मंगलवार, 17 जून 2025

Bihar Ki Car ने UP के Varanasi main मचाया उत्पात

छित्तनपुरा में बेकाबू कार से तीन घायल, शराबी चालक  को जनता ने किया पुलिस के हवाले

जनता के पथराव से कार क्षतिग्रस्त

Wasim Hashmi 

Varanasi (dil India live)। आदमपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य पीलीकोठी छित्तनपुरा मोहल्ले में मंगलवार को एक कार ने अपनी लापरवाह ड्राइविंग से लोगों को खासा परेशान कर दिया वो तो गनीमत था की केवल तीन लोग ही घायल हुए कुछ को हल्की चोटें आई वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।


दरअसल बिहार के सासाराम के एक नशे में धुत कार व्यक्ति ने सड़क पर उत्पाती कार चलाया। इस दौरान बुजुर्ग एकलाख अहमद, बबली विश्वकर्मा, स्वाति जायसवाल घायल हो गए जो मंडलीय अस्पताल में है। कार चालक सासाराम बिहार निवासी अविनाश सिंह (45 वर्ष) पुलिस हिरासत में है। घायलों का इलाज कराया गया। जबकि कई अन्य लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं। दुर्घटना के बाद लोगों ने चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान बौखलाये लोगों ने पथराव कर कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। 


लोगों ने बताया कि जहां कार चालक ने पहले एक साइकिल सवार को धक्का मारा और मौके से भागने की कोशिश में हनुमान फाटक की ओर मुड़ गया। इस दौरान तेज रफ्तार में चल रही बेकाबू कार ने तकरीबन दो दर्जन लोगों को टक्कर मार दी और रास्ते में खड़ी कई बाइकों को भी नुकसान पहुंचाया। कार पठानी टोला चौराहे के पास पहुंची थी कि तब एक अपाचे मोटरसाइकिल कार के इंजन के नीचे फंस गई। इस मौके पर लोगों का कहना था कि बड़ा हादसा होते होते बचा गया।

कोई टिप्पणी नहीं: