#मिस्टर#पूर्वाचल#विशेष सिंह# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#मिस्टर#पूर्वाचल#विशेष सिंह# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 8 मार्च 2021

विशेष सिंह को मिस्टर पूर्वांचल, अक्षित बने मिस्टर मसलमैन

विजेता को सीधे मिस्टर इंडिया में प्रवेश


वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)।। मिस्टर पूर्वांचल के प्रतिष्ठापरक खिताब के लिए पूर्वांचल भर के बॉडी बिल्डरों ने दमखम दिखाया। पूर्वांचल बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित मिस्टर पूर्वांचल का आयोज चौकाघाट स्थित स्वयंवर लॉन में हुआ। मिस्टर पूर्वांचल का खिताब कानपुर के विशेष सिंह यादव को मिला। मिस्टर मसलमैन वाराणसी के अक्षित चौधरी बने।उन्हें खिताब के साथ दस हज़ार नकद, सर्टिफिकेट के साथ साथ पंजाब के लुधियाना में होने वाले मिस्टर इंडिया के लिए सीधा प्रवेश मिला।

विभिन्न भारवर्ग में 0-50 में चंदौली के अर्पित यादव प्रथम स्थान, जौनपुर के अतुल चौधरी एवं तृतीय स्थान पर वाराणसी के शमशेर अली रहे। 50-55 भारवर्ग में वाराणसी के विकास यादव प्रथम, पंकज सिंह दूसरे एवं राजकुमार पटेल रहे। 55-60 किलोग्राम में जौनपुर के कृष्णा मौर्य प्रथम वाराणसी के शेरा द्वितीय एवं लखनऊ के अमर तीसरे स्थान पर रहे। 60-65 भारवर्ग में वाराणसी के प्रतीक शुक्ला प्रथम, तारिक द्वितीय एवं जौनपुर के सौरव सिंह तृतीय रहे। फिटनेस फिजिक में आशुतोष यादव प्रथम, तारिक द्वितीय एवं अविनाश प्रताप सिंह तृतीय रहे। प्रतियोगिता में दिव्यांग बॉडी बिल्डरों को भी प्रतिभाग किया जिसमें लखनऊ के सुजीत कुमार को सम्मानित किया गया। 

विजेताओं को पूर्व विधायक अजय राय ने ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, नकद राशि, मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। संचालन अहमद फैसल महतो ने किया। स्वागत मिलन राय एवं मोहम्मद सगीर ने किया। निर्णायक मंडल में फसरूद्दीन खान, अवधेश यादव, फिरदौसी शामिल रहे। सहयोग में अर्पित यादव, रियासुद्दीन, मयंक आदि रहे।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...