियंत्रण अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक (क्षय) ने प्रदेश के सभी जिला क्षय अधिकारियों को पत्र लिख कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ निक्षय मित्र का विवरण भी मांगा है। दरअसल निक्षय मित्र योजना के तहत कोई भी व्यक्ति टीबी (क्षय) रोग के खिलाफ शुरू की गई राष्ट्रव्यापी जंग में अपना योगदान दे सकता है। ऐसे व्यक्तियों और संस्थाओं को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। 

इस मुहिम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी और जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ पीयूष राय भी निक्षय मित्र बन गए हैं। इसके साथ ही सीएमओ ने लोगों से निक्षय मित्र बनकर टीबी के खिलाफ जंग को मजबूती देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह देश ने सम्मलित प्रयासों से पोलियो और कोरोना के खिलाफ जंग जीती है, उसी प्रकार टीबी के खिलाफ जंग को जीतने के लिए सम्मिलित प्रयास किया जाना है। वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य है। इसके लिए बीते दिनों में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान लांच किया गया। इस अभियान को जन-आंदोलन बनाने के लिए निक्षय मित्र योजना की भी शुरुआत की गई है। 

क्या है निक्षय मित्र योजना

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ पीयूष राय ने बताया कि निक्षय मित्र योजना टीबी से पीड़ित लोगों को गोद लेने की योजना है। इस योजना के तहत कोई भी स्वयंसेवी संस्था, औद्योगिक इकाई या संगठन, राजनीतिक दल या कोई भी व्यक्ति टीबी मरीज को गोद ले सकेगा, ताकि वह इलाज में उसकी मदद करा सके और उसके लिए हर माह पौष्टिक आहार की व्यवस्था करा सके। इस अभियान के तहत निक्षय मित्र बनने वाले व्यक्ति या संस्था को कम से कम एक साल के लिए और अधिक से अधिक तीन साल के लिए किसी ब्लॉक, वार्ड या जिले के टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें भोजन, पोषण आदि जरूरी मदद उपलब्ध करानी होती है। इस अभियान से जुड़ने के लिए आप निक्षय पोर्टल www.nikshay.in पर रजिस्टर किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय स्थित जिला क्षय रोग केंद्र पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में 17 निक्षय मित्र हैं और संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।   

योजना का उद्देश्य

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के डीपीसी संजय चौधरी व डीपीपीएमसी नमन गुप्ता ने बताया कि इस अभियान को जन-आंदोलन बनाकर आमजन को बताना होगा कि इस बीमारी की रोकथाम संभव है। इसका इलाज आसान और नि:शुल्क है। लोगों को यह भी बताना होगा कि टीबी के कीटाणु हर व्यक्ति के शरीर में मौजूद होते हैं। लेकिन जब रोग-प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है तो व्यक्ति में यह रोग दिखता है। इलाज से इस बीमारी से जरूर छुटकारा मिल सकता है। ये सभी बातें लोगों तक पहुंचने के बाद ही टीबी से प्रभावित लोग इलाज की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

रविवार, 18 सितंबर 2022

Sultan club ने किया नीट में स्थान पाए bunkar बच्चों का सम्मान



Varanasi (dil india live). सामाजिक संस्था सुल्तान क्लब वाराणसी द्वारा बड़ीबाजार में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बुनकर बिरादराना तंजीम बाइसी के अध्यक्ष सरदार हाफिज मुईनुद्दीन साहब ने व संचालन बनारस पब्लिक स्कूल के सेक्रेटरी इशरत उस्मानी साहब ने की।इस अवसर पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2022 में आल इंडिया में स्थान पाए बुनकर बाहुल्य क्षेत्र के बच्चों को सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक व सरदार बाईसी हाफिज मुईनुद्दीन साहब ने संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

        इस खुशी के मौके पर बुनकर बाहुल्य क्षेत्र में मरीजों की सेवा करने वाले डॉ अज़हर इमाम खां की पुत्री तजल्ली फातिमा ने 720 में 650 अंक पाकर आल इंडिया रैंक में 4539 वां स्थान प्राप्त किया। मूल रूप से बलिया जिले की रहने वाली तजल्ली फातिमा की माता एसएसपी कार्यालय में कार्यरत हैं। वाराणसी के संत अतुलानंद की होनहार छात्रा ने हाई स्कूल व इंटर वहीं से किया। गरीब बुनकर अब्दुल अलीम बुनकारी करके पाई पाई पैसा इकट्ठा करके अपने पुत्र मुहम्मद सलमान को पढ़ाया, पिता का सपना था कि बेटा डॉक्टर बनकर इंसानियत की सेवा करेगा, जो सबसे बड़ा धर्म है। मदरसा मतलउल उलूम के वरिष्ठ अध्यापक अकील अंसारी के पुत्र मुहम्मद आबिद ने 621 अंक पाकर आल इंडिया रैंक में 12134 स्थान प्राप्त किया। मूल रूप से जिला गाजीपुर के रहने वाले आबिद ने बनारस के बाल भारती स्कूल से हाई स्कूल और इंटर पास किया। बुनकर हाजी कलाम केला वाले के पौत्र स्वर्गीय नियाज़ के पुत्र नातिक नियाज़ ने 616 अंक पाकर आल इंडिया रैंक 13924 वें स्थान पाकर बुनकर लोगों को आश्चर्य चकित कर डाला। सभी बच्चों की उपलब्धि से पूरा परिवार ही नहीं क्षेत्रवासी भी गदगद हैं। इन बच्चों का बचपन से ही डॉक्टर बनकर समाज सेवा करने का सपना है। संस्था सुल्तान क्लब परिवार इन भावी चिकित्सकों को हार्दिक बधाई के साथ रौशन मुस्तकबिल की दुआ करती है। कार्यक्रम की शुरुआत इरफानुल हक ने कुरआन की तिलावत से किया। स्वागत उप सचिव अब्दुर्रहमान ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर एहतेशामुल हक ने दिया, अंत में मुफ्ती ज़ियाउल इस्लाम ने दुआ कराई।

