बड़ा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बड़ा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 11 मार्च 2023

Lucknow में जुटेंगे देश भर के shiya Muslim

बनारस से कल रवाना होंगे सैकड़ों शिया
Varanasi (dil india live). 12 मार्च को प्रमुख शिक्षा धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद नक़वी की क़यादत में अज़ीमुशान इज्तेमा बड़े इमामबाड़ा, लखनऊ में मुनाअक़्क़ीद होने जा रहा है जिसमें पूरे हिन्दुस्तान से शिया Muslim पहुंच रहे हैं। वाराणसी से सैय्यद एजाज़ हुसैन गुड्डू बाक़री के साथ शहर बनारस से काफ़ी तादाद में मोमिनीन इस जलसे को कामयाब बनाने के लिए रविवार को सुबह रवाना होंगे। एजाज़ हुसैन गुड्डू ने बताया की ये जलसा शिया समाज के लोगों के हक़ की आवाज़ के लिए है। शिया समाज के सबसे बड़े आलिमे दिन मौलाना कल्बे जव्वाद साहब इसकी सदारत करेंगे। हमेशा की तरह मौलाना साहब इस बार भी क़ौम की आवाज़ बनेंगे और क़ौम के लोगों का हक़ दिलाने का काम करेंगे। इस कार्यकम की पूरी जिम्मेदारी शिया वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष अली ज़ैदी, शामिल शम्सी, मिसम रिज़वी, अमील शम्सी, हुसैनी टाइगर व दीगर ज़िम्मेदाराना तमाम मोमिनिन से शिरक़त की गुज़ारिश किया है।

रविवार, 4 सितंबर 2022

nps india का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा: सत्येंद्र राय

अटेवा चिरईगांव ब्लॉक की अध्यक्ष बनी सारिका दूबे


Varanasi (dil india live). एनपीएस और निजीकरण शिक्षक कर्मचारियों के लिए एक अभिशाप है आज अटेवा पुरानी पेंशन का पर्याय बन चुका है जिसका नतीजा है कि राजस्थान छत्तीसगढ़ और झारखंड जैसे राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है जब तक पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती और निजीकरण समाप्त नहीं होजाती,तब तक अटेवा का संघर्ष जारी रहेगा उक्त बातें अटेवा पेंशन बचाओ मंच की ओर से बृहस्पतिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र चिरईगांव के प्रांगण में आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम में अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने कही।

अटेवा महिला मोर्चा की प्रदेश संयोजक रंजना सिंह ने कहा कि एनपीएस और निजी करण डूबता हुआ जहाज है संगठन को मजबूत करने के लिए अपना तन मन धन से सहयग करते रहेंगे,जिला सहसंयोजक प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि एनपीएस और निजीकरण के खिलाफ बंधु जी के साथ इस लड़ाई को विजय होने तक लड़ा जाएगा।

इस अवसर पर श्रीमती सारिका दुबे को चिरईगांव ब्लाक की संयोजक/अध्यक्ष नियुक्त किया गया, मैजूद सभी लोगों ने नव नियुक्त महिला अध्यक्ष को मुबारकबाद और बधाई दी,लोगों ने खुशी खुशी अटेवा की सदस्यता ग्रहण की।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक चंद्र प्रकाश गुप्त ने एवं संचालन सह संयोजक प्रमोद कुमार पटेल ने किया।

        इस अवसर पर ज़िला महामंत्री बी एन यादव, ज़िला सह संयोजक डॉक्टर एहतेशामुल हक,जिला संगठन मंत्री अजय कुमार यादव, ब्लॉक मंत्री संदीप यादव, ज़िला कोषाध्यक्ष गुलाब चंद्र कुशवाहा, कमलेश कुमार, महिला विंग की अध्यक्ष सारिका दूबे, सादिया तबस्सुम, शबीना परवीन के साथ ही सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया।