Varanasi Nadesar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Varanasi Nadesar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 16 अगस्त 2025

Kidzee Varanasi Nadesar में शान से लहराया तिरंगा, गूंजा राष्ट्रगान

सेंटर इंचार्ज रीतिका सरीन ने जश्ने आजादी पर डाली रौशनी 

स्टूडेंट्स ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से मोहा मन


Varanasi (dil India live). Kidzee School Varanasi Nadesar में स्वतंत्रता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस दौरान स्कूल की सेंटर इंचार्ज श्रीमती रीतिका सरीन ने झंडारोहण किया। झंडा फहराने के साथ ही स्कूल के स्टूडेंट्स ने जहां राष्ट्रगान प्रस्तुत किया तो वहीं सेंटर इंचार्ज श्रीमती रीतिका सरीन ने जश्ने आजादी पर संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत कर स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन किया। आयोजन के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व देश भक्ति पर आधारित गीत पेश कर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन में शान से लहरा रहे तिरंगे झंडे को बच्चों ने सलामी देकर अमर शहीदों को याद किया। स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल की सभी टीचर्स, स्टाफ आदि ने न सिर्फ आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बल्कि स्कूल को तिरंगे झंडे व खूबसूरत होडिंग व बोर्ड आदि से खूबसूरती से सजाया गया था। इस दौरान बच्चों ने खूब मस्ती की और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों की खास प्रस्तुति कथक नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। ऐसे ही नन्हें मुन्ने बच्चों के नृत्य और गायन भी खूब पसंद किया गया।