         सम्मान समारोह में बाईसी के सदर सरदार हाफिज मुईनुद्दीन, संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक, उपाध्यक्ष महबूब आलम व अजय कुमार वर्मा, महा सचिव एच हसन नन्हें, सचिव जावेद अख्तर, उप सचिव अब्दुर्रहमान, कोषाध्यक्ष शमीम रियाज़, प्रधानाचार्य मुसर्रत इस्लाम, इशरत उस्मानी, मुख्तार अहमद, खलील खां, मौलाना अब्दुल्लाह, मुहम्मद इकराम, हाफिज मुनीर, डॉ तजम्मुल अहमद, हाजी मुईनुद्दीन, मुमताज़ अहमद के अतिरिक्त मेधावी छात्रों के अभिभावक और गणमान्य लोग उपस्थित थ

मंगलवार, 30 अगस्त 2022

Varanasi के 4 टीचर्स हुए सम्मानित

राज्यस्तरीय सम्मान पाकर शिक्षक हुए निहाल

Varanasi (dil india live).राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ के सभागार में विगत 3 वर्षों से आयोजित हो रही कहानी प्रतियोगिता में चयनित प्रदेश भर के शिक्षकों का सम्मान समारोह रखा गया था। जिसमें वाराणसी जनपद से इस प्रतियोगिता में विजयी हुए चार प्रतिभागी अध्यापक अब्दुर्रहमान, प्रीति त्रिवेदी, वंदना पांडेय व कमलेश कुमार पाण्डेय को निदेशक बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह व संयुक्त निदेशक अजय कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा उत्कृष्टता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। 

बताते चले कि कोविड-19 के कारण यह सम्मान समारोह विलंब हुआ। इन अध्यापकों की उपलब्धि से बेसिक शिक्षा परिषद वाराणसी का मान बढ़ा है। इस अवसर पर डायट प्राचार्य वाराणसी उमेश शुक्ला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी अरविंद कुमार पाठक व अध्यापकों ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाईयां व शुभकामनाएं दी है।

शुक्रवार, 26 नवंबर 2021

संविधान दिवस पर किया सम्मान

समाजसेवियों को कांग्रेस ने दिया प्रमाणपत्र, अंगवस्त्रम


वाराणसी 26 नवंबर (dil india live)। महानगर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के तत्वाधान में अध्यक्ष मेंहदी हसन के अध्यक्षता में संविधान दिवस पर कांग्रेसजनों ने संगठन के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम के निर्देश पर समाजसेवियों को प्रमाणपत्र, अंगवस्त्रम, देकर सम्मानित किया। इस दौरान कच्चीबाग़ मे आयोजित गोष्ठी मे. कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव वाराणसी प्रभारी शाहिद तौसीफ ने कहा कि हर वर्ष 26 नवंबर का दिन देश में संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है 26 नवंबर को राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी जाना जाता है 26 नवंबर 1949 को ही देश की संविधान सभा ने वर्तमान संविधान को विधिवत रूप से अपनाया था, हालांकि इसे और 26 नवंबर 1950 को इसे लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ इसे लागू किया गया था।



 कहा कि संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों में ही हस्तलिखित और कालीग्राफ्ट थी, इसमें किसी भी तरह का टाइपिंग एवं प्रिंट का प्रयोग नहीं किया गया था, भारत का संविधान दुनिया के हर देशों के संविधान को परखने के बाद तैयार किया गया था, आज के दिन संविधान सभा के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को याद किया जाता है। आज देश में सांप्रदायिक शक्तियां भारत के संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं, हम कांग्रेस जन आज के दिन अपने देश के संविधान की रक्षा व उस पर अमल करने का पूर्व की भांति संकल्प लेते हैं।

संविधान दिवस के मौके पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने जमीर उल इस्लाम, सरदार निसार अहमद, हाजी मोहम्मद अली, अंजुम इस्लाम अंसारी, हाजी अशफाक अहमद एडवोकेट, डॉक्टर काशी प्रसाद सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन, हाजी रईस अहमद, शाहिद तौसीफ़, नसरुद्दीन जमाली वहिदुर रहमान, बदरुद्दीन बाबा, नसरुद्दीन जमाली, मोहम्मद यासीन सहित प्रमुख लोग उपस्थित थे।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...