हत्या लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हत्या लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 20 नवंबर 2021

युवक ने विवाहिता को गोली मारकर की आत्महत्या

मऊ, 20 नवम्बर(dil india live)।  मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने गांव की एक विवाहित युवती को घर के बाहर बुलाने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद युवक ने खुद को भी गोली मारकर जान दे दी। युवती की छह माह पहले ही शादी हुई थी।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि देवसीपुर गांव निवासी सुधाकर (26) शुक्रवार रात गांव के बाहर सीवान में घूरा के घर के पास गया। कुछ देर बाद सुधाकर तथा घूरा की विवाहित पुत्री वंदना (24) का शव पड़ा मिला। सूचना पर सीओ राजकुमार तथा एसओ शैलेष सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाया।

पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के अनुसार वंदना की मां तारा देवी ने अपने बयान में बताया कि सुधाकर ने पहले उनकी बेटी की गोली मार दी। जब उसकी मौत हो गई, तो खुद को भी गोली मार ली। बताया कि वंदना किसी कार्य से घर के बाहर निकली थी, इसी दौरान यह घटना हुई। एसपी ने बताया कि घटना की वजह का पता नहीं चल सका है। इसकी जांच की जा रही है।

Janta Dal United में भूकंप

बिहार में चुनाव से पहले आधा दर्जन ने जदयू से तोड़ा रिश्ता जदयू की धर्मनिरपेक्ष छवि पर खड़ा हुआ सवाल  Patna (dil India live). वक्फ संशोधन विध...