टीकाकरण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
टीकाकरण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 7 मई 2024

HAJ 2024: कैंप में दी गई आजमीन-ए-हज को मेडिकल, फिटनेस, टीका एवं ट्रेनिंग

पूर्वांचल हज सेवा समिति ने  लगाया दूसरा कैंप, जुटे ज़ायरीन


Varanasi (dil India live)। पूर्वांचल हज सेवा समिती के महासचिव अदनान ख़ान ने बताया कि हज कमेटी आफ इंडिया के सर्कुलर के मुताबिक़ हर आजमीने ए हज को अपना मेडिकल फिटनेस, टीकाकरण और ट्रेनिंग की सर्टिफिकेट जो हज कमेटी आफ इंडिया ने जारी किया है उसको बनवाया जाना है जिसके लिए पूर्वांचल हज सेवा समिति के बैनर तले दूसरा कैंप का संचालन स्वास्थ विभाग के सहयोग से  जनता सेवा अस्पताल रेवड़ी तालाब मदनपुरा में किया गया।

आज इस कैंप मे लगभग 125 हज यात्रियों ने ऑडियो वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से हज की ट्रेनिंग मास्टर हज ट्रेनर अदनान खान ने दिया गया और 42 हज यात्रियों का टीकाकरण कराया गया और सभी हज यात्रियों को मेडिकल किट और पिट्ठू बैग दिया गया|

इस मौके पे यू. पी. हज को ओर्डिनेटर अरमान अहमद, पूर्वांचल हज सेवा समिति के सदर हाजी रईस अहमद, हाजी ज़ुबैर, हाजी अब्दुल् अहद, तारिक़ हसन बब्लू, अहमद अली पप्पू, तलत महमूद, अयाज़, राजू, कमालू, वैस अख्तर, अख्तर हुसैन, पप्पू मेडिकल, इंतियाज़ आदि लोग हज यात्रियों की खिदमत मे लगे रहे।

शुक्रवार, 11 नवंबर 2022

Vaccination:जन्म के 24 घंटे के अंदर बर्थ डोज अवश्य लगवाएं : डॉ निकुंज

नियमित टीकाकरण के लिए दिया प्रशिक्षण

किसी भी उम्र के बच्चे टीकाकरण से छूटने नहीं पाएं

गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए सभी टीके समय से लगवाएं 


Varanasi (dil india live).नियमित टीकाकरण सुदृढ़ीकरण के लिए नगर एवं ब्लॉक के टीकाकरण पर्यवेक्षकों का जनपद स्तरीय अभिमुखीकरण स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में यूनिसेफ और डब्ल्यूएचओ के सहयोग से किया गया। गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी Dr. संदीप चौधरी के निर्देशन में सीएमओ कार्यालय सभागार में आईसीडीएस से मुख्य सेविकाएं, शहरी क्षेत्र से फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक और बेसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्रशिक्षित किया गया।

         इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी Dr. निकुंज कुमार वर्मा ने बताया कि छाया शहरी तथा ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के साथ हर बुधवार और शनिवार को आयोजित होने वाले नियमित टीकाकरण दिवस पर सभी बच्चों और गर्भवती को समय से सभी टीका लग सके, इसके लिए ड्यू लिस्ट तैयार करना, बच्चों और गर्भवती को चिन्हित करना और किसी भी टीका से छूटे हुए लाभार्थियों को चिन्हित करना बेहद जरूरी है। जन्म के बाद 24 घंटे के अंदर शिशु को बर्थ डोज का टीकाकरण शत प्रतिशत होना चाहिए । साथ ही सभी टीकों को समय समय पर लगवाते रहें जिससे बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके। किसी भी उम्र का कोई भी बच्चा किसी भी टीकाकरण से छूटने न पाएं। इस बात का विशेष ध्यान रखना है। 

        वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी Dr. एके पांडे ने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सभी टीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने बताया कि छठवें, दसवें, 14वें, नौ से 12 माह, 16 से 24 माह, 5 से 6 वर्ष, 10 वर्ष और 16 वर्ष पर विभिन्न टीकाकरण को अवश्य लगवाएं। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी हरिवंश यादव व यूनिसेफ के Dr. शाहिद ने समुदाय को मोबिलाइजेशन और कम्युनिकेशन अंतराल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ जयशीलन एवं डॉ सतरूपा ने जमीनी स्तर पर मिलने वाले आउटब्रेक और चुनौतियों के बारें में विस्तार से चर्चा की। साथ ही नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत किये जाने वाले कार्य, रिपोर्टिंग व सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। 

