#सहायक पुलिसआयुक्त#नागरिक समाज#मिला# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#सहायक पुलिसआयुक्त#नागरिक समाज#मिला# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 16 मई 2021

फर्जी मुकदमें वापस हो व सभासद सहित दोषियों पर कार्यवाही हो

नागरिक समाज बोला भोजूबीर के मामूली झगड़े को कम्युनल कलर देने की हुई कोशिश

-सहायक पुलिस आयुक्त से मिला नागरिक समाज

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)  ईद की शाम भोजूबीर के तकिया मोहल्ले में हुई मामूली झगड़े को स्थानीय सभासद द्वारा लोकल पुलिस से मिलकर कम्युनल बनाने, निर्दोषों के ऊपर फर्जी मुकदमे व गिरफ्तारी करने का आरोप नागरिक समाज ने लगाया है। 

आज नागरिक समाज का प्रतिनिधि दल सहायक अपर आयुक्त, वरुणा जोन से मिला और शिकायत दर्ज करते हुए मांग की कि जिस तरह से लोकल पुलिस फोर्स के साथ लगातार मोहल्ले में दबिश दे रही, दरवाजा तोड़कर घरों में घुसकर महिलाओं के साथ बदतमीजी कर रही है ये शर्मनाक है और बनारस के गंगा-जमुनी तहजीब पर हमला है। इस पर तत्काल रोक लगाई जाए, और मामले में एकपक्षीय कार्यवाही करने की जगह पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, निर्दोषो के ऊपर से फर्जी मुकदमे वापस लिए जाए तथा सभासद सहित उसके साथियों और लोकल पुलिस के ऊपर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का मुकदमा दर्ज कर , सख्त कार्यवाही की जाए। नागरिक समाज ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस द्वारा निर्दोषों को प्रताड़ित करना बंद नही किया गया, दोषियो के ऊपर कार्यवाही नही की गई तो नागरिक समाज को सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।




प्रतिनिधि दल में मुख्य रूप से मनीष शर्मा, सागर गुप्ता, जुबैर खान, अर्शलान अली, करीम रंगरेज, मेहंदी हसन, राजू भाई हिना, शिफा, मेराज लोग शामिल थे।।

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी

Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...