मिर्जापुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मिर्जापुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 7 अगस्त 2023

banaaras gharaane kee पांच दिवसीय कजरी कार्यशाला सम्पन्न

रिमझिम पड़ेला फुहार, राधा रानी...गली सून कइला बलमू



Varanasi (dil India live). सावन के पावन अवसर पर बनारस घराने की विदुषी संगीतज्ञ मीना मिश्रा जो ठुमरी सम्राट पंडित महादेव प्रसाद मिश्र की पुत्री है अपने आवास पर उनके द्वारा पांच दिवसीय कजरी कार्यशाला का आयोजन किया गया. डॉ माधुरी नूतन के द्वारा कजरी कार्यशाला का उद्घाटन हुआ और प्रतिदिन भारी संख्या में बच्चों महिलाओं व अन्य कलाकारों ने कजरी का आनंद लिया. सावन के महीने में विशेष रूप से गाये जाने वाली बनारसी कजरी कि प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया. इस मौके पर मीना मिश्रा द्वारा कजरी के विषय में विशेष व्याख्यान दिया गया, जिसमें बनारसी और मिर्जापुरी कजरी के उद्भव व विशेषताओं के विषय में जानकारी दी गई. तबले की थाप हारमोनियम की मधुर संगीत के साथ काशी वासियों ने कजरी, रिमझिम पड़ेला फुहार ,राधा रानी, गली सून कइला बलमू आदि को गाकर सावन ऋतु का आनंद लिया। प्रतिदिन दो से 3 घंटे अभ्यास के उपरांत कार्यशाला का भव्य समापन हुआ. जिसमें काशी के महान तबला वादक गुरु पण्डित पूरण महाराज व पंडित कामेश्वर नाथ मिश्र, डॉ मनोज मिश्र,, पंडित नन्द किशोर मिश्र सहित कई अन्य कलाकार उपस्थित थे। गुरु मीना मिश्रा के द्वारा आयोजित कजरी कार्यशाला को काशी की संस्कृति को संजोने के लिए किया जाने वाला अति सराहनीय प्रयास बताया गया। तबले पर देव नारायण मिश्र व नारायण दीक्षित, हारमोनियम पर हर्षित पाल द्वारा संगत की गई।

कार्यक्रम के समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वैष्णवी अर्णव, सारिका, दीप्ति,  मनसा, अमित, मंजू देवी, अभय, अदिति, प्रेरणा, पूजा, ओम प्रकाश आदि ने, रिमझिम पड़ेला फुहार... एवं सावनवा में ना जयबू ननदी... आदि कजरी गाकर सभी का मन मोह लिया। अंत में मीना मिश्रा ने अपनी कजरी गायन की प्रस्तुति से समापन किया, जिसमे संगत तबला पर पंडित नंदकिशोर मिश्र, एवं हारमोनियम पर पंडित पंकज मिश्र ने किया।

बुधवार, 9 नवंबर 2022

Bhartiya Kisan union के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत जानिए क्या बोले

प्रदेश की योगी सरकार किसान विरोधी : राकेश टिकैत



mirzapur (dil india live/ap tiwari) भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह टिकैत भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव प्रहलाद सिंह के घर पहुंचकर किसानों की हौसला अफजाई किया और कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है।

इससे पहले सोमवार को अदलहाट स्थित इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा खत्म होने के बाद राकेश टिकैत जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी के घर पर रात्रि का प्रवास किए उसके बाद राकेश टिकैत  मंगलवार को सुबह सोनपुर थाना अहरौरा होकर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव प्रह्लाद सिंह के घर पहुंचे वहां पर थोड़ा विश्राम कर परिजनों एवं समर्थकों के साथ मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार किसान विरोधी है राकेश टिकैत ने कहा कि वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित वनस्थली महाविद्यालय के पास लगा गया अवैध टोल प्लाजा 26 नवंबर तक हटा ले नहीं तो भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होगा। जंवादे करके वादों से मुकर जाना है की पुरानी आदत है जहा कभी भी प्रदेश एवं केंद्र की सरकार तानाशाही रवैया अपनाएं भारतीय किसान यूनियन को आंदोलन और  सिर्फ  आन्दोलन  का  ही रास्ता अपनाएगी उन्होंने कहा कि देश में विदेश में अपनी बिपक्ष  ने अपनी भूमिका  खोदी है ।खुद खोजने से भी नही मील रही है  सरकार पूंजीपतियों की गोद में खेल रही है राकेश टिकैत ने कहा कि देश को बिकने नहीं देंगे इसके बाद उनका काफिला चंदौली में प्रस्तावित जनसभा के लिए प्रस्थान कर गया इस दौरान उपस्थित रहने वाले राष्ट्रीय महासचिव राजबीर सिंह यादव प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह प्रदेश सचिव प्रह्लाद सिंह जिला अध्यक्ष जी मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह अन्नदाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह पंकज सिंह महेश सिंह राम सिंह रामजी तिवारी

बुधवार, 21 सितंबर 2022

Mirzapur news: Jansewa Kendra से बरामद हुआ अवैध सिलेंडर





Ap tiwari 

Mirzapur (dil india live)। तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पोर्टल पर अवैध रिफिलिंग किए जाने की शिकायत पर बुधवार को एसडीएम चुनार की टीम ने तहसीलदार चुनार नुपूर सिंह के नेतृत्व में जमालपुर क्षेत्र के मनउर गांव में सड़क किनारे दुकानों पर छापा मारकर बड़ी संख्या में खाली एवं भरा गैस सिलेंडर बरामद किया।

           तहसील टीम के छापेमारी में कुल 43 गैस सिलेंडर, 201 पासबुक, कार में गैस भरने वाला एक यंत्र और गैस सिलेंडर कटिग करने वाली बसुरी बरामद किया। मनउर सड़क पर सागर गैस सर्विस के नाम से और जन सेवा केंद्र चला रहे दीलिप की दुकान से 17 भरा और 10 खाली गैंग्स सिलेंडर बरामद किया गया। बगल में ही मंगरू उर्फ धर्मराज सिंह की दुकान से टीम ने 10 सिलेंडर बरामद किया, जिसमें 4 एचपी 4 इंडेन और 2 कामर्शियल गैस जिसमें 1 एचपी का और 1 इंडेन का बरामद किया। मंगरू उर्फ धर्मराज के बगल में विकास बीज भंडार का वीडियोग्राफी कराकर ताला तुड़वाकर 6 गैस सिलेंडर बरामद किया।

    तहसीलदार चुनार नुपूर सिंह ने बताया कि तहसील दिवस में पड़े प्रार्थना पत्र और आईजीआरएस की शिकायत पर एसडीएम के निर्देश पर छापेमारी कर अवैध रूप से दुकानो में रखे गैस सिलेंडर को बरामद किया गया है। जब्त कागजातों की जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।

   जांच टीम ने सप्लाई इंस्पेक्टर जमालपुर सुनील कुमार, सीखड़ रविंद्र यादव, नारायनपुर काशीनाथ शामिल रहे। इस दौरान थानाध्यक्ष मनोज कुमार और चौकी इंचार्ज शेरवा मानवेंद्र सिंह सुरक्षा व्यवस्था संभालने हुए थे।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...