सोमवार, 21 जुलाई 2025
Politics : SP MP Priya Saroj ने किया धान की रोपाई
सांसद प्रिया को धान की रोपाई करते देख लड़कियां चहकीं महिलाओं ने किया तारीफ
शनिवार, 21 जून 2025
Varanasi Main बोलें MP Sanjay Singh: UP की खुशहाली के लिए संघर्ष कर रहे हैं AAP के कार्यकर्ता
"आप" का संकल्प शिविर संपन्न
नेता माँ की कोख से नहीं, संघर्ष से पैदा होता हैं- संजय सिंह
sarfaraz Ahmed
Varanasi (dil India live). वाराणसी में 20 व 21 जून को आम आदमी पार्टी ने दो दिवसीय प्रांतीत संकल्प शिविर का आयोजन किया। शिविर के दूसरे दिन का प्रारम्भ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने क्रांति गीत "क्रांति हैं पुकारती तु सो रहा जवान हैं, क्रांति की तु शान हैं, क्रांति की तु जान हैं...।" से प्रारम्भ किया।
"संकल्प शिविर" में अपने उद्बोधन में सांसद संजय सिंह ने कार्यकर्ताओ को संगठन निर्माण का गुण सिखाते हुए कहा कि नेता मां की कोख से नहीं बल्कि सड़कों पर संघर्ष और जनांदोलनों से पैदा होता हैं। त्याग, समर्पण और अनुशासन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आभूषण हैं, इसे कभी छोड़ना नहीं हैं। उत्तर में प्रदेश को खुशहाली के लिए AAP का कार्यकर्ता संघर्ष करता है करता रहेगा। उत्तर प्रदेश को कुव्यवस्था से बाहर निकालना है। वर्तमान की सरकार प्रदेश के लोगों का भविष्य गर्त में लेकर जा रही है। मैं यूपी के कार्यकर्ताओं को ह्रदय से बधाई देता हूं कि यूपी में बगैर सत्ता के 2012 से ही अपने जुनून के बदौलत जनहित के मुद्दों पर संघर्ष कर रहें हैं और सत्ता से बिना थके-बिना हारे निरंतर टकरा रहें हैं।
मीडिया के माध्यम से मुद्दों को उठाएं
यूपी सहप्रभारी दिलीप पांडेय और प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी विपिन पाठक ने मीडिया और सोशल मीडिया के भूमिका पर प्रकाश डाला। पूर्व विधायक दिलीप पांडेय ने कहा कि आप के कार्यकर्ताओं को मीडिया के माध्यम से अपने मुद्दों को जन-जन तक पहुचाने के लिये सक्रिय होना होगा। भाजपा के प्रोपोगंडा का जवाब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से देना हैं। विपिन पाठक ने कहा कि सोशल मीडिया से 80% लोग जुड़ें हैं। आज आम आदमी पार्टी सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक अपनी आवाज पहुचाने में सफल है। करोल बाग, दिल्ली के विधायक और यूपी के सहप्रभारी विशेष रवि ने कार्यकताओं को संगठन निर्माण में जी-जान से जुड़ जाने का आह्वान किया।
गोकुलपुरी के विधायक और यूपी के सहप्रभारी सुरेंद्र चौधरी ने 01 बूथ 10 यूथ को जोड़ने की रणनीति पर चर्चा किया। बुराड़ी के विधायक और सहप्रभारी अनिल झा ने सामाजिक परिवर्तन पर जोर देते हुए कहा कि साध्य तक पहुँचने के लिये कार्यकर्ताओं को सामाजिक सरोकार से जोड़ना होगा।
संकल्प शिविर में मौजूद पार्टी के नि. प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि कार्यकर्ता घर-घर पहुंच कर पार्टी की नीतियों को लोगों के बीच लेकर जायेंगे और जनसमस्याओं पर संघर्ष करेंगें। काशी प्रान्त अध्यक्ष पवन तिवारी ने अतिथियों का स्वागत करतें हुए संकल्प शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी के नकारात्मक राजनीति का पर्दाफाश करें । जिलाध्यक्ष रमाशंकर पटेल ने अतिथियों के आगमन पर धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुई।
इस दौरान इनके अतिरिक्त निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल, पूर्वांचल प्रान्त अध्यक्ष राजेश यादव, पूर्वांचल प्रान्त प्रभारी अनुराग मिश्रा, प्रदेश चीफ मीडिया क्वार्डिनेटर सर्वेश मिश्रा, प्रदेश महिला अध्यक्ष नीलम यादव, मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह, श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अंजनी मिश्रा, काशी प्रान्त महासचिव मनोज गुप्ता, तिरंगा शाखा के प्रदेश प्रमुख जनक प्रसाद,जिला महासचिव अखिलेश पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी आसिफ अहमद खान आदि।
शुक्रवार, 20 जून 2025
Aap MP Sanjay Singh बोलें लंका पर बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना
लंका पर अवैध तरीके से तोड़े गये दुकानें पर जताया रोष
पीड़ितों से मिले, सहयोग का दिया आश्वासन
चाची की दुकान, पहलवान लस्सी बनारस की विरासत–संजय सिंह
सड़क से संसद तक लड़ेंगें दुकानों के हक की लड़ाई- संजय सिंह
Varanasi (dil India live).20 जून को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह रविदास गेट, लंका पर पहुंचे और विकास के नाम पर बिना नोटिस दिये तोड़े गये 42 दुकानों पर रोष प्रकट किया और पीड़ितों से मिले और उन्हें आश्वासन दिया कि आम आदमी पार्टी उनकी लड़ाई में मजबूती से खड़ी हैं। पीड़ितों ने बताया कि उनके दुकान और आवास कई पीढ़ी से वही पर थें और बिना किसी नोटिस के उन्हें बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। उनके आगे रोजी-रोटी की विकट समस्या खड़ी हो गयी हैं। सांसद संजय सिंह ने यूपी सरकार के दमनकारी नीति की कड़ी आलोचना करतें हुए कहा कि लंका पर बुलडोजर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सीधा उलंघन हैं। बिना किसी विधिक प्रक्रिया का पालन किये बुलडोजर की दमनकारी कार्यवाही बेहद शर्मनाक हैं। उन्होंने कहा कि ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के पूर्व नोटिस न दिया जाना और पुनर्वास की व्यवस्था न करना तानाशाही हैं। पार्टी इसकी लड़ाई मजबूती से लड़ेंगी। उन्होंने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि कानूनी लड़ाई में हम साथ है और सदन में भी आवाज उठायेंगे।
चाची की दुकान और पहलवान लस्सी बनारस की विरासत है। सरकार को जिनको बढ़ाना चाहिए था उसको तोड़ दिया। बीजेपी सरकार बसाने का नहीं उजाड़ने का काम कर रही है जनता इसे प्रदेश से उखाड़ने का काम करेगी। इस दरम्यान काशी प्रान्त अध्यक्ष पवन तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह, पूर्वांचल प्रभारी अनुराग मिश्रा, यूपी मीडिया क्वार्डिनेटर सर्वेश मिश्रा, विनय पटेल, वंशराज दुबे, प्रिंस सोनी, जिलाध्यक्ष रमाशंकर पटेल, अंकित परिहार, देवकांत वर्मा, अनुराग त्रिपाठी, राम रतन विश्वकर्मा, घनश्याम पांडेय, अर्पित गिरी, अतुल तिवारी, विजय सिंह बागी आदि।