संघर्ष लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
संघर्ष लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 17 अक्टूबर 2022

Kisaan union करेगा किसानों के सम्मान के लिए संघर्ष






Chandoli (dil india live). किसान न्याय मोर्चा, किसान यूनियन और विभिन्न किसान संगठनों की महापंचायत ग्रामसभा फेसुड़ाक के कम्पोजिट विद्यालय में हुई। पंचायत में फैसला लिया गया कि किसानों के सम्मान के लिए संघर्ष किया जाएगा। इस अवसर पर किसान मोर्चा के प्रदेश संयोजक महेंद्र प्रसाद एडवोकेट ने कहा कि कोई भी ऐसा कानून नहीं है जिसके तहत किसानों की जमीन को हड़पी जा सके। उन्होंने कहा कि किसानों की लड़ाई लंबी चलेगी इसलिए सबको कमर कसकर तैयार रहना होगा, तभी शासन, प्रशासन पर दबाव बनाया जा सकता है। इस अवसर पर विधायक प्रभु नारायण यादव ने कहा कि हम और हमारी पार्टी किसानों के आंदोलन के साथ हैं और जो भी निर्णय आप लोग करेंगे हम सदैव खड़े रहेंगे।

इस अवसर पर इंद्रजीत  शर्मा ने कहा कि जब तक किसान आपसी भाईचारा बनाकर लंबी लड़ाई नहीं लड़ेंगे तब तक किसान का हित नहीं होगा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष शमीम मिल्की ने कहा कि किसानों ने दिल्ली में आंदोलन कर सरकार को किसान बिल वापस लेने के लिए बाध्य कर दिया था। उसी तर्ज पर हमें भी लड़ाई लड़ना होगा। इस अवसर पर संतोष यादव, रजनीकांत पांडे, रामानंद यादव, किस्मत यादव, सुशील यादव ,राम अवतार यादव, भोजू राम ,पारसनाथ तिवारी सहित अनेक किसान नेता मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता अशोक सिंह एवं संचालन राजबहादुर सिंह ने किया। सभा के अंत में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को 2 मिनट मौन रहकर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...