          इस मौके पर डॉ सुनील गुप्ता, डॉ यतीश भुवन पाठक, यूनिसेफ के क्षेत्रीय समन्वयक प्रदीप विश्वकर्मा, बीएमसी तबरेज अंसारी, अभिषेक उपाध्याय सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

शुक्रवार, 15 जुलाई 2022

COVID-19: 18 प्लस के युवाओं का शुरू हुआ वैक्सीनेशन

बूस्टर डोज वैक्सीनेशन अब लग रहा निःशुल्क


Himanshu Rai

Ghazipur (dil india live). कोविड-19 टीकाकरण जो स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आमजन को निशुल्क किया जा रहा है। कुछ समय पहले की बात करें तो  निजी अस्पतालों के माध्यम से प्रति टीकाकरण ₹375 का शुल्क लिया जा रहा था। लेकिन आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 18 प्लस के युवाओं का शुक्रवार 15 जुलाई से 30 सितंबर तक जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क टीकाकरण शुरू किया गया। जिस के क्रम में जनपद में 502 लोगों का टीकाकरण किया गया।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के क्रम में आज जनपद के 16 ब्लॉक में 18 प्लस के युवाओं के लिए टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया। बूस्टर डोज के लिए लोगों की भीड़ कम दिखी। लेकिन आने वाले समय में लोगों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है । विभाग के द्वारा और जिला प्रशासन के द्वारा कोविड-19 के बूस्टर डोज 18 प्लस के युवाओं को लगाया जाना है। इसके लिए जागरूक किया जा रहा है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि उनके ब्लॉक में ट्रामा सेंटर के अलावा पांच अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर भी कोविड-19 टीकाकरण 18 प्लस के लोगों का किया गया। जिसका उद्घाटन भाजपा के नेता सतीश चंद्र राय और तेज बहादुर के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि  टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक कराने वाले लोगों के लिए प्राथमिकता पर टीकाकरण किया गया। वहीं पूर्व में टीकाकरण कराये लोग जिनका 6 माह पूर्ण हो चुका था। उन्हें फोन कर आमंत्रित किया गया और कुल 66 लोगों का टीकाकरण हुआ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर पर कोविड-19 टीकाकरण का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय के द्वारा किया गया । इस दौरान उन्होंने स्वयं  अपना बूस्टर डोज का वैक्सीनेशन भी कराया। बीपीएम बबीता सिंह ने बताया कि उनके स्वास्थ्य केंद्र पर कुल 52 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें से बहुत सारे लोगों को फोन कर बताया गया था।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर पर डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ विनय कुमार के द्वारा कोविड-19 टीकाकरण का शुभारंभ किया गया। कुल 45 लोगों का टीकाकरण किया गया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली पर डॉ एसके सरोज ने टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया । कुल 65 लोगों का टीकाकरण कराया गया। इस दौरान मनिहारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बूस्टर डोज का लाभ 55 लोगों ने उठाया। बीपीएम धीरज विश्वकर्मा ने बताया कि बूस्टर डोज के लिए 1 दिन पूर्व से ही सेकंड डोज का 6 माह पूर्ण कर चुके लोगों को लगातार फोन किया गया। फिर भी संख्या कम रही लेकिन आने वाले समय में लोगों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहमदाबाद पर बीपीएम संजीव कुमार,एएनएम प्रीति, सुधीर, यासमीन, धर्मेंद्र, पंकज मौजूद रहे। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार, बीसीपीएम सुनील कुमार, आशुतोष कुमार, अभिषेक कुमार ,आनंद कुमार, शैलजा राय, शैलेश राय व अन्य लोग मौजूद रहे।

सोमवार, 6 जून 2022

Covid-19:अभियान चलाकर 24 जून तक छूटे लोगों को लगेगी दूसरी डोज़

हर घर दस्तक 2.0 अभियान में फिर तेजी की कवायद 

घर-घर दस्तक देकर खोजे जाएंगे कोविड की दूसरी डोज़ से छूटे व बचे हुये लाभार्थी

स्वास्थ्य विभाग ने की अपील - दूसरी डोज़ नहीं लगी है तो जल्द लगवा लें

घर के नजदीक टीकाकरण केंद्र व स्वास्थ्य केंद्र पर लगवा सकते हैं टीका


Varanasi (dil India live). जनपद में सोमवार से कोविड टीके की दूसरी डोज से छूटे हुए लोगों का शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण किए जाने को लेकर ‘हर घर दस्तक 2.0’ अभियान शुरू हो गया है। यह अभियान 24 जून तक चलेगा । इसको लेकर सोमवार को एनआईसी में हुई राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में निर्देशित किया गया कि जनपद में जिन लाभार्थियों ने दूसरी डोज़ का टीका नहीं लगवाया है, उन्हें घर-घर खोजकर चिन्हित कर शत-प्रतिशत दूसरी डोज़ का टीका लगाया जाए।

शासन से प्राप्त निर्देशानुसार मंडलीय अपर निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ शशिकांत उपाध्याय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि दूसरी डोज़ का टीकाकरण शत-प्रतिशत करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाए। प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित कर स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा उस लक्ष्य को प्रतिदिन के अनुसार अपडेशन का कार्य पूरा किया जाए। शाम को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी समस्त टीम के साथ मॉनिटरिंग भी करें।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) व एसीएमओ डॉ वीएस राय ने बताया कि अभियान के लिए दूसरी डोज के कम कवरेज वाले लक्षित भौगौलिक क्षेत्र के अनुसार कार्ययोजना बनाई गई है। नियमित टीकाकरण के दिन बुधवार और शनिवार को नियमित टीकाकरण वाले गांवों में नियमित टीकाकरण के साथ ही कोविड टीकाकरण भी किया जायेगा। दूसरी डोज के कम कवरेज वाले गांवों में घर के नजदीक कोविड वैक्सीनेशन सेंटर (सीवीसी) स्थापित कर दूसरी डोज के शेष पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा। द्वितीय डोज के बचे हुये लाभार्थियों की सूची कोविन पोर्टल पर उपलब्ध है। इसके आधार पर आशा एवं अन्य फ्रंटलाइन वर्कर लाभार्थियों के घर-घर दस्तक देकर मोबलाइज करेंगी।

स्कूल खुलने पर लगेंगे कैंप

उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डॉ सुरेश सिंह एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (टीकाकरण) डॉ एके पांडे ने बताया कि वैक्सीनेशन टीम जरूरत पड़ने पर कार्यदिवस सुबह नौ से शाम चार बजे के पहले या बाद में भी टीकाकरण करेगी, घर के नजदीक वैक्सीनेशन सेंटर आदि व्यवस्थाओं की योजना बनाकर छूटे एवं बचे हुये लाभार्थियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण करेगी। डॉ एके पांडे ने बताया कि गर्मी की छुट्टी के बाद 20 जून से सभी स्कूल खुल रहे हैं। उस समय वैक्सीनेशन टीम स्कूलों में कैम्प लगाकर शेष छूटे हुए 12 से 14 वर्ष तथा 15 से 17 वर्ष आयुवर्ग के किशोर-किशोरियों का कोविड टीकाकरण कराएगी। कॉल सेंटर के जरिये लक्षित लाभार्थियों को फोन कर कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जायेगा। उनके टीकाकरण की स्थिति के संबंध में सूचना इकट्ठा की जायेगी। जिन लाभार्थियों का टीकाकरण हो चुका है लेकिन कोविन पोर्टल पर नहीं चढ़ा है, उसका सत्यापन कराते हुए डीआईओ पोर्टल पर चढ़वाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग ने की अपील

 अभियान के संबंध में स्थानीय प्लेटफार्मों, स्कूलों के वाट्सएप ग्रुप, स्थानीय शासन, जनप्रतिनिधि, मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कराया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग ने जनपदवासियों से अपील की है कि जिनको कोविड से बचाव की दूसरी डोज नहीं लगी है, वह जल्द से जल्द नजदीकी टीकाकरण केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अवश्य लगवा लें।

Varanasi में कोविड टीकाकरण की स्थिति

कुल डोज़ – 63,84,943

पहली डोज़ – 34,73,241 (102.6%)

दूसरी डोज़ – 28,25,407 (83.5%)

12 से 15 वर्ष के बच्चों में पहली डोज़ 1,28,944 (82.8%) एवं दूसरी डोज़ 47,902 (30.8%) लग चुकी हैं।

15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों में पहली डोज़ 2,34,242 (90.8%) तथा दूसरी डोज़ 1,76,444 (68.4%) लग चुकी है।

18 से 45 वर्ष आयुवर्ग में 20,94,121 (104.2%) लोगों को पहली डोज तथा 16,87,994 (84%) लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है।

45 से 60 वर्ष की आयुवर्ग में 6,09,615 (104.5%) लोगों को पहली डोज तथा 5,34,793 (91.7%) लोगों को दूसरी डोज का टीका लग चुका है।

60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में 3,30,135 (87.3%) लोगों को पहली डोज, 3,01,474 (79.8%) लोगों को दूसरी डोज तथा 34,605 (9.2%) लोगों को एहतियाती डोज लग चुकी है।